Agnipath Pravesh Yojana in Hindi 2023 | New High income opportunity Agnipath Recruitment Scheme

Agnipath Recruitment Scheme, अग्निपथ प्रवेश योजना, Agnipath Pravesh Yojana, Agnipath recruitment scheme age limit, Agnipath प्रवेश प्रक्रिया, Agneepath bharti pravesh Yojana, Agniveer kya hai

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना में युवाओं को जोड़ने के लिए बहुत ही बेहतरीन योजना निकाली है। जिसका नाम है Agnipath Pravesh Yojana(Agnipath Recruitment Scheme). यह योजना भारत सरकार द्वारा अभी-अभी लांच हुई है।

Agnipath Pravesh Yojana के अंतर्गत भारत के युवाओं को भारतीय सेना में अपनी सेवा देने का मौका मिल पाएगा। इतना ही नहीं भारतीय सेना में सेवा देने के बाद वह कोई भी प्राइवेट सेक्टर की जॉब आसानी से पा सकता है। इस लेख Agnipath Pravesh Yojana (Agnipath Recruitment Scheme) में Agneepath Yojana के अंतर्गत Age Limit क्या होनी चाहिए, Agneepath Yojana की प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी, इस में Salary कितनी होगी इन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। तो आपसे नम्र निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Agnipath Pravesh Yojana
Agnipath Recruitment Scheme

Agnipath Pravesh Yojana 2023

योजना किसने शुरू कीभारत सरकार
कब शुरू हुईं2022
लाभार्थीभारत के युवाओं
Service Sectorindian Army, indian Air Force, indian Nevi
Official Websiteजल्द ही लॉन्च होगी
Important Points of Agnipath Pravesh Yojana

अग्निपथ प्रवेश योजना क्या है | What is Agnipath Pravesh Yojana

Agnipath Pravesh Yojana अभी-अभी भारत सरकार ने 2022 में लांच की है। इस योजना के अंतर्गत भारत के युवाओं को जो भी इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देना चाहते हैं। उसके लिए प्रवेश प्रक्रिया सरल हो इसीलिए यह योजना चालू की गई है। भारत सरकार के मुताबिक कोविड-19 के चलते हुए भारतीय सेना में लगभग 2.40 लाख जितनी Vacancy हुई है। इसीलिए भारत सरकार ने इस वैकेंसी को पूरा करने के लिए यह योजना चालू की है। भारत सरकार के मुताबिक युवाओं को 4 साल तक ही इंडियन आर्मी में सेवा देनी होगी।

अग्निपथ प्रवेश योजना का उद्देश्य | Purpose

इस योजना का उद्देश्य भारत के सभी युवाओं को इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने का मौका मिले यही भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है। और वैसे भी सूत्रों के अनुसार इंडियन आर्मी में कई सारी वैकेंसी हो गई है। तो फिर इस योजना के अंतर्गत वैकेंसी भी पूरी हो जाएगी और युवाओं को सेवा देने का मौका भी मिल जाएगा। हम सबको मालूम है कि हर साल कई सारे युवा जो इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं, लेकिन क्वालीफाई ना होने के कारण वह इंडियन आर्मी जॉइन नहीं कर सकते हैं। वह युवाओं के लिए Agnipath Bharti Pravesh Yojana एक गोल्डन चांस है।

अग्निपथ प्रवेश योजना के फायदे | Benefits of Agnipath Pravesh Yojana

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार को और भारत के युवाओं को दोनों को फायदा मिलेगा। जिसकी सूचि नीचे दी गई है।

भारत सरकार के फायदे | Benefits of Agnipath Pravesh Yojana for Central Government

  • भारत सरकार को वैकेंसी पूरी करने में मदद मिलेगी।
  • भारत सरकार इंडियन मिलिट्री फोर्स में युवाओं को भर्ती कर के इंडियन मिलिट्री फोर्स को मजबूत बना पाएगी।
  • आने वाले दिनों में इंडियन मिलिट्री फोर्स में वैकेंसी ना रहे इसके लिए यह अग्निपथ प्रवेश योजना फायदे में रहेगी।
  • आर्मी की सरेराश आयु 4 से 5 साल तक कम होने मे मदद मिलेगी।

युवाओं के फायदे | Benefits of Agnipath Pravesh Yojana for Youth

  • जो भी भारत के युवा कुछ पर्सनल प्रॉब्लम के कारण क्वालीफाई नहीं हो सकते हैं। वह युवा इस योजना के अंतर्गत इंडियन आर्मी में भर्ती हो पाएंगे।
  • युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए ही अपनी सेवा इंडियन आर्मी में देनी होगी।
  • जो भी पहले से इंडियन आर्मी में सैनिक है उसके जितना ही नए भर्ती हुए युवाओं को सैलरी मिलेगी।
  • 4 साल इंडियन आर्मी में सेवा देने के बाद युवा कोई भी प्राइवेट सेक्टर की जोब आसानी से पा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को भी भारतीय सेना मे जुडने का मौका मिलेगा।
  • Agniveer को नयी टेक्नॉलजी की तालिम दी जाएगी।

Agniveer kya hai

जो भी युवा Agnipath bharti yojana से इंडियन फोर्स को जॉइन करेंगे उसे Agniveer बोले जायेंगे।

Agnipath Bharti Pravesh Yojana कब शुरू होगी

सूत्रों के अनुसार अभी इस योजना की कोइ फाइनल डेट नहीं आयी है। लेकिन यह योजना जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी। जब भी इस योजना के Online Form/Offline Form शुरू होंगे तब हम उसी समय आपको अपडेट देंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इस लेख से जुड़े रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले 90 दिनों मे भर्ती प्रक्रिया शुरू होंगी। माना जा रहा है की इस योजना की पहली बेंच जुलाई 2023 मे पूर्ण होगी।

Agnipath Pravesh Yojana Age Limit

इस योजना की Age Limit 4 साल की है। यानी कि जो भी युवा इस योजना के अंतर्गत भर्ती होंगे उसे 4 साल तक अपनी सेवा इंडियन आर्मी में देनी होगी। इस 4 साल के अंतर्गत जो भी युवा इंडियन आर्मी के अनुसार अच्छी सेवा देंगे उसे आगे भी इंडियन आर्मी में रहने का ऑफर दिया जाएगा। और जो भी युवा का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा उसे बर्खास्त किया जाएगा। उस युवाओं को 4 साल के बाद कोई भी प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए सबसे पहले प्रायोरिटी दी जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक 18 से लेकर 21 वर्ष के युवाओ को इस योजना मे प्रवेश मिलेगा। हालाकी अभी अभी केंद्र सरकार ने पहले साल के लिए यह लिमिट बढ़ाकर 23 साल कर दी है।

Agnipath Bharti Yojana Salary | सैलरी कितनी मिलेगी

इस योजना के अंतर्गत सैलरी हर साल बढ़ती जायेगी। जिसकी विगत नीचे दी गई है।

साल सैलरी/मास डिडक्शन राशि/मास टोटल राशि/मास
पहला 30,000 9000 21,000
दूसरा 33,000 9900 23,100
तीसरा 36,000 10,950 25,050
चौथा 40,000 12,000 28,000
Salary in Agnipath bharti Yojana

खास नोंध: हर महीने जो भी डिडक्शन राशि आपकी सैलरी मे से काटी जाएगी। 4 साल के उन सभी पैसों को जोड़कर जो भी रकम मिलेगी उतनी ही रकम सरकार जोड़ेगी। यह सभी रकम ब्याज के साथ 4 साल के बाद आपने बैंक खाते मे जमा कर दी जायेगी। और खुशी की बात यह है की यह रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होंगी।

Should There Entrance Test to join Agnipath Pravesh Yojana

जी नहीं। जो भी युवा इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए इच्छुक है। वह सभी युवा इस योजना के अंतर्गत भर्ती हो सकते है।

Should There Pension System in Agnipath Pravesh Yojana

जी नहीं। जो भी युवा इस योजना के अंतर्गत इंडियन आर्मी में भर्ती हुए हैं उसके लिए पेंशन सिस्टम लागू नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबरN/A
होम पेजयहां क्लीक करें

अगर आप ऐसे ही अन्य योजनाओ के बारे मे गहराई से जानना चाहते है तो यहा पर क्लिक करें।

ओर भी पढ़े:

FAQs

Que: Agneepath Yojana के लिए entrance exam होंगी?

Ans: जी नहीं।

Que: Agnipath Pravesh Yojana कब शुरू होगी?

Ans: बहुत जल्द ही। सूत्रों के अनुसार अभी कोई फिक्स डेट लॉन्च नहीं हुई है।

Que: कया सभी भारतीय युवा जो एलिजिबल है वह भर्ती हो सकते है?

Ans: जी हां।

Que: अग्निपथ प्रवेश योजना में कितने साल इंडियन आर्मी में भर्ती कराया जायेगा?

Ans: 4 साल

Que: Agneepath bharti Yojana मे महिलाओ को भर्ती मिलेगी?

Ans: हा बिल्कुल

Leave a Comment

Join Whatsapp Group