[Free] छत्तीसगढ़ भू नक्शा 2023 | Bhu Naksha Chhattisgarh

( Bhu Naksha Chhattisgarh 2023 online | भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलरामपुर | खसरा नक्शा छत्तीसगढ़ | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ आनलाइन चेक करें | भू नक्शा छत्तीसगढ़ सरगुजा Online Check )

दोस्तों कई बार हमें हमारी ही जमीन की पूरी जानकारी ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर हमारे साथ कोई धोखा करके चले जाता है। अब तक राज्य में भूमि, खेत या प्लॉट का नक्शा देखने के लिए हमें सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था। किन्तु अब राज्य सरकार ने भूमि मालिकों के लिए आनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए आप अपनी भूमि, खेत या फिर प्लॉट का नक्शा ऑनलाइन देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं। Chhattisgarh Bhu Naksha देखने और डाउनलोड करने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलरामपुर | CG bhu naksha

आज KhetiNiDuniya के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा के बारे में सारी जानकारी से अवगत हो पाएंगे। जैसे कि आप भूमि या प्लॉट का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड कैसे करें? इस ऑनलाइन प्रक्रिया को कोई भी आसानी से समझ सकें इस प्रकार इस लेख में आसान भाषा में आपको समझाया जाएगा। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा भुइया देखने के लिए छत्तीसगढ़ भु नक्शा पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल के जरिए राज्य का कोई भी भूमि मालिक अपने घर बैठ कर ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने प्लॉट नंबर दर्ज करके अपना प्लॉट का नक्शा देख सकता है साथ ही डाउनलोड भी कर सकता है। इतना ही नहीं बल्कि कोई भी किसान अपना खसरा नंबर दर्ज करके अपनी भूमि का नक्शा भी डाउनलोड कर सकेगा। छत्तीसगढ़ भुइया नक्शा पोर्टल पर राज्य के सभी जिले, तहसील और गांव के भू नक्शे उपलब्ध है।

CG Bhu Naksha के कारण राज्य में भूमि मालिकों के साथ होते फ्रॉड कम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल के कारण राज्य के नागरिकों का समय एवं पैसों की भी बचत हो रही है। क्योंकि पहले नागरिकों को अपना भू नक्शा की नकल लेने के लिए सरकारी कार्यालयों पर धक्के खाने पड़ते थे जो अब घर बैठकर कोई भी भूमि मालिक अपने भूमि का भू नक्शा Bhunaksha.cg.nic.in पर जाकर देख सकता है।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ – Important Points

🟠 लेख का नाम🟢 Bhu Naksha Chhattisgarh
🟠 विभाग🟢 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
🟠 हेतु🟢 राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि का नक्शा देखने और डाउन करने की सुविधा प्रदान करना
🟠 सुविधा का माध्यम🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://bhunaksha.cg.nic.in/#
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

नागरिकों को निशुल्क भू नक्शा डाउनलोड की सुविधा दी जाएगी

जी हां दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी भूमि मालिक ऑनलाइन पोर्टल (CG Bhu Naksha Portal Chhattisgarh) के जरिए अपना प्लॉट नंबर या फिर खसरा नंबर दर्ज करके अपनी पूरी भूमि का भू नक्शा देख एवं डाउनलोड कर सकता है। अपना भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं भरनी पड़ेगी। यह सुविधा राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार सूची

राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के कई जिलों को ऑनलाइन भू नक्शा पोर्टल पर शामिल किया है। जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है।

  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बस्तर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बिलासपुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बेमेतरा
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलोदा बाज़ार
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बीजापुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ बालोद
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ धमतरी
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ दुर्ग
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ गरियाबंद
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ जशपुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ कोरबा
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ कबीरधाम
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ कोंडागांव
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ कोरिया
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ मुंगेली
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ महासमुंद
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ नारायणपुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ राजनांदगांव
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ रायगढ़
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ रायपुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ सरगुजा
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ सूरजपुर
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ सुकमा

👉 यह भी पढ़ें:- महात्मा गांधी रुरल इन्डस्ट्रीअल पार्क योजना (RIPA)

Chhattisgarh Bhu Naksha के लाभ एवं विशेषताएं

  • CG Bhu Naksha देखने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से होने के कारण प्रदेश के लोग कहीं पर भी अपने प्लॉट या भूमि का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और भी कर सकते हैं।
  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल के कारण राज्य के लोगों का समय, एनर्जी एवं पैसों की बचत हो रही है।
  • उपर बताए गए जिले के लोगो को अपने खेत या प्लॉट का नक्शा करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क (FREE) देने की जरूरत नहीं होगी।
  • प्रदेश के लोगों को छत्तीसगढ़ भुइया ऑनलाइन भू नक्शा सुविधा होने के कारण लोगों को सरकारी जिला कार्यालय या फिर ग्राम कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • Chhattisgarh Bhu Naksha Online Portal के कारण सिस्टम में भी बदलाव लाया गया है जिससे सरकारी कार्यालय में होते भ्रष्टाचार को खत्म हो सकता है।

CG Bhu Naksha Online देखने की प्रक्रिया | छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा। (Bhunaksha.cg.nic.in)

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने जिले का नाम, तहसील और गांव को चुनना होगा।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा खुल जाएगा जिसमें आपको अपना खसरा नंबर का चयन करना होगा।

Bhu Naksha Chhattisgarh online download

स्टेप 4: जैसे ही आप अपने खसरा नंबर पर क्लिक करते हैं उसी समय पर आपकी भूमि, प्लॉट या फिर खेत की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको Report के सेक्शन में खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर Bhu Naksha खुलकर आएगा जिसमे आपके जिला, तहसील और गांव की जानकारी दी गई होगी।

स्टेप 7: अब भू नक्शा करने के लिए आप के चिह्न पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल या लैपटॉप में आपकी भूमि का भू नक्शा हो जायेगा।

इस प्रकार से आप अपनी भूमि, प्लॉट या फिर खेत का Bhu Naksha Online कर सकते हो।

दोस्तों KhetiNiDuniya.in के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा देखने करने की पुरी जानकारी आसान भाषा में प्रदान की है। अगर आप हमसे ऐसी ही आसान भाषा में सरकारी योजना की जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Chhattisgarh Bhu Naksha” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “CG Bhu Naksha by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for Bhu Naksha Chhattisgarh

प्रश्न: छत्तीसगढ़ भू नक्शा आनलाइन देखने पर कितना शुल्क देना पड़ेगा?

उतर: यह सुविधा राज्य सरकार ने बिलकुल फ्री रखी है जिसमे भूमी मालिक को अपना भू नक्शा देखने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

प्रश्न: CG Bhu Naksha देखने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उतर: https://bhunaksha.cg.nic.in/

प्रश्न: भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलरामपुर का कैसे देखें?

उतर: आप किसी भी जिले का भू नक्शा देखने और करने के लिए KhetiNiDuniya.in वेबसाइट पर जा कर वहा पर दी गई प्रकिया को फॉलो करके देख सकते हो।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now