बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023: आवेदन, पात्रता, लाभ एवं दस्तावेज | Bihar Clean Fuel Yojana Application Form in Hindi

( Bihar Clean Fuel Yojana Application Form in Hindi 2023 | बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता | जरूरी दस्तावेज | आधिकारिक वेबसाइट | Last Date | Swachh indhan Yojana Online Apply | अनुदान राशि )

Swachh Indhan Yojana Bihar 2023: आज का जमाना पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो रहा है। आज हम देखते हैं कि हमारे आसपास इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने से वातावरण भी साफ रहता है जिसकी वजह से लोगों को अलग-अलग बीमारियों का सामना भी नहीं करना पड़ता। इसी सोच को अपनाते हुए बिहार सरकार द्वारा एक नई सरकारी स्कीम शुरू की गई है जिसका नाम स्वच्छ इंधन योजना है। Clean Fuel Yojana Bihar 2023 के अंतर्गत सरकार की ओर से आपके तीन पहिया वाले वाहनों को बदलने के लिए ₹40000 तक का अनुदान भी दिया जा रहा है।

तो क्या आप भी अपने तीन पहिया वाले वाहन को बदलकर सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक वाहन में बदलना चाहते हैं तो आपके लिए यह योजना बहुत लाभकारी साबित होगी। आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलेगी। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Bihar Clean Fuel Yojana Application Form in Hindi | बिहार स्वच्छ ईंधन योजना

स्वच्छ इंधन योजना क्या है? (Bihar Clean Fuel Yojana in Hindi 2023)

दोस्तों वैसे तो इस योजना को बहुत पहले शुरू किया गया था. किंतु हाल ही में सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत यह साफ तौर पर लिखा गया है कि 30 सितंबर, 2023 के पश्चात गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम में सभी प्रकार के डीजल चलित ऑटो का परिचालन संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। यानी कि जो भी लोग फिलहाल पेट्रोल और डीजल चलित तीन पहिया वाहन चलाते हैं वे जल्द से जल्द बिहार स्वच्छ इंधन योजना का लाभ उठाकर अपने वाहन को सीएजी या फिर बैटरी ऑपरेटेड वाहन में बदल दे।

Swachh Indhan Yojana (Clean Fuel Yojana Bihar) के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा अपने वाहन को सीएनजी या फिर बैटरी चलित वाहन में तब्दील करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत व्यवसायिक मोटर कैब या फिर मैक्सी कैब में सीएनजी किट रिट्रोफिटमेंट के लिए भी सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। तो आइए आवेदन करने से पूर्व इस योजना की डिटेल जानकारी प्राप्त करते हैं।

Highlights – Swachh Indhan Yojana

योजना का नामस्वच्छ ईंधन योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
नोटिफिकेशन जारी दिनांक23 जून, 2023
उद्देश्यप्रदूषण को कम करना और वाहन बदलने पर सब्सिडी प्रदान करना
सब्सिडी राशि20 हजार से लेकर 40 हजार रुपए
आवेदन प्रोसेस ऑफलाइन
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

Clean Fuel Yojana का उद्देश्य (Objective)

  • पेट्रोल और डीजल के कारण हो रहे प्रदूषण को कम करना।
  • खास करके जो लोग 3 पहिया वाले वाहन चला रहे है उन्हे CNG या फिर Battery Operated Vehicle में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • पेट्रोल और डीजल वाहनों को बदलने के लिए सरकार द्वारा 40 हजार रूपए तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाना।

स्वच्छ ईंधन योजना बिहार के लाभार्थी (Beneficiaries)

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस पहल को गया एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है इसीलिए इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। जिन लोगों के पास पेट्रोल या फिर डीजल चलित तीन पहिया वाहन मैक्सी कैब एवं मोटर केबल के वाहन होंगे उन्हें इस योजना का लाभार्थी बनाया जाएगा।

बिहार सरकार की ओर से विधवा महिलाओ को पेंशन देने हेतु लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की गई है।

Bihar Clean Fuel Yojana Subsidy Amount

क्रमांकवाहन का विवरणसब्सिडी राशि (एकमुश्त भुगतान)
01पेट्रोल तथा डीजल चलित, पैसेंजर या मालवाहक, 7 व्यक्तियों (चालक सहित) की क्षमता रखते 3 पहिया वाले वाहन को CNG में बदलने पर40 हजार रुपए
02पेट्रोल तथा डीजल चलित, पैसेंजर या मालवाहक, 7 व्यक्तियों (चालक सहित) की क्षमता रखते 3 पहिया वाले वाहन को बैटरी चालित वाहन में बदलने पर25 हजार रुपए
03पेट्रोल चालित, पैसेंजर या मालवाहक, 7 व्यक्तियों को क्षमता वाले वाहन में CNG कीट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर20 हजार रुपए
04व्यवसायिक मोटर कैब या मैक्सी कैब में CNG कीट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रुपए

क्लीन ईंधन योजना बिहार के लाभ (Benefits)

  • सबसे पहले तो दोस्तों, इस योजना वातावरण बिलकुल साफ होगा। जिसका सीधा असर लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
  • इसके अलावा सरकार आपको वाहन बदलने पर ऊपर बताए गए टेबल के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। जिससे आपको 40 हजार रुपए तक का लाभ प्राप्त होगा।
  • Clean Fuel Yojana Bihar के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया “पहले आओ पहले पाओ” (First Come First Serve) के आधार पर की जाएगी।
  • इस योजना को गया और मुज्जफरपुर शहर के नगर निगम की बहुत ही बड़ी पहल माना जा रहा है। जिससे वहा के वातावरण में शुद्धि होगी।
  • स्वच्छ ईंधन योजना के तहत खास करके छोटे लोगो को ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत तीन पहिया वाले वाहनों को सब्सिडी दी जा रही हैं।
  • इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के नीति के अनुरूप 2 वर्षो की समय अवधि में प्रति वर्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभ दिया जाएगा।
Swachh Indhan Yojana Bihar

Clean Fuel Yojana Last Date

दोस्तों हम आपको बता दें कि बिहार सरकार द्वारा जो ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की गई है उसमें साफ साफ यह लिखा गया है कि 30 सितंबर, 2023 की मध्य रात्रि के पश्चात गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार के डीजल चलित ऑटो वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए आप इस स्थिति से पहले अपने वाहन को बदल सकते हैं यदि आप इस नगर निगम क्षेत्र में अपने वाहन को चलाना चाहते हैं तो।

दोस्तों, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जल आपूर्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हो।

Swachh Indhan Yojana Bihar में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के लोगो को ही मिलेगा।
  • इसमें भी फिलहाल गया और मुज्जफरपुर के लोगो को ही इस योजना के तहत पात्र माना गया है।
  • इस योजना का लाभ पेट्रोल और डीजल चालित वाहन मालिकों को ही मिलेगा।

आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पुराने वाहन का प्रमाण पत्र
  • नए वाहन के डॉक्यूमेंट्स
  • नए वाहन का वैध प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • रिट्रोफिटमेंट वाहन का PUC
  • पूर्व निर्गत परमिट पर नए CNG या बैटरी चलित 3 पहिया वाहन के प्रतिस्थापन का प्रमाण
  • नए बैटरी या CNG चालित 3 पहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व स्वीकृत परमिट का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply/Registration)

स्टेप 1: यदि आप बिहार में स्वच्छ इंधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं सबसे पहले आपको गया या फिर मुजफ्फरपुर की जिला परिवहन ऑफिस पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऑफिस में जाकर वहां मौजूद अधिकारी से अब Clean Fuel Yojana Application Form प्राप्त करना होगा।

स्टेप 3: आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही दर्ज कर लेनी है।

स्टेप 4: उसके पश्चात इस लेख में दी गई सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म की कॉपी के साथ अटैच कर देना हैं।

स्टेप 5: इस प्रकार से जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाता है तो आपको उसी जिला परिवहन की ऑफिस पर जमा करा देना है।

स्टेप 6: उसके पश्चात जैसे ही आपका आवेदन स्त्यापित हो जाएगा तो आपको अनुदान आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप Bihar Clean Fuel Yojana के तहत Apply कर सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे
बिहार की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Clean Fuel Scheme Bihar 2023

प्रश्न: स्वच्छ ईंधन योजना क्या है?

उत्तर: इस योजना को बिहार में शुरू किया गया है। ताकि वातावरण में शुद्धि लाई जा सके। इसके तहत 3 पहिया वाले वाहनों को CNG या बैटरी चलित वाहनों में बदलने के लिए सरकार की ओर से 40 हजार रुपए तक का अनुदान भी दिया जाता है।

प्रश्न: बिहार के किन जिलों में क्लीन फ्यूल योजना को शुरू किया गया है?

उत्तर: गया और मुज्जफरपुर

प्रश्न: Clean Fuel Yojana की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: वर्ष 2019 में

प्रश्न: स्वच्छ ईंधन योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: बिहार

प्रश्न: Swachh Indhan Yojana Bihar के तहत अधिकतम सब्सिडी कितनी मिलती है?

उत्तर: 40 हजार रुपए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *