बिहार फ्री बाल्टी योजना 2023: यहां जानें आवेदन करके आप कैसे उठा सकते है लाभ | Bihar Free Balti Yojana

( Bihar Free Balti Yojana 2023 बिहार फ्री बाल्टी योजना (आवेदन प्रक्रिया, किन लोगो को दी जाएगी बाल्टी, बाल्टी योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन फॉर्म) (Online Apply, Balti kaise prapt karein, balti Yojana ki jankari )

Bihar Free Balti Yojana 2023 (BFBY): दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आए अपडेट के अनुसार बिहार राज्य सरकार द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत बिहार वासियों को बाल्टिया निशुल्क प्रदान की जाएगी। किंतु उससे पहले आपको कुछ योग्यता का पालन करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के इसी लेख में देने जा रहे हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिहार राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क बाल्टी किन-किन लोगों को मिलेगी? और बिहार फ्री बाल्टी योजना के तहत आवेदन करने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे? तो कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप भी बाल्टी के लिए आवेदन कर सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Bihar Free Balti Yojana 2023 बिहार फ्री बाल्टी योजना

Table of Contents

Bihar Free Balti Yojana 2023 (बिहार फ्री बाल्टी योजना क्या है?)

दोस्तों अभी-अभी यानी कि 5 दिसंबर, 2022 के दिन नोटिफिकेशन जारी हुआ है कि बिहार में फ्री बाल्टी योजना के तहत सभी परिवार को दो बाल्टी निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आपको दो बाल्टी प्रदान की जाएगी जिसका कलर अलग अलग होगा पहेली बाल्टी का कलर हरे रंग का होगा तो दूसरी बाल्टी का कलर नीले रंग का होगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bihar Free Balti Yojana 2023 के अंतर्गत दी जाने वाली बाल्टी आपको केवल कचरे का प्रबंधन करने के लिए ही उपयोग में लानी होगी।

यानी कि आप बिहार राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत दी जाने वाली बाल्टी का उपयोग निजी कार्य के लिए नहीं कर सकेंगे केवल अपने घर के कचरे को इकट्ठा करने के लिए ही इस बाल्टी का उपयोग कर सकेंगे।

Kabir Antyeshti Anudan Yojana Online Apply

Quick Look – बिहार फ्री बाल्टी योजना (BFBY)

🟠 योजना का नाम🟢 Bihar Free Balti Yojana (BFBY)
🟠 शुरू की गई🟢 बिहार राज्य सरकार द्वारा
🟠 बाल्टी योजना का लाभ किसे मिलेगा🟢 बिहार के मूल नागरिकों को ही लाभ प्राप्त होगा
🟠 उद्देश्य🟢 बिहार को स्वच्छ बनाना
🟠 बाल्टी के कलर🟢 (1) हरा (2) नीला
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑफलाइन
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Free Balti Yojana: बिहार फ्री बाल्टी योजना की पात्रता

  • Bihar Free Balti Yojana 2023 के अंतर्गत केवल बिहार राज्य के मूल निवासी नागरिकों को ही बाल्टी का लाभ दिया जाएगा।
  • फ्री बाल्टी योजना के तहत बाल्टी प्राप्त करने के लिए आपके पास एड्रेस का प्रूफ दिया जा सके ऐसे जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए।
  • इस योजना के तहत आपको केवल दो बाल्टी ही प्राप्त होगी और यह भी ध्यान में रखें कि यह बाल्टी अलग-अलग कलर की होनी चाहिए।
  • आपको भी जाने वाली बाल्टी का उपयोग गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग बाल्टी का इस्तेमाल करना होगा।
  • इस बाल्टी का उपयोग केवल आपको के लिए ही करना होगा।
  • बिहार फ्री बाल्टी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया आपके पंचायतवार्ड से ही होगी।

Free Balti Yojana Bihar: फ्री बाल्टी योजना बिहार के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दो बाल्टी प्रदान की जाएगी।
  • इस बाल्टी के बदले में आपको एक भी पैसे का खर्च करना नहीं होगा।
  • आपको यह दो बाल्टी इसीलिए प्रदान की जा रही है ताकि आप घर के कचरे का प्रबंधन अच्छी तरह से कर सकें।
  • इस योजना के कारण आप का इलाका साफ सुथरा हो सकेगा।
  • आपके घर के आसपास का इलाका साफ सुथरा होने के कारण इसका असर पूरे बिहार राज्य पर होगा।
  • Bihar Free Balti Yojana 2023 के कारण स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • बिहार फ्री बाल्टी योजना के तहत आपको प्रदान की जाने वाली दोनों बाल्टी का कलर अलग होगा।
  • अगर आप बाल्टी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी पंचायतवार्ड में यह मालूम होना चाहिए कि आप इसी पंचायत वार्ड के इलाके में रहते हैं। क्योंकि इसके तहत दी जाने वाली फ्री बाल्टी आपको पंचायत की तरफ से प्रदान की जाएगी।

Free Balti Yojana 2023: बिहार फ्री बाल्टी योजना का उद्देश्य

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री बाल्टी योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन का साथ देकर अपने बिहार को साफ सुथरा बनाना है। इस योजना के कारण बिहार के प्रत्येक परिवार के लोग अलग-अलग कचरे की बाल्टी होने के कारण गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित होंगे। इसके साथ साथ अगर बाल्टी होती है तो आप भी कचरा बाल्टी में ही डालेंगे ताकि आपका घर साफ सुथरा रहे। इसलिए इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2 बाल्टी प्रदान की जाएगी।

बिहार गंगाजल आपूर्ति योजना

यह जानिए कौन सा कचरा कौन से कलर की बाल्टी में डालना होगा

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार फ्री बाल्टी योजना के तहत आपको इसीलिए ही दो बाल्टी प्रदान की जाएगी क्योंकि आपको कचरे की हिसाब से अलग-अलग बाल्टी में कचरा डालना होगा। आपका कचरा गिला होगा तो अलग बाल्टी में जाएगा और सूखा होगा तब भी अलग बाल्टी में जाएगा।

हरे कलर की बाल्टी:- दोस्तों हरे कलर के कूड़ेदान में आप केवल गीला कचरा ही डालेंगे जैसे कि सब्जी, खराब फल, बिगड़ा हुआ दूध आदि।

नीले कलर की बाल्टी:- इस बाल्टी में केवल आप सूखे कचरे को ही डाल सकेंगे जैसे कि प्लास्टिक की खाली बोतल, प्लास्टिक की बैग, कांच का टुकड़ा, दूध अथवा जूस की बोतल आदि।

Free Balti Yojana: बिहार फ्री बाल्टी योजना में आवेदन कैसे करें?

दोस्तों अगर आप फ्री बाल्टी योजना बिहार के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि आपको इस योजना के तहत आवेदन करने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि बिहार राज्य सरकार द्वारा Bihar Free Balti Yojana के अंतर्गत सभी परिवारों को पंचायतवार्ड की तरफ से बाल्टी वितरित की जाएगी। जरूरत पड़ने पर अगर आप पंचायत के पास बाल्टी प्राप्त करना जाते हैं तब आपको केवल अपना आधार कार्ड ले जाने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपको एक बार दो बाल्टी प्रदान की जा चुकी है। इसीलिए जब भी आप बाल्टी प्राप्त करने जाए तब घर के मुखिया के आधार कार्ड की कॉपी साथ लेकर जरूर जाए।

Bihar Free Balti Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं की लिस्ट मिलेगी। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

होम पेजयहां क्लिक करें
बिहार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Bihar Free Balti Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Free Balti Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for Free Balti Yojana

प्रश्न: बिहार की बाल्टी योजना के अंतर्गत कितनी बाल्टी मिलेगी?

उत्तर: इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को दो बाल्टी प्रदान की जाएगी।

प्रश्न: फ्री बाल्टी योजना के तहत कौन से कलर की बाल्टी मिलेगी?

उत्तर: इस योजना के तहत दो कलर की बाल्टी प्रदान की जाएगी एक का कलर हरा और दूसरा का कलर नीला होगा।

प्रश्न: बाल्टी प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: निशुल्क बाल्टी योजना बिहार के तहत बाल्टी प्राप्त करने के लिए आप को आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि ग्राम पंचायत या फिर तालुका पंचायत द्वारा आपको निशुल्क बाल्टी प्रदान की जाएगी।

प्रश्न: क्या Free Balti Yojana के तहत सभी लोगो को बाल्टी मिलेगी?

उत्तर: इस योजना के तहत सभी परिवार को दो बाल्टी प्रदान की जाएगी जिसका उपयोग केवल कचरे का प्रबंधन करने के लिए ही कर सकेंगे।

प्रश्न: फ्री बाल्टी प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता चाहिए बिहार?

उत्तर: इस योजना के तहत बिहार के मूलनिवासी परिवार को ही बाल्टी प्रदान की जाएगी इसलिए आपके पास बिहार का एड्रेस प्रूफ वाला कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर राशन कार्ड होना जरूरी है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now