Canara Special Deposit Scheme: Online Apply & All FD Rate | केनरा स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

Canara Special Deposit Scheme online apply | केनरा स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ऑनलाइन आवेदन | Canara Bank 666 days FD scheme | Canara Bank fixed deposits interest rates

दोस्तो केनरा बैंक ने इस साल दिवाली के त्यौहार को मनाने के लिए अपने ग्राहक को एक बढ़िया गिफ्ट दी है। यह गिफ्ट केनरा बैंक ने एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरु कर के दी है। इस Canara Special Deposit Scheme की जानकारी बैंक ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए लोगों तक पहुंचाई है। जिसके अंतर्गत अगर आप FD कराते हो तो आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50% दिया जाएगा। और साथ ही साथ जो भी नॉन सिनियर सिटीजन है उनको 7.00% ब्याज दर प्रदान किया जाएगा।

Canara Special Deposit Scheme 2022 online apply

आज हम आपको KhetiNiDuniya के इस लेख Canara Special Fixed Deposit Scheme के माध्यम से आपको सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। तो आप Canara Special Deposit Scheme का फायदा उठाना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में इसी तरह कोई भी योजना की ए टू जेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Canara Special Deposit Scheme 2023

केनरा बैंक में अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के माध्यम से 7 अक्टूबर 2022 के दिन Canara Special Deposit Scheme की जानकारी दी है। इस योजना के अंतर्गत नॉन सीनियर सिटीजन को 7% का ब्याज दर मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 0.5% का ब्याज दर ज्यादा यानी कि 7.5% ब्याज दर सीनियर सिटीजन को मिलेगा। केनरा बैंक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत यह ब्याज दर आपको 666 दिनों के लिए प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ केनरा बैंक द्वारा दूसरे भी स्कीमों के तहत अपना ब्याज दर बढ़ाया है। ताकि इस त्योहार के दिनों में सामान्य नागरिक इन स्कीम का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा फायदा कर सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप Canara Special Fixed Deposit Scheme के तहत अपने पैसों का निवेश करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हो। जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में आपको आगे दी जाएगी। केनरा बैंक द्वारा Repo Linked Lending Rate (RLLR) और Marginal Cost of Funds based Lending Rate (MCLR) इन दोनों में बढ़ोतरी की गई है।

कैनरा बैंक ने अपने MCLR रेट को 1 महीने के लिए 7.05% कर दीया है। यही रेट 3 महीनों के लिए बढ़ाकर के 7.40% और 6 महीनों के लिए 7.80% कर दिया है। जब की 1 वर्ष के लिए MCLR रेट 7.89% से 7.90% तक बढ़ा दिया है।

Overview of Canara Special Deposit Scheme

🟠 योजना का नाम🟢 Canara Special Deposit Scheme
🟠 कब शुरू हुई 🟢 07 अक्टूबर 2022
🟠 उद्देश्य 🟢 केनरा बैंक के ग्राहकों को सबसे ज्यादा रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट प्रदान करना
🟠 लाभार्थी 🟢 देश के नागरिक
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट 🟢 https://canarabank.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

Canara Bank Latest Fixed Deposit Rate 2022 | Canara bank 666 days FD Calculation

Term deposit ROI (%p.a.) General Public Annualized Interest (%p.a.) General PublicROI (%p.a.) Senior CitizenAnnualized Interest (%p.a.) Senior Citizen
7 days to 45 days3.253.293.253.29
46 days to 90 days4.254.324.254.32
91 days to 179 days4.504.584.504.58
180 days to 269 days5.906.036.406.56
270 days to less than a year 6.006.146.506.66
For 1 Year6.506.667.007.19
1 Year to 2 Year6.506.667.007.19
666 Days7.007.197.507.71
2 years to 3 years6.506.667.007.19
3 years to 5 years6.506.667.007.19
5 years to 10 years7.007.197.507.71
Source: Canara Bank Official Website

इस टेबल में दिए गए ब्याज दर तभी मिलने योग्य होंगे जब आप 2 करोड़ और उससे कम राशि पर निवेश करते हो। 2 करोड़ से ज्यादा राशि पर यह इंटरेस्ट रेट नहीं मिलेगा। इस टेबल में आप देख सकते हो की सामान्य पब्लिक के लिए 7.00% का ब्याज दर और सिनियर सिटीजन के लिए 7.50% का ब्याज दर 666 दिनों के लिए मिलता है। जो की Canara Special Deposit Scheme के तहत है।

Benefits of Canara Special FD Scheme

  • अगर आप बैंक में निवेश करना चाहते हो तो आपके लिए Canara Special Deposit Scheme एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है।
  • Canara Special FD Scheme के अंतर्गत आप 7.50% ब्याज दर प्राप्त कर सकते हो।
  • यह स्कीम आपको 666 दिनों के लिए फायदा देने वाली है।
  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य पब्लिक को 7.00% का ब्याज दर प्रति वर्ष और सिनियर सिटीजन को 7.50% का ब्याज दर प्रति वर्ष मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपए तक की राशि पर 7.50% का ब्याज दर प्राप्त कर सकते हो।
  • इसी तरह केनरा बैंक में आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25% से लेकर 7.50% तक ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए प्राप्त कर सकते हो। किंतु यह ब्याज दर आपको 2 करोड़ रुपए की राशि पर ही प्राप्त होगा।

Canara Special Deposit Scheme Withdrawal Penalty are as below

  • अगर आप Canara Special Deposit Scheme के तहत निवेश करना चाहते हो तो आपको यह ध्यान में रखना होगा की आप यह राशि 666 दिन से पहले उठा नहीं सकते। और अगर आप बीच में ही यह राशि उठा लेना चाहते हो तो आपको 1% का दंड देना होगा।
  • इस कंडीशन में अगर आपने निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा ही उठाना चाहते हो तो भी 1% दंड का भुगतान करने के बाद ही उठा सकते हो।
  • यह दंड आपको तब भी लगेगा जब आप दिए गए समय से अधिक समय तक अपनी राशि निवेश करके रखते हो।
  • इसका सीधा मतलब यह हुआ कि इस स्कीम के तहत आप डिपॉजिट राशि ना ही बीच में उठा सकते हो ना ही राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा उठा सकते हो और ना ही निर्धारित किए गए समय से अधिक समय तक रख सकते हो।
  • Canara Special FD Scheme के अंतर्गत आप अगर समय से पहले और समय के बाद निवेश की गई राशि उठाना चाहते हो तो आपको ब्याज दर नहीं मिल पाएगा।

Canara Special Deposit Scheme Application Procedure

Canara Special Deposit Scheme के अंतर्गत आप दोनों माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन से आवेदन कर सकते हो। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Canara Special Deposit Scheme Online Apply

  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करके कर सकते हो।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे Open Deposit Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

Canara Special FD Scheme के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा।
  • जहा पर आपको Canara Special Deposit Scheme के अंतर्गत आवेदन फॉर्म बैंक से प्राप्त करना होगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसी शाखा में फॉर्म वापस सबमिट करना होगा।
  • इस तरह से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो।

तो दोस्तों KhetiNiDuniya ने आपको Canara Special Deposit Scheme के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान की। अगर आप इसी तरह एसबीआई उत्सव एफड़ी स्कीम और बरोड़ा तिरंगा डिपाज़ट के बारे में जानना चाहते हो तो क्लिक करें। और अगर आप सरकारी योजना की जनकारी आसान भाषा में पढ़ना चाहते हो तो आप KhetiNiDuniya.in पर क्लिक करके जान सकते हो।

यह भी पढ़े:

अगर आपको हमारा यह लेख “Canara Special Deposit Scheme” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

FAQs for Canara Special Fixed Deposit Scheme

प्रश्न: Canara Bank 666 days fd scheme कब शुरू की गई?

उतर: यह स्कीम केनरा बैंक द्वारा 7 अक्टूबर 2022 के दिन शुरू की गई।

प्रश्न: Canara Special Deposit Scheme के तहत कितना ब्याज दर मिलता है?

उतर: इस योजना के तहत सामान्य पब्लिक को 7.00% और सीनियर सिटिज़न को 7.50% का ब्याज दर मिलता है।

प्रश्न: Canara Special Deposit Scheme के तहत आवेदन कैसे करें?

उतर: इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हो। जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

Que: What is Canara Bank Fixed Deposit Interest Rate 2022?

Ans: According to Canara Special Deposit Scheme for Public rate of FD is 7.00% and for Senior Citizen 7.50% interest rate.

Leave a Comment

Join Whatsapp Group