Krishi News: देश के सभी जिलों में एग्री लैब बनाई जाएगी। ताकि सभी किसानों को अपने बीजों की टेस्टिंग के लिए कहीं पर भी भटकने की जरूरत न रहे। इस प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी प्रदान की गई है।

Krishi News: कैबिनेट कृषि एवं किसान मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मैसूर में शिवायोगी जात्रा फेस्टिवल के समारंभ में बताया कि केंद्र सरकार देश के सभी जिलों में एग्री लैब का स्थापन करेगी। जिसके कारण किसानों को उत्तम प्रकार के बीज एवं उनके फसल की टेस्टिंग आसानी से हो सकेगी। आगे में उन्होंने बताया कि हमारा देश 345 मिलियन फ्रूट्स, वेजिटेबल्स और अनाज का उत्पादन करता है। अभी यह समय है कि इन सभी फल, वेजिटेबल्स और अनाज के बीजों का दूसरे देशों में मार्केटिंग करना चाहिए।
1 लाख करोड़ का खर्चा करके बनाए जाएंगे एग्री लैब
किसान भाइयों कैबिनेट कृषि एवं किसान मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि केंद्र सरकार 1.32 लाखों करोड़ों रुपए का खर्च करके देश के सभी जिलों में एग्री लैब स्थापित करेगी। इसका फैसला हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की बहु राज्य सरकारी बीज समिति की स्थापना की जाएगी। एग्री लैब में गुणवत्तापूर्ण बीजों के उत्पादन, खरीद, प्रसंस्करण, ब्रांडिंग, लेबलिंग, पैकेजिंग, भंडारण, मार्केटिंग और वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इस एग्री लैब में स्थानीय प्राकृतिक बीजों के संरक्षण भी किया जाएगा। यह एग्री लैब ब्रिज प्रस्थापित दर और किस्म प्रतिस्थापन दर को बढ़ावा देगी। इसके अलावा उपज अंतराल को कम करके एवं उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन स्कीम
किसानों को अब टमाटर और प्याज जैसी फसलें कम दाम के कारण रास्ते पर फेंकने की जरूरत नहीं रहेगी
किसान भाइयों कैबिनेट कृषि एवं किसान मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि इस फंड का उपयोग करके किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस बनाया जाएगा। ताकि किसान भाई जब किसी फसल का दाम सही नहीं चल रहा है तब वे कोल्ड स्टोरेज में अपनी फसल को रख सकेंगे। जैसे कि कहीं बार देखा गया है कि किसान पर प्याज के सही दाम ना आने पर रास्ते पर फेंक देते हैं किंतु अब सभी जिलों में कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस बनने के बाद इस समस्या का अंत आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Samriddhi Kendra
मोटे अनाज के बीजों को प्रोत्साहन दिया जाएगा
दोस्तों जैसे कि हम सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष यानी कि वर्ष 2023 में मोटे अनाज के बीजों को प्राथमिकता दी है। और उसने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी डेली लाइफ में मोटे अनाज के बीच का खाने में उपयोग करें। उन्होंने आगे में बताया कि हमारा देश को बाजरे के बीज का इंटरनेशनल मार्केट बनाया जाएगा। आज के दिन भारत देश उत्पादन का 20% बाजरा एक्सपोर्ट कर रहा है। मंत्री ने बताते हुए कहा कि किसान भाई बाजरे के बीज का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करें क्योंकि इसकी डिमांड दूसरे देशों में बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें: एक देश एक ऊर्वरक योजना
एग्री लैब में मशीनों का नवीनीकरण किया जाएगा
दोस्तों जो भी प्रगतिशील किसान होंगे और महिला स्वयं सहायता समूह को को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मशीनों का नवीनीकरण करने के लिए सहयोग दिया जाएगा। ताकि सभी जिले में किसानों के बीज का सही तरह से टेस्टिंग किया जा सके। सरकार द्वारा सभी जिले में एग्री लैब बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आज के दिन ही यानी कि 22 जनवरी 2023 के दिन ही मंजूरी प्राप्त हो चुका है।
Centre to set up Agri labs in each District of Country: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको “Govt Yojana” सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहले अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
Join Telegram Channelअगर आपको हमारा यह लेख “Centre to set up Agri labs in each District of Country 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें: मात्र 20 रुपए के प्रीमियम में 02 लाख का बीमा करवाए इस सरकारी योजना से