CG Balwadi Yojana 2023 छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, बालवाड़ी की सुविधाए, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, आवदेन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन फॉर्म इत्यादि (registration, online apply, eligibility criteria, required documents, objective, benefits and features)
जैसे की हम सभी लोग जानते है कि बच्चें ही आने वाले समय में भारत देश को विकसित बना सकते है। सिर्फ भारत ही नहीं कोई भी देश हो वहां के बच्चे ही देश का भविष्य निर्धारित करते है। इस बात को समझते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे के दिन पर छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 6 साल से कम आयु वाले बच्चे को बालवाड़ी में भेजा जाएगा। जहा पर वे प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने के लिए काबिल (सक्षम) बन पाएंगे।
अगर आप भी किसी बच्चे के माता-पिता है और इस योजना का लाभ अपने बच्चों को देना चाहते हो तो कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख CG Balwadi Yojana 2023 में इस योजना के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में चर्चा की गई है। जैसे कि बालवाड़ी में कैसी सुविधाएं मिलेगी? इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है? जैसे और भी बिंदुओ को जानने के लिए बने रहिएगा हमारे साथ।

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से जॉइन करें। (KhetiNiDuniya01)
CG Balwadi Yojana 2023 (छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना)
इस लेख में महत्वपूर्ण बिंदुओं को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।
क्या है छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे पर शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 5 से 6 साल से कम आयु वाले बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ आने वाली कक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इस योजना को अभी कुछ ही जिलों में शुरू किया गया है। इस योजना की मदद से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि वैज्ञानिक संशोधन के अनुसार मनुष्य के मस्तिष्क का 80% से ज्यादा विकास बाल्य अवस्था में हो जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री का यह मानना है कि जब बच्चे 5 से 6 वर्ष के हो तभी वह जो सीखते हैं वह सीखा हुआ ज्ञान उसे आने वाले समय में काम आ सकता है। इसी विचार के साथ CG Balwadi Scheme की शुरूआत करी गई है।
Objective of Chhattisgarh Balwadi Yojana
CG Balwadi Yojana शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, मानसिक के जरिए सर्वांगीण विकास करना है। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को आने वाले समय में स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बालवाड़ी के अंदर ही उसको खेल-खेल में शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल में इस योजना के अंतर्गत राज्य में 5173 बालवाड़ी की शुरुआत की गई है। आने वाले समय में और भी ज्यादा चरणबद्ध तरीके से बालवाड़ी निर्मित की जाएगी। जिससे और भी बच्चों को बालवाड़ी योजना का लाभ मिल पाए।
“जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा की गाडी” थीम पर बालवाड़ी योजना का हुआ शुभारंभ (योजना के अंतर्गत बालवाड़ी की सुविधाए)
राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा की गाडी” थीम पर बालवाड़ी योजना की करी गई शुरुआत। इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल किया जाएगा। राज्य सरकार प्रत्येक बालवाड़ी को 1 लाख रुपये प्रदान करेगी। इन रुपयों को बच्चों के अनुकूल फर्नीचर एवं खेल साधनो को लेने के लिए खर्च किया जाएगा। CG Balwadi Scheme के अंतर्गत माना जा रहा है कि बच्चे जब प्राइमरी शिक्षा हेतु स्कूल में प्रवेश करेंगे तब इस योजना के कारण बालवाड़ी में जाते बच्चों को पढ़ाई करने के लिए आसानी रहेगी।
Highlights of CG Balwadi Yojana
🟠 योजना का नाम | 🟢 बालवाड़ी योजना |
🟠 घोषित की गई | 🟢 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में |
🟠 किस राज्य से जुड़ी है | 🟢 छतीसगढ़ (CG) |
🟠 घोषित तिथि | 🟢 5 सितंबर 2022 |
🟠 उद्देश्य | 🟢 बच्चों का सर्वांगीण विकास करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 राज्य के पांच से छह साल के बच्चे |
🟠 लाभ | 🟢 पढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा |
🟠 योजना का प्रकार | 🟢 राज्य स्तरीय योजना |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 KhetiNiDuniya01 |
बालवाड़ी योजना छत्तीसगढ़ के लाभ
- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के कारण बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस योजना के कारण बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा।
- इस योजना को राज्य के 5 से 6 साल के बच्चे के लिए शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत हाल में 5173 बालवाड़ी बनाई गई है। जो आने वाले वर्षों में और भी बालवाड़ी चरणबद्ध तरीके से बनाई जाएगी।
- जिसके कारण राज्य के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बालवाड़ी का फायदा मिल पाएगा।
- “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा की गाडी” की थीम पर CG Balwadi Yojana की घोषणा की गई।
- बच्चों का मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक विकास इस योजना के कारण संभव हो पाएगा।
Salient Features of CG Balwadi Yojana 2023
- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती पर ही लॉन्च किया गया।
- इस योजना के अंतर्गत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत बच्चों को आगे आने वाली कक्षा के लिए संपूर्ण तैयार किया जाएगा।
- राज्यों की सभी बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक को भी बच्चों की शिक्षा के लिए रखा जाएगा।
- इस प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक को ₹500 प्रति माह का अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
- Balwadi Yojana के तहत बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न की जाएगी।
बालवाड़ी योजना के तहत पात्रता (eligibility criteria for CG Balwadi Yojana)
- बालवाड़ी योजना के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चे ही पात्र होंगे।
- इस योजना के तहत बच्चे की आयु 5 से 6 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज की सूची
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- माता पिता के मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालवाड़ी योजना की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा हाल ही में की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया के बारे में अभी किसी भी तरह का दिशा निर्देश नहीं दिया गया। जैसे ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाती है उसी वक्त आप को भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। तब तक आप को इस लेख से जुड़ने के लिए इस लेख को बुक मार्क करके रख सकते हो या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हो।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | यहां क्लिक करें |
होम पेज पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर
बालवाड़ी योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ने किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर अभी तक लॉन्च नहीं किया है। जैसे ही राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी उसी वक्त आपको इस लेख के माध्यम से साझा किया जाएगा।
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “CG Balwadi Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
और पढ़ें:
- PM SHRI Yojana (पीएम श्री योजना)
- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना
- SBI Utsav FD Scheme in Hindi
- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
अगर आपको हमारा यह लेख “CG Balwadi Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजें शेयर करते हैं तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
FAQs for CG Balwadi Yojana 2023
प्रश्न: Chhattisgarh Balwadi Yojana कब व किसके द्वारा शुरू की गई?
उतर: इस योजना को 5 सितंबर 2022 टीचर्स दे के दिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू कीया गया।
प्रश्न: बालवाड़ी योजना के अंतर्गत कितनी बालवाड़ी बनाई गई है?
उतर: 5173 बालवाड़ी इस साल बनाई गई है जो आने वाले वर्षों में और भी बनाई जायेगी।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का उदेश्य क्या है?
उतर: इस योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, मानसिक के साथ साथ सर्वांगीण विकास करना है।
प्रश्न: बालवाड़ी योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त होंगे?
उतर: इस योजना के अंतर्गत बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान करके आगे आने वाली कक्षा के लिए तैयार कीया जायेगा।
प्रश्न: बालवाड़ी योजना के तहत प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक को कितना मानदेय मिलेगा?
उतर: सहायक शिक्षक को 500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।