[FREE] Star-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme J&K in Hindi 2023

( Star-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme J&K in Hindi ( online Application, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, विशेषताएं, criteria, last date to apply, required documents, जरूरी दस्तावेज )

Civil Service Exam Coaching Scheme: दोस्तों, हर साल केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से निर्बल स्टूडेंट्स के लिए कहीं सारी योजनाएं निकाली जाती है। ऐसे मे जम्मू कश्मीर राज्य ने ऐसी ही योजना निकाली है जीसका नाम है Star-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme J&K in Hindi. आज के इस लेख में इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?, कौन-कौन से लाभ मिलते हैं?, लाभार्थी की पात्रता क्या होनी चाहिए?, ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करें?, एप्लीकेशन करने की अंतिम तारीख कौन सी है? आदि जैसी सभी जानकारियां देने वाले हैं। तो आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

खास सुचना: अगर आप कोई भी सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Civil Services Exam Coaching Scheme in hindi

Star-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme J&K in Hindi

इस योजना के महत्व के बिंदु नीचे विस्तार पूर्वक दिए गए हैं।

Important Points of Star-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme J&K 2023

योजना का नामStar-100 Scheme – Civil Services Exam Coaching Scheme
विभागThe Tribal Affairs Department
कोन से राज्य से जुड़ी हैJammu and Kashmir
लाभार्थीआर्थिक रूप से निर्बल विद्यार्थी
लाभFree Civil services exam coaching
टोल फ्री नंबरN/A
आधिकारिक वेबसाइटN/A
टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें

क्या है Civil Services Exam Coaching Scheme J&K

जम्मू कश्मीर राज्य ने आर्थिक रूप से निर्बल स्टूडेंट्स के लिए सिविल सर्विस की एग्जाम कोचिंग मुफ्त में देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इसके पहले एक नई योजना निकाली थी जिसका नाम था Technology Enabled Education Scheme (TEES), NEET/JEE Coaching and Special Scholarship. हाल ही में लॉन्च हुई इस योजना के अंतर्गत 100 ऐसे स्टूडेंट को कोचिंग दिया जाएगा जो पढ़ाई में अव्वल हो। इस योजना के तहत आदिवासी स्टूडेंट्स को बहुत ही बड़ा फायदा मिलने वाला है।

Civil Services Exam Coaching Scheme J&K उद्देश्य

इस योजना के पीछे राज्य का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के छात्रों को सिविल सर्विस के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। साथ ही साथ आदिवासी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देना ही राज्य का लक्ष्य है। राज्य की इस योजना के कारण कई सारे छात्र अपना करियर बनाने में सफल हो पाएंगे। राज्य की मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने वाली यह दूसरी योजना है। इस योजना के कारण कई सारे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। जिससे उसका भविष्य ओर भी सुरक्षित हो जाएगा।

Eligibility Criteria for Civil Services Exam Coaching Scheme J&K | योजना के लिए लाभार्थी की पात्रता

इस योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी की पात्रता की सूची नीचे दी गई है।

  • लाभार्थी जम्मू कश्मीर राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
  • लाभार्थी आदिवासी समाज का होना चाहिए।
  • लाभार्थी पढ़ाई में अव्वल होना चाहिए।
  • लाभार्थी की अटेंडेंस मेंटेन होनी चाहिए।

Benefits of Civil Services Exam Coaching Scheme J&K

Civil Services Exam Coaching Scheme J&K के अंतर्गत लाभ की सूची नीचे दी गई है।

  • लाभार्थी को मुफ्त में सिविल सर्विस एग्जाम की कोचिंग मिलेगी।
  • लाभार्थी को ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ेगी।
  • साथ ही साथ लाभार्थी को स्टडी मैटेरियल भी मुफ्त में मिलेगा।

Limitations of Civil Services Exam Coaching Scheme J&K

Star-100 Scheme की सिमाए कुछ इस प्रकार से है।

जम्मू कश्मीर आदिवासी विभाग द्वारा इस योजना को 9 जुलाई 2022 में लॉन्च की गई है। इस योजना की सीमा यह है कि इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 100 छात्रों को ही लाभ मिलने वाला है। अगर राज्य सरकार की तरफ से इस आंकड़े को बढ़ाया जाता तो कई सारे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते थे।

Last Date of Star-100 Scheme

एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2022 है। यानी कि 20 जुलाई से पहले आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) करना होगा।

Star-100 Scheme Civil Services Exam Coaching Scheme J&K Online Apply

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना की घोषणा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में की गई है। किंतु अभी तक इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की है। जैसे ही इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट जारी हो जाएगी वैसे तुरंत ही इस लेख को अपडेट किया जाएगा।

होम पेजयहां क्लीक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें
ऑफिशियल वेबसाइटN/A

और भी पढ़ें:

FAQs: Civil Services Exam Coaching Scheme J&K

Que: Which State is connected with Civil Services Exam Coaching Scheme?

Ans: Jammu and Kashmir

Que: How many students will get benefits from this scheme?

Ans: 100 Students

Que: Last Date to application of Star-100 Scheme Civil Services Exam Coaching J&K?

Ans: 20July, 2022

Que: Mode of Application in this Scheme?

Ans: Online Application

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now