coragen insecticide uses in hindi, कोराजन कीटनाशक का उपयोग, (coragen insecticide technical name, coragen insecticide dosage, कोराजन दवा क्या काम करती है, कोराजन कौन सी कंपनी की दवा है? कोराजन का उपयोग कैसे करें? Coragen insecticide price, Coragen dose per Acre)
किसान भाइयों हर साल हमारी पैदावार कम होती जा रही है। जिसका एक कारण यह है कि हर साल नए-नए रोग हमारी फसल में आते जा रहे हैं। यह नए रोग और किटको का खात्मा बुलाने के लिए हमें नई नई जंतुनाशक दवाइयों का उपयोग करना अनिवार्य हो गया है। लेकीन कई जंतुनाशक दवाइयां ऐसी है जो हमारी दूसरी-तीसरी पीढ़ी तक यानी कि आज तक उसका असर हमारे फसल में दिखाई देता है। आज इस लेख Coragen insecticide uses in hindi में हम कोराजन कीटनाशक का उपयोग कैसे करें और इसके अलावा कोराजन कीटनाशक का टेक्निकल नाम और डोज़ क्या रखना चाहिए जैसी सभी जानकारियां देने वाले हैं।

Coragen insecticide uses in hindi
दवा का नाम | Coragen insecticide |
कम्पनी का नाम | FMC |
दवा का फॉर्म | Liquid |
Technichal Name | Chlorantraniliprole 18.5 sc |
केमीकल फॉर्मूला | C18H14BrCl2N5O2 |
कहा उपलब्ध होंगी | Agro Store/Online |
कोराजन दवा क्या काम करती है | What Does the Coragen Insecticide Work
कोराजन दवा फसल में लगे किटको को मारने में काम आ सकती है। हमारी फसल में जब किटको का प्रभाव ज्यादा होने लगता है तब तब कोराजन दवा इस्तेमाल करनी पड़ सकती है। कोराजन दवा के छिड़काव से लगभग सभी प्रकार के किटको को हम मात दे सकते हैं। कोराजन दवा एक सिस्टमिक इंसेंटिसाइड(Systamic Insecticide) है। इसका मतलब यह हुआ कि इस दवाई के छिड़काव के बाद इसका जहर पौधे में फैल जाता है। जिसके कारण जब इल्लिया और रसचूसक किटक जब हमारे पौध को खाते हैं तब इस दवा का जहर उस कीटक के शरीर में चला जाता है जिसके कारण कीटक मर जाता है।
कोराजन दवा कैसे काम करती है | Mode of Action of Coragen Insecticide
किसान भाइयों बाजार में कई सारे कीटनाशक मिलते हैं। लेकिन कोराजन दवा का काम करने का तरीका सबसे अलग है। जैसे कि दूसरी दवा जो होती है वह कीटक के मुंह में जाके अपना काम शुरू करती है। जब की कोराजन दवा किटक के शरीर पर बनी कैल्शियम चैन को तोड़कर कीटक के शरीर के अंदर घुस जाती है। जिसकी वजह से किटक के नर्वस सिस्टम पर हानि होती है और कुछ समय बाद कीटक पैरालाइज होकर मर जाता है। Coragen दवा एक Broad Spectrum Insecticide है।
Coragen दवा कौन से कीटको को मार सकती है | Insects that are controlled by Coragen
कोराजन दवा कहीं सारे कितको को मार सकती है जैसे कि,
- लीफ माइनर नाम की इल्ली
- फॉल आर्मीवर्म जोकि मूंग और मक्के में नीले रंग की इल्ली आती है
- लीफ होपर
- पॉड बोरर
- स्टेम बोरर
इसके अलावा थ्रीप्स के ऊपर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलता है।
कोराजन दवा का उपयोग कैसे करें | Coragen Insecticide dosage per litre
कंपनी के मुताबिक कोराजन दवा का डोज बहुत ही ज्यादा बताया गया है। लेकीन इतनी ज्यादा मात्रा में इस दवा का उपयोग करने से छोटे किसानों को ज्यादा खर्च आता है और हमारे खेत में भी नुकसान रूप साबित हो सकता है। तो इस दवा का उपयोग हम कम से कम करें इसी में सभी किसानों की भलाई है। फीर भी एक नॉर्मल डोज नीचे दिया गया है।
कोराजन दवा 200 लीटर पानी के लिए 25 से 30ml उपयोग कर सकते हैं।
Coragen Dose per Acre
कोराजन दवा का उपयोग 1 एकड़ में करने के लिए 400 से 450 लीटर पानी का उपयोग करना चाहिए। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि 1 एकड़ में कोराजन दवा का छिड़काव करने के लिए 50 से 60ml कोराजन दवा का उपयोग कर सकते हैं।
कोराजन दवा के फायदे | Benefits of Coragen Insecticide
- कोराजन दवा सिस्टमैटिक होने से इस दवा का असर हमारी फसल पर लंबे समय तक रहता है।
- कोराजन दवा का छोटा डोज़ हमारी फसल में बड़ा फायदा दे सकता है।
- असल में जब हमारी फसल मे अनगिनत किटके हो तब यह दवा अच्छी साबित हो सकती है।
- कोराजन दवा का मोड ऑफ एक्शन (Mode Of Action) काफी यूनिक सा है।
कोराजन दवा के गैरफायदे | Disadvantages of Coragen Insecticide
- कोराजन दवा का डोज किसान भाइयों को आर्थिक रूप से महंगा पड़ सकता है।
- कोराजन दवा मनुष्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
- कोराजन दवा में ट्रांसलेमिनार एक्शन (Translaminar Action) नहीं है।
दवा का उपयोग करने में रखी जाने वाली सावधानियां | Precautions to use Coragen Insecticide
- कोराजन दवा का उपयोग करते समय मुंह पर कपड़ा बांध लेना चाहिए।
- 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को इस दवाई से दूर रखना चाहिए।
- अगर आप की फसल में फ्लावर्स स्टेज हो तब इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- फसल में एक बार से ज्यादा कोराजन दवा का उपयोग करने से फसल को नुकसान हो सकता है।
- फसल में कम मात्रा में इल्लीया और थ्रिप्स हो तब कोराजन दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए।
कोराजन दवा की कीमत | Coragen Insecticide Price
कोराजन दवा की कीमत की लिस्ट नीचे दी गई है। वैसे तो कोराजन दवा की प्राइस हर क्षेत्र में अलग-अलग हो सकती है। एरिया के मुताबिक कम या ज्यादा अंतर हो सकता है।
- Coragen Insecticide Price of 10ml = 205 rupees
- Coragen Insecticide Price of 30ml = 490 rupees
- Coragen Insecticide Price of 60ml = 1050 rupees
- Coragen Insecticide Price of 150ml = 2170 rupees
कौन कौन से फसलों पर कोराजन दवा छिड़काव कर सकते हैं
फसलों की लिस्ट नीचे दी गई है जिसमें हम कोराजन दवा का छिड़काव कर सकते हैं।
टमाटर, रिंगन, मिर्ची, गन्ना, चावल, सोयाबीन, कपास और वेजिटेबल्स में कोराजन दवा का छिड़काव कर सकते हैं।
कोराजन दवा फसल मैं कितने समय तक रहता है | How long does Coragen last in crops
किसान भाइयों कोराजन दवा छिड़काव करने के बाद 20 से 21 दिन तक हमारी फसल में किसी भी प्रकार के इल्लीया और रस चूसक किटको को आने नहीं देता। यानी कि कोराजन दवा की Residual Activity 21 दिनों की है।
Important Points to use of Coragen Insecticide
Coragen कीटनाशक के बारे मे महत्वपूर्ण पॉइंट्स नीचे दिए गये है।
कोराजन कौन सी कंपनी की दवा है | Which Company Manufacturing Coragen Insecticide
कोराजन दवा FMC कंपनी बनाती है। जिसका प्रोडक्शन भी हमारे ही देश भारत में होता है।
Coragen Insecticide technical name
कोराजन दवा का टेक्निकल नाम नीचे दिया गया है।
Chlorantraniliprole 18.5% Sc
जो की पूरी तरह से पानी मे घुलनशील होता है।
Coragen Insecticide Packaging
कोराजन दवा मार्केट में कई सारे पैकिंग साइज में मिलती है। जिसकी यादी नीचे दी गई है।
कोराजन दवा 10ml, 30ml, 50ml, 60ml, 150ml, 500ml और 1litre के पैकेट में भी मिलती है।
क्या Coragen दवा मनुष्य के लिए हानिकारक है | is Coragen Insecticide Harmful to Humans
जी हां बिल्कुल। किसान भाइयों कोई भी जंतु नाशक दवा हो वह मनुष्य को कम या ज्यादा मात्रा में नुकसान तो पहुंचाती ही है। वैसे कोराजन की बोतल पर हरा चतुष्कोण दिया जाता है। इसका मतलब यह होता है कि यह दवा मनुष्य के लिए ज्यादा नुकशान कारक नहीं है लेकिन फिर भी इस दवाई का छिड़काव करने में हमें ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। क्योंकि यह दवाई अगर हमारे श्वास में चली जाती है तो यह हमें नुकसान रूप साबित हो सकती है अथवा जान लेवा साबित हो सकती है।
सारांश | Summary of Coragen Insecticide Uses
किसान भाइयों हमने इस लेख Coragen insecticide uses in hindi कोराजन कीटनाशक के बारे में सभी प्रकार की माहिती ग्रहण कर ली है। जैसे कि कोराजन कीटनाशक कौन-कौन सी फसल में छिड़काव कर सकते हैं, कोराजन कीटनाशक की असर कितने समय तक रहती है, इसके फायदे क्या है और नुकसान क्या है और उपयोग करने मे क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बावजूद भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जितनी हो सके उतना जल्दी उसका उत्तर देने का कोशिश करेंगे। और अगर किसान भाइयों यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में दूसरों को जरूर से शेयर करना ताकि दूसरे सभी किसान भाइयों को की मदद कर सके।
अगर आप ऐसे ही और जंतुनाशक दवाई के बारे मे जानना चाहते है तो यहा पर क्लिक करीए।
जय जवान जय किसान🙏
और भी पढे:
FAQs
Que: कोराजन कीटनाशक सब्जियों में छिड़काव के बाद सब्जियां तुरंत खाने लायक होती है?
Ans: जी नहीं। सब्जियों को गर्म पानी में अच्छे से धो कर खानी चाहिए।
Que: कोराजन कौन सी कंपनी की दवा है?
Ans: FMC
Que: कोराजन कीटनाशक कीमत 60ml?
Ans: 1055 rs
Que: Coragen Technical name in hindi?
Ans: Chlorantraniliprole 18.5% Sc
Que: Coragen Dose per Acre?
Ans: 50 से 60 ml per Acre
Que: कोराजन कीटनाशक कीमत 50ml?
Ans: अंदाजीत 900 rs