( Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Yojana 2023 Benefits & Features | हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना उद्देश्य | शिक्षकों की भर्ती | Registration | Online Apply )
हिमाचल प्रदेश राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक हाल ही में संपन्न की गई जिसके अंतर्गत कई सारे महत्व के निर्णय दिए जा चुके हैं। इन महत्त्व के निर्णयों में से हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक योजना शुरू की जाएगी जिसका नाम हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना है। Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Yojana 2023 के अंतर्गत 3 से 6 आयु वर्ष वाले बच्चों को आरंभिक देखभाल के लिए शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत शिक्षकों को भी मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश राज्य के निवासी है और इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए योजना की सभी जानकारी ग्रहण करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख Himachal Pradesh childhood care and education tutor Yojana 2023 के माध्यम से देने वाले हैं।
खास सुचना: अगर आप भविष्य में आने वाली सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
Himachal Pradesh childhood care and education tutor Yojana in Hindi 2023
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की हाल ही में संपन्न की गई कैबिनेट बैठक में 22 सितंबर के दिन हिमाचल प्रदेश बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना को स्वीकृति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत 3 से 6 आयु वर्ष वाले बच्चों को आरंभिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जिन जिलों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति निर्बल है उन जिलों को इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि वहां रहने वाले बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
Himachal Pradesh childhood care and education tutor Yojana के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती करने के नए नियम बनाए जाएंगे। किन्तु जब तक नए नियम पूरी तरह से निर्धारित नहीं हो जाते तब तक के लिए आउट सोर्स कर के शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि वैज्ञानिकों की रिसर्च के अनुसार 3 से 6 वर्ष की आयु में बच्चे का मानसिक विकास होता है। इसलिए यह योजना बच्चों को भविष्य में शिक्षण ग्रहण करने में सहायता करेगी।
हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाने वाली आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष आयु वाले बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है। Himachal Pradesh childhood care and education tutor scheme के अंतर्गत बच्चों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अमल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जब तक शिक्षकों की भर्ती के लिए नए नियम नहीं बनाए जाते तब तक के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अंतर्गत शिक्षकों को आउट सोर्स किया जाएगा।
Himachal Pradesh Tutor Yojana के तहत शिक्षकों को ₹9000 प्रति महीना वेतन मिलेगा
हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना 2023 के तहत राज्य के जिन विद्यार्थियों ने प्रीस्कूल एजुकेशन अथवा पूर्व बाल्यकाल शिक्षा अथवा नर्सरी टीचर एजुकेशन के अंतर्गत 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किया है उन विद्यार्थियों के पात्रता के अनुसार नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस तरह से Himachal Pradesh Tutor Yojana 2023 के अंतर्गत जिन शिक्षकों का चयन किया जाएगा उन सभी शिक्षकों को ₹9000 प्रति महीना आर्थिक वेतन दिया जाएगा।
Overview of early childhood care and education tutor Yojana
🟠 योजना का नाम | 🟢 आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना |
🟠 योजना को मंजूरी दी गई | 🟢 पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक द्वारा |
🟠 योजना घोषित राज्य | 🟢 हिमाचल प्रदेश |
🟠 योजना का उद्देश्य | 🟢 राज्य के 3 से 6 वर्ष आयु वाले बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य सुधारना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना |
🟠 योजना के लाभार्थी | 🟢 राज्य के 3 से 6 वर्ष आयु वाले बच्चे और शिक्षक |
🟠 योजना का प्रकार | 🟢 राज्य स्तरीय योजना |
🟠 शिक्षकों को मिलने वाली आर्थिक राशि | 🟢 ₹9000 प्रति महीना |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 अभी शुरू नहीं हुई |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना हिमाचल प्रदेश के लाभ एवं विशेषताएं
- जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 22 सितंबर 2022 के दिन हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना को मंजूरी मिल गई है।
- इस योजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(नैशनल एजुकेशन पॉलिसी) को अमल में लाया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत ने राज्य के 3 से 6 वर्ष आयु वाले बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य सुधारा जाएगा।
- इतना ही नहीं बल्कि उसे आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
- हिमाचल प्रदेश ट्यूटर योजना 2023 के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पछात जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- Himachal Pradesh early childhood care Yojana के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती के लिए नए नियम बनाए जाएंगे और जब तक यह नए R&P के नियम निर्धारित नहीं होते तब तक इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के माध्यम से शिक्षकों को बाहर से लाया जाएगा।
- इस योजना के कारण राज्य के बच्चे शिक्षा के प्रति और भी ज्यादा जागरूक हो पाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर योजना के अंतर्गत राज्य के जिस भी विद्यार्थियों ने नर्सरी टीचर एजुकेशन, प्रीस्कूल एजुकेशन जैसे डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष के लिए किए हैं उन्हें शिक्षकों के रूप में भर्ती किए जाएंगे।
- Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Yojana 2023 के अंतर्गत भर्ती की जाने वाले नए शिक्षकों को ₹9000 प्रति महीना तनखा दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश ट्यूटर योजना के अंतर्गत पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज की सूची
- हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना (Early Childhood Care and Education Tutor Yojana Himachal Pradesh) के अंतर्गत केवल हिमाचल प्रदेश राज्य के मूल निवासी बच्चे ही पात्र होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत शिक्षक ने नर्सरी टीचर एजुकेशन या फिर प्रीस्कूल एजुकेशन या फिर पूर्व बाल्यकाल शिक्षा ग्रहण की गई होनी चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को मंत्रिमंडल की बैठक में केवल मंजूरी ही मिली है जैसे ही इस योजना को पूरे राज्य में सार्वजनिक किया जाता है तब अगर इस योजना के पात्रता नियम में कुछ बदलाव होते हैं तो उसी वक्त आपको भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। तब तक अपडेट पाने के लिए आप इस लेख को बुक मार्क करके रख सकते हो।
HP Early Childhood Care and Education Tutor Yojana में आवेदन कैसे करें?
अगर आपका बच्चा 3 से 6 वर्ष के आयु के बीच में है या फिर आप शिक्षक है साथ ही साथ आप हिमाचल प्रदेश राज्य के निवासी है और इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Yojana 2023 को अभी तक केवल मंजूरी ही मिली है। जैसे ही इस योजना को अमल में लाया जाता है उसी वक्त आपको भी इस योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया अथवा रजिस्ट्रेशन के बारे में साझा किया जाएगा। अपडेट रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।
टेलीग्राम चेनल | यहां क्लिक करें |
होम पेज | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल प्रदेश ट्यूटर योजना के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: Early Childhood Care and Education Tutor Yojana किस राज्य से जुड़ी है?
उतर: हिमाचल प्रदेश
प्रश्न: हिमाचल प्रदेश ट्यूटर योजना के तहत शिक्षकों को कितनी तनख्वाह दी जाएगी?
उतर: ₹9000 प्रति महीना
प्रश्न: What is the Objective of Himachal Pradesh early childhood care and education tutor Scheme?
उतर: provide mental health and give them an incentive for the further study to child of Himachal Pradesh.
प्रश्न: हिमाचल प्रदेश अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर योजना को मंजूरी कब वह किसके द्वारा मिली?
उतर: इस योजना को 22 सितंबर 2022 के दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंत्रिमंडल की बैठक द्वारा मंजूरी दी गई।