( Haryana SEHAT Yojana in Hindi सेहत योजना हरियाणा (आवदेन प्रक्रिया, ऑनलाइन पोर्टल, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज की सूची, पात्रता मानदंड) (Online Apply, Portal, official website, registration, benefits and features, eligibility criteria, required documents, objective, list of students in SEHAT Yojana)
Sehat Scheme Haryana: दोस्तों कोरोना समय के दौरान हमारे देश ने जितना गवाया है उतना ही हमें सीखने को भी मिला है। कोराेना के पश्चात हम यह जान गए हैं कि हमारी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसी लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ऐसे में टीचर्स डे के दिन पर हरियाणा के गवर्नर बण्डारू दत्तात्रेय ने राज्य के स्कूल के छात्रों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी एक नई योजना निकाली है। जिसका नाम SEHAT Yojana Haryana है। SEHAT (School Education Haryana’s Health & Treatment) Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी छात्रों की जांच सरकार द्वारा की जाएगी।

तो आइए जानते हैं इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में। आज इस लेख Haryana SEHAT Yojana in Hindi के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी मिलने वाली है। तो बने रहिएगा हमारे साथ अंत तक।
खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
Haryana SEHAT Yojana in Hindi (सेहत योजना)
इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।
हरियाणा सेहत योजना क्या है (SEHAT Yojana kya hai)
SEHAT Yojana को हरियाणा के गवर्नर द्वारा 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे के दिन पर राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह पंचकुला में इस योजना की घोषणा की गई थी। नई स्कूल स्वास्थ्य योजना सेहत के अंतर्गत राज्य के 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य की जांच साल में दो बार राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। हरियाणा के गवर्नर ने बताया कि SEHAT Scheme Haryana को आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है। यह योजना एक परियोजना के तौर पर काम करेगी। हरियाणा के गवर्नर का मानना है कि अगर स्कूल में रहते ही बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की जाए तो उनसे बेहतर कोई और उपाय नहीं हो सकता। वैसे भी कोरोना काल के बाद हमें स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक बनना आवश्यक हो गया है।
सेहत योजना के शुभारंभ के अवसर पर हरियाणा के गवर्नर ने बताया कि मुझे आज भी मेरे फिजिक्स टीचर और तेलुगू टीचर याद है। जीन की बातें मुझे केवल व्यक्तिगत जीवन में ही नहीं बल्कि मेरे राजनीतिक जीवन में भी काम आती है। आज के दिन का मूल्य आंकना हमारे बस की बात नहीं होगी। सेहत योजना की शुरुआत आगामी शैक्षणिक साल से पूरे राज्य में की जाएगी। हरियाणा की एक और एकमुश्त निपटान योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
सेहत योजना हरियाणा का उद्देश्य (Objective of SEHAT Scheme)
सेहत योजना की घोषणा करते वक्त हरियाणा के गवर्नर बण्डारू दत्तात्रेय ने बताया कि इस योजना के कारण स्कूल के छात्रों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिल पाएगी और बच्चों के लिए रेग्युलर स्वास्थ्य का निदान किया जाए यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य होने वाला है। इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक क्षेत्र में सभी बच्चों की साल में दो बार स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। गवर्नर ने बताया कि बच्चों के लिए सेहत योजना की घोषणा के लिए आज से अच्छा बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता। आगे में उसने बताया कि आज पूरा देश सुप्रसिद्ध राजनयिक, महान विद्वान और एक आदर्श शिक्षक तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर रहा है।
Highlights of SEHAT Yojana Haryana
योजना का नाम | सेहत योजना |
घोषित की गई | हरियाणा राज्य के गवर्नर बण्डारू दत्तात्रेय द्वारा |
घोषित तिथि | 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे के दिन पर |
लाभार्थी | राज्य के स्कूल के छात्र |
लाभ | शैक्षणिक वर्ष में दो बार छात्रों के स्वास्थ्य का चेकअप करना |
उद्देश्य | स्कूल पर ही बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी |
SEHAT Yojana का पुरा नाम | School Education Haryana’s Health & Treatment |
लाभार्थी की संख्या | 25 लाख छात्र |
योजना का प्रकार | राज्य स्तरीय योजना |
पोर्टल | https://eupchaarharyana.org.in/ |
टेलीग्राम चैनल | KhetiNiDuniya01 |
छात्रों के स्वास्थ्य का रिपोर्ट पोर्टल पर ऑनलाइन देख पाएंगे
हरियाणा राज्य के गवर्नर ने बताया कि School Education Haryana’s Health & Treatment (SEHAT) Yojana के अंतर्गत सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच का रिपोर्ट राज्य के e-Upchar Portal पर अपलोड किया जाएगा। इस रिपोर्ट को छात्र एवं उनके माता पिता कहीं से भी इसको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देख सकते है। और उसके संबंधित अगर कोई स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी है तो वह उनका इलाज आसानी से करा सकते है। अगर कोई बड़ी समस्या है तो वह आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल में इस रिपोर्ट को दिखाकर अपना इलाज करा सकते है।
सेहत योजना हरियाणा के लाभ एवं विशेषताएं
- हरियाणा राज्य के गवर्नर ने सेहत योजना को 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे के दिन पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद ताजा कराते हुए इस योजना की घोषणा की थी।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के 25 लाख छात्रों को स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
- इतना ही नहीं इन सभी छात्रों की जांच शैक्षणिक साल में दो बार की जाएगी।
- SEHAT Yojana को Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत चलाई जाएगी।
- इस योजना का लाभ छात्रों को अगले शैक्षणिक साल से ही मिलना शुरू हो जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की रिपोर्ट को e-Upchar पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- अगर छात्र कहीं पर भी हो वहां से वह इ उपचार पोर्टल पर जाकर अपने स्वास्थ्य का रिपोर्ट देख सकता है।
- इस योजना के कारण छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साल में दो बार मिल पाएगी। जीन के कारण उनके माता-पिता का समय और एनर्जी का बचाव होगा।
- सेहत योजना को अगले साल से पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा।
Eligibility Criteria for SEHAT Scheme Haryana
इस योजना के अंतर्गत आने वाले पात्रता के नियम निम्नलिखित है।
- सेहत योजना का लाभ लेने हेतु आप हरियाणा राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बच्चों को मिलेगा जो स्कूल में पढ़ाई करते होंगे।
राज्य सरकार अगर भविष्य में इस योजना के अंतर्गत और भी पात्रता नियम जारी करती है। तो उसी समय पर आपको भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।
सेहत योजना हरियाणा के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची
- आधार कार्ड
- स्कूल आईडी कार्ड
- स्कूल सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- माता पिता के मोबाइल नंबर
Online Application for SEHAT Scheme Haryana 2023 (सेहत योजना के तहत आवेदन कैसे करें)
अगर आप माता-पिता है और अपने बच्चे की स्वास्थ्य की रिपोर्ट सेहत योजना के अंतर्गत करवाना चाहते हो तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा ही की है। जैसे ही सरकार इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की आवेदन की प्रक्रिया जारी करती है उसी वक्त आपको भी इस लेख के माध्यम से साझा किया जाएगा। तब तक आप इस लेख से जुड़ने के लिए बुकमार्क कर सकते हो।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | यहां क्लिक करें |
होम पेज पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
और पढ़ें:
अगर आपको हमारा यह लेख Haryana SEHAT Yojana in Hindi 2023 अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
FAQs for SEHAT Yojana Haryana 2023
प्रश्न: सेहत योजना की घोषणा कब व किसके द्वारा की गई?
उतर: इस योजना की घोषणा हरियाणा राज्य के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय द्वारा 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर की गई।
प्रश्न: What is the full form of SEHAT Yojana?
उतर: School Education Haryana’s Health & Treatment Yojana
प्रश्न: सेहत योजना हरियाणा का उदेश्य क्या है?
उतर: राज्य के छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ी जांच करना और उसे स्वास्थ्य के बारे मे जागरूक बनाना।
प्रश्न: सेहत योजना के अंतर्गत साल में कितनी बार जांच की जायेगी?
उतर: सभी छात्रों की साल में 2 बार जांच की जायेगी।
प्रश्न: SEHAT Yojana Haryana के अंतर्गत कितने छात्रों को लाभान्वित कीया जायेगा?
उतर: राज्य के 25 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।