हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व सिलेक्शन प्रक्रिया | Haryana Sushasan Puraskar Yojana

( Haryana Sushasan Puraskar Yojana Online Apply 2023 | सुशासन पुरस्कार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Good Governance Award Scheme selection process Haryana | last date | सुशासन पुरस्कार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि | पात्रता | सुशासन पुरस्कार योजना में कितने पैसे दिए जाएंगे | Official Website | Selection Process )

Haryana Sushasan Puraskar Yojana Online Apply 2023: हमारे समाज में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि सरकार द्वारा योजना की शुरुआत तो की जाती है किंतु अधिकारी के अच्छे रिस्पॉन्स ना देने के कारण हमें योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह की समस्या हमारे हरियाणा राज्य में ना हो इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना है। Haryana Sushasan Puraskar Yojana 2023 के अंतर्गत सिलेक्ट होने वाले राज्य कर्मचारी को ₹51000 तक का इनाम प्रदान किया जाएगा।

Haryana Sushasan Puraskar Yojana | हरियाणा  सुशासन पुरस्कार योजना

आज आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से Haryana Good Governance Award Scheme के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना क्या है?, योजना का उद्देश्य क्या है?, सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत कितना इनाम प्राप्त होगा? और Haryana Sushasan Puraskar Yojana Online Apply/Registration कहा करें? अगर आप इस योजना के अंतर्गत इनाम प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Haryana Sushasan Puraskar Yojana Kya hai | सुशासन पुरस्कार योजना क्या है?

हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 19 नवंबर, 2022 शनिवार के दिन हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत सुशासन को प्रोत्साहित किया जाएगा। यानी कि जो भी राज्य कर्मचारी सुशासन को बढ़ावा देने के लिए उत्तम प्रयास करेंगे या फिर अपने कार्य में नवीनतम पद्धति का उपयोग करेंगे उन कर्मचारियों को Haryana Good Governance Award Scheme के अंतर्गत नकद धनराशि प्रदान करने के साथ-साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि Sushasan Puraskar Yojana के कारण राज्य में सुशासन को प्रोत्साहन मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार स्कीम के अंतर्गत दो स्तरों पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस घटना के अंतर्गत पहला पुरस्कार राज्यस्तरीय होगा और दूसरा पुरस्कार जिला स्तरीय होगा। इस योजना के अंतर्गत सुशासन पुरस्कार व्यक्तिगत कर्मचारी या फिर राज्य कर्मचारी की टीम को प्रदान किया जाएगा। यानी कि अगर आप पूरी टीम में काम करते हो तो आपकी टीम भी इस योजना के अंतर्गत सिलेक्ट हो सकेगी। इस योजना की और एक खास बात यह है कि सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के किसी भी विभाग के कर्मचारी योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

  • राज्यस्तरीय सुशासन पुरस्कार (व्यक्तिगत और टीम)
  • जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार (व्यक्तिगत और टीम)

हरियाणा सुशासन योजना 2023 के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि की जानकारी

Sushasan Puraskar Yojana Haryana 2023 के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार में पहले नंबर पर आने वाले व्यक्तिगत कर्मचारी या फिर टीम को ₹51000 नकद राशि प्रदान की जाएगी। दूसरे स्तर पर आने वाले व्यक्तिगत राज्य कर्मचारी अथवा टीम को ₹31000 की धनराशि प्रदान की जाएगी और तीसरे नंबर पर आने वाली टीम या फिर व्यक्तिगत राज्य कर्मचारी को ₹21000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। राज्य स्तरीय सुशासन पुरस्कार योजना में पहले नंबर पर 2 पुरस्कार दूसरे नंबर पर 3 पुरस्कार और तीसरे नंबर पर 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। हरियाणा चारा बिजाई योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

इसी तरह जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार में भी पहले, दूसरे और तीसरे नंबर को नकद धनराशि प्रदान की जाएगी जिसमें पहले नंबर पर आने वाली टीम या फिर व्यक्तिगत राज्य कर्मचारी को ₹31000 की धनराशि, दूसरे नंबर पर ₹21000 और तीसरे नंबर पर ₹11000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार योजना में कुल 9 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें तीनों स्थान के लिए तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा पुरस्कार जीतने वाले कर्मचारियों को धनराशि के अलावा टॉफी और मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Haryana Sushasan Puraskar Yojana Details

🟠 योजना का नाम🟢 हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
🟠 राज्य🟢 हरियाणा
🟠 उद्देश्य🟢 राज्य कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान करके राज्य में सुशासन को बढ़ावा देना
🟠 लाभार्थी🟢 हरियाणा राज्य के सरकारी कर्मचारी
🟠 राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि🟢 ₹21,000 से लेकर ₹51,000
🟠 जिला स्तरीय पुरस्कार राशि🟢 ₹11,000 से लेकर ₹31,000
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 KhetiNiDuniya01

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना का उद्देश्य

Haryana Sushasan Puraskar Yojana शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में गुड गवर्नेंस यानी कि सुशासन को बढ़ावा देना है। इसीलिए राज्य सरकार में सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों को पुरस्कार देने की योजना को शुरू किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अवार्ड आगामी तारीख 25 दिसंबर 2022 सुशासन दिवस पर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आप आधिकारिक पोर्टल या फिर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकेंगे जिसकी प्रक्रिया आपको इस लेख में प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना last date

अगर आप सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी एप्लीकेशन 30 नवंबर 2022 से पहले आधिकारिक पोर्टल पर जमा करवानी होगी। क्योंकि 30 नवंबर के बाद यह अधिकारी पोर्टल पर आवेदन जमा नहीं करा सकेंगे।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए 19 नवंबर 2022 के दिन से योजना के अंतर्गत आवेदन शुरू किए।
  • Mukhyamantri Sushasan Puraskar Yojana Haryana के अंतर्गत राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय स्तरों पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
  • इन दोनों स्तरों पर प्रथम तीन नंबर पर आने वाले व्यक्तिगत राज्य कर्मचारी या फिर टीम को नकद धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा।
  • इतना ही नहीं बल्कि सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत धनराशि के अलावा हरियाणा राज्य सरकार की ट्रॉफी और मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
  • Haryana Good Governance Award Scheme 2023 के अंतर्गत आप 30 नवंबर 2022 तक आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम नंबर पर आने वाले राज्य कर्मचारी को ₹51000 की धनराशि दूसरे नंबर पर आने वाले कर्मचारी को ₹31000 की धनराशि और तीसरे नंबर पर आने वाले कर्मचारियों को ₹21000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रथम नंबर पर आने वाले कर्मचारियों को ₹31000 की धनराशि, दूसरे नंबर पर आने वाले कर्मचारियों को ₹21000 और तीसरे नंबर पर आने वाले कर्मचारी या फिर टीम को ₹11000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय लेवल पर मैक्सिमम 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसमें पहले नंबर पर 2 विजेता दूसरे नंबर पर 3 विजेता और तीसरे नंबर पर 5 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • गुड गवर्नेंस अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत जिला स्तर पर मैक्सिमम 9 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें पहले नंबर पर 3 विजेता दूसरे नंबर पर 3 विजेता और तीसरे नंबर पर भी 3 विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 25 दिसंबर 2022 यानी कि सुशासन दिवस पर सभी कर्मचारियों को यह अवार्ड सम्मानित किए जाएंगे।
  • इस योजना के कारण सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्राउंड स्तर पर पहुंचाई जा सकेगी।
  • हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के कारण राज्य में सुशासन को बढ़ावा मिलेगा।

चयन करने वाली संस्था का विवरण

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आप किस विभाग के राज्य कर्मचारी है उसके अनुरूप आपका आवेदन नीचे दी गई संस्थाओं में सत्यापित होने के बाद चयनित किया जाएगा।

No.Institute NameDepartment of Govt
01IIM Rohtak & othersEconomic & Infrastructure Sector Employee
02Kurukshetra UniversitySocial Sector Employee

Haryana Good Governance Award Scheme की पात्रता

  • Haryana Sushaasan Puraskaar Yojna के अंतर्गत राज्य कर्मचारी ने अपने कार्य का निपटान कम समय में यानी कि समय रक्षी के साथ किया हुआ होना चाहिए।
  • समय रक्षी के साथ-साथ उस कार्य के निपटान के लिए पैसों की बचत भी की हुई होनी चाहिए। यानी कि कम पैसों में सुशासन किया हुआ होना चाहिए।
  • राज्य कर्मचारी में सरकारी कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ किया हुआ होना चाहिए।
  • राज्य कर्मचारी हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • कर्मचारी में राज्य के नागरिकों को अच्छे से सेवा प्रदान की हुई होनी चाहिए।
  • समय और खर्चे के बचत के साथ-साथ कर्मचारी द्वारा राज्य का रेवेन्यू भी बढाया हुआ होना चाहिए।

BOI Star Super 777 vs SBI Utsav vs Baroda Tiranga fixed deposit scheme

सुशासन पुरस्कार योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र (For Contractual Employees)
  • HRMS से संबंधित Payee Code
  • आधार कार्ड
  • प्लेस ऑफ पोजिशनिंग
  • पद की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Process of Award under Sushasan Puraskar Yojana

दोस्तों इस विभाग में हम आपको हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पुरस्कार किस प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

क्रमांकतिथिपुरस्कार की स्थिति
0130 नवंबर 2022आवेदन करने की अंतिम तिथि
0205 दिसंबर 2022बाहरी एजेंसी द्वारा मूल्यांकन
0310 दिसंबर 2022मुख्य सचिव की टीम द्वारा फाइनल लिस्ट रेडी की जाएगी
0415 दिसंबर 2022जिला स्तर के पुरस्कार की लिस्ट जिले में भेजी जाएगी।
प्रशंसा पत्र की प्रिंटिंग और ट्रॉफी रेडी की जाएगी।
0520 दिसंबर 2022पुरस्कार वितरित किए जाएंगे

नोट: सरकार द्वारा पुरस्कार वितरित करने की तिथि 20 दिसंबर 2022 बताई गई है किंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुरस्कार वितरित करने की तिथि 25 दिसंबर 2022 दिन पर सुशासन दिवस पर वितरित किए जाएंगे।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना में एप्लीकेशन करने की शर्तें

  • Haryana Sushasan Puraskar Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य कर्मचारी द्वारा की गई एप्लीकेशन ऊपरी विभाग में 30 नवंबर 2022 तक कर दी हुई होनी चाहिए।
  • ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन के साथ जोड़ना जरूरी है।
  • सुशासन पुरस्कार एप्लीकेशन के साथ निम्नलिखित चीजें होनी आवश्यक है।
    • Project Details
    • Project Statement Indicating Sector
    • Subject Area
    • Innovative Aspects
    • Strategies which you implemented
    • Challenges which you faced
    • Positive Impact
    • Scalability
    • Sustainability
    • Power Point Presentation (Maximum 10 Slides)
    • Period of Implementation
  • प्रोजेक्ट का स्टेटमेंट 200 शब्द से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आपके द्वारा की गई एप्लीकेशन में लाभार्थी और स्टेकहोल्डर की जानकारी होनी आवश्यक है।
  • अगर आपकी एप्लीकेशन पूर्ण नहीं होने पर अमान्य की जाएगी।
  • आपके द्वारा की गई एप्लीकेशन रिपोर्ट में इंडेक्सिंग (अनुक्रमणिका) होना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना PMMVY

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया | Selection Process for Sushasan Puraskar Yojana

हरियाणा सुशासन पुरस्कार स्कीम के अंतर्गत राज्य का कोई भी अधिकारी या फिर कर्मचारी की पूरी टीम आवेदन करना चाहती है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकेंगे।

स्टेप 1: हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत कर्मचारी या फिर कर्मचारी की टीम को अपने ऊपरी अधिकारी या फिर विभाग अध्यक्ष में अपना आवेदन भेजना होगा।

स्टेप 2: उसके पश्चात विभाग अध्यक्ष द्वारा एप्लीकेशन का सत्यापन और गहरी जांच की जाएगी।

स्टेप 3: उसके बाद विभाग अध्यक्ष आपके द्वारा की गई एप्लीकेशन में अपना सुझाव जोड़कर एप्लीकेशन को संबंधित प्रशासनिक सचिव को भेज देंगे।

स्टेप 4: अंत में प्रशासनिक सचिव आपकी एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से चेक करने के बाद 30 नवंबर 2022 से पहले सुशासन पुरस्कार योजना के अधिकारिक पोर्टल (https://haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in/) पर आवेदन को जमा करेंगे।

स्टेप 5: उसके पश्चात ऊपर बताए गए इंस्टिट्यूट आपके आवेदन का मूल्यांकन करके आपको पुरस्कार प्रदान करेंगे।

Haryanagoodgovernanceawards.Haryana.gov.in Login करने की प्रक्रिया

  • लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगइन का बॉक्स दिखाई देगा।
Haryana Good Governance Award Scheme Login
  • इस लोग इनबॉक्स में आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

संपर्क विवरण

नाम: Rakesh Sandhu
पद: Deputy Secretary
मोबाइल नंबर: 94163-65663
नाम: Sh. Gajender Singh
पद:
Under Secretary
मोबाइल नंबर:
94162-76751

Haryana Sushasan Puraskar Scheme 2023: के बारे में हमने आपको विस्तृत जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह आसान भाषा में अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कृपया करके खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। होम पेज पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं की लिस्ट देखने को मिलेगी। जहां से आप अपना राज्य चुनकर सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

होम पेजयहां क्लिक करें
Sushasan Puraskar Online Portalयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें
Sushasan Puraskar Yojana Pdfयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Haryana Sushasan Puraskar Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Haryana Sushaasan Puraskaar Yojana

प्रश्न: Haryana Sushaasan Puraskaar Yojana कब व किसके द्वारा शुरु की गई?

उत्तर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 19 नवंबर 2022 के दिन की है।

प्रश्न: सुशासन पुरस्कार योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना क्या है?

उत्तर: इस योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू की है इस योजना के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत अथवा उनकी टीम को सुशासन के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार राज्यस्तरीय और जिला स्तरीय स्तरों पर प्रदान किया जाता है। जिसके अंतर्गत ₹11000 से लेकर ₹51000 का पुरस्कार राज्य कर्मचारियों को हस्तांतरित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।

प्रश्न: Haryana Sushasan Puraskar Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की last date क्या है?

उत्तर: 30 नवंबर 2022

प्रश्न: हरियाणा सुशासन पुरस्कार स्कीम के अंतर्गत राज्य स्तर पर कितनी धनराशि का पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर पहले नंबर पर ₹51000 दूसरे नंबर पर ₹31000 और तीसरे नंबर पर ₹21000 का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

प्रश्न: Haryana Good Governance Award Scheme के अंतर्गत जिला स्तर पर कितना पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर: हरियाणा गुड गवर्नेंस अवॉर्ड स्कीम के तहत जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय नंबर प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अनुक्रम ₹31000, ₹21000 और ₹11000 का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

प्रश्न: How to Apply Online for Sushasan Puraskar Yojana Haryana?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एप्लीकेशन रेडी करनी होगी उसके पश्चात आप खेती नी दुनिया वेबसाइट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रश्न: Haryana Sushasan Puraskar Yojana Official Website?

उत्तर: https://haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in/

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now