[ Get Now ] IND UTSAV 610 Scheme: इंडियन बैंक ने दिया सबको पैसे कमाने का मौका 6.5% तक मिलेगा ब्याज

IND UTSAV 610 scheme Indian bank | इंडियन बैंक एफडी के ब्याज दर | इंड उत्सव 610 | indian bank special FD Scheme | IND UTSAV 610 FD Scheme | how to apply in Indian bank FD Scheme | ब्याज दर | समय अवधि | अंतिम तारीख | last date to apply Indian bank FD Scheme 610

दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो इस आर्टिकल IND UTSAV 610 Scheme के माध्यम से हम आपको घर बैठे बैठे पैसे कमाने वाले एक तरीके के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप बैंक में सफल तरीके से निवेश करना चाहते हो मतलब कि आप अपने पैसों पर किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहते तो आप किसी भी बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करा सकते हो। इसी तरह की एफडी स्कीम लेकर आई है इंडियन बैंक जिसमें आपको 6.5% तक का ब्याज दर मिल पाएगा। तो चलिए इस इंड उत्सव 610 स्कीम Indian bank के बारे में विस्तार से जानते है।

IND UTSAV 610 FD Scheme

खास सुचना: अगर आप कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IND UTSAV 610 Scheme

दोस्तों भारत देश की इंडियन बैंक ने 11 सितंबर 2022 के दिन एक नई एफडी स्कीम निकाली है जिनका नाम IND UTSAV 610 है। अगर आप बिना रिस्क लिए पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एफडी स्कीम कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत सामान्य पब्लिक को 6.10% का उच्च ब्याज दर मिलेगा। अगर आप वरिष्ठ नागरिक है तो आपको 6.25% मिलने वाला है इतना ही नहीं इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी सुपर वरिष्ठ नागरिक फायदा उठाना चाहता है तो उसके लिए 6.50% का ब्याज दर मिलेगा। यानी कि आपकी उम्र 80 साल से अधिक है आप इंड उत्सव 610 स्कीम के माध्यम से 6.50% का अधिकतम ब्याज ले सकते हो।

Ind UTSAV 610 से पहले के Indian Bank के ब्याज दर

Indian Bank ने 24 अगस्त 2022 से फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव किया था। जिसमें अगर आप 2 करोड से कम राशि की फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हो तो आपको 2.80% से लेकर 5.65% तक ब्याज दर मिलता था। यह ब्याज दर 7 दिन से लेकर 5 साल तक मिलता था। किन्तु यही फिक्स्ड डिपॉजिट आप 2 करोड़ से 5 करोड़ रूपए की कराते हो तो आपको 2.90% से 3.25% तक ब्याज दर मिलता था। किन्तु अब ind Utsav 610 स्कीम आने से आपको 6.10 से लेकर 6.50% तक ब्याज दर मिलने वाला है।

मोबाइल ऐप से करें IND UTSAV 610 स्कीम में आवेदन (online apply)

इंडियन बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया है कि अगर कोई भी नागरिक इंड उत्सव 610 में अप्लाई करना चाहता है तो वह हमारी ऑफिशियल मोबाईल ऐप प्राप्त करके अप्लाई कर सकता है। जिनका नाम INDOASIS है।

  • INDOASIS ऐप को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद गूगल प्ले स्टोर में आपको INDOASIS सर्च करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन दिखाई देगी उसमें इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करके Ind UTSAV 610 स्कीम में अप्लाई कर सकते हो।

जानिए पीएम श्री स्कूल योजना में कैसे अप्लाइ करें?

How to apply offline in IND UTSAV 610 FD Scheme

स्टेप 1: इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन बैंक की मेन ब्रांच पर जाना होगा।

स्टेप 2: जहां पर आपको इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन फॉर्म को अधिकारी के पास से कलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको इस फोन में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक करनी होगी। (नाम, बैंक खाता नंबर, खाते का प्रकार इत्यादि)

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म को उसी मेन ब्रांच में जमा कर देना होगा।

इस तरह से आप इंड उत्सव 610 फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो।

ind Utsav FD Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • Ind Utsav 610 FD Scheme उन सभी लोगों के लिए बेहतर जरिया साबित होगा जो रिस्क लिए बिना ही निवेश करना चाहते है।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको सबसे ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलने वाला है।
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आप सामान्य पब्लिक है तो आपको 6.10%, सीनियर सिटीजन है तो आपको 0.15% ज्यादा इंटरेस्ट रेट और अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन है तो आपको 0.40% ज्यादा ब्याज दर मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत इतना उच्च ब्याज दर आपको 610 दिन के लिए मिलने वाला है।
  • इस योजना के अंतर्गत आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

IND UTSAV 610 scheme में आवेदन करने की अंतिम तारीख

दोस्तों अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 31 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन कर लेना होगा। क्योंकि 31 अक्टूबर से यह योजना इंडियन बैंक द्वारा बंद की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक 610 दिन के लिए ही उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हो।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

अगर आपको हमारा यह लेख “IND UTSAV 610 FD Scheme” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now