( Indore Internship with Mayor Scheme MP Online Apply 2023 | इंटर्नशिप विद मेयर योजना एमपी | इंटर्नशिप विद मेयर के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | Internship with Mayor Scheme Application Form PDF | Internship with Mayor Yojana Online Registration | इंदौर इंटर्नशिप विद मेयर योजना की आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर )
Indore Internship with Mayor Scheme 2023: सभी छात्र कॉलेज या स्कूल में थियोरेटिकल नॉलेज तो प्राप्त कर लेते हैं किंतु प्रैक्टिकल अनुभव से वंचित रह जाते हैं। किसी सब्जेक्ट का केवल थियोरेटिकल नॉलेज लेना यानी कि किसी विषय में केवल 50% ही नॉलेज लेना है। क्योंकि अनुभव के बिना आप किसी विषय में निपुण नहीं हो सकते। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज दिलाने हेतु एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम इंटर्नशिप विद मेयर योजना है। Indore Internship with Mayor Scheme के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में ग्राउंड लेवल का अनुभव प्रदान करने के लिए इंटर्नशिप का मौका प्रदान किया जाएगा।
दोस्तों अगर आप भी Internship with Mayor Yojana का लाभ उठाकर अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख में हमने आपको इंटर्नशिप विद मेयर इंदौर के बारे में ए टू जेड जानकारी दे रखी है। जैसे कि Internship with Mayor Yojana Online Apply कैसे करें? योजना की पात्रता क्या है? आदि। तो चलिए शुरू करते है।

इंदौर इंटर्नशिप विद मेयर योजना क्या है (Indore Internship with Mayor Scheme in Hindi 2023)
दोस्तों इंटर्नशिप विद मेयर योजना की शुरुआत एमपी के इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा 25 फरवरी के दिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में की गई है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आज के समय में ग्राउंड स्तर का अनुभव होना अनिवार्य है। इसीलिए ही इस Internship with Mayor Scheme को राज्य में लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को मिनिमम 40 दिन तक इंटर्नशिप का मौका प्रदान किया जाएगा जो कि इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के 42 विभागों में से कॉलेज के छात्र अपने पसंदीदा विभाग में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकता है।
Indore Internship with Mayor Yojana 2023 के अंतर्गत इंदौर के छात्रों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी उसके पश्चात राज्य के अन्य क्षेत्र के छात्रों को मौका प्रदान किया जाएगा। इंदौर शहर के कलेक्टर ने बताया कि इस तरह की योजना पूरे देश में पहली बार इंदौर शहर में चलाई जा रही है तो ज्यादा से ज्यादा कॉलेज के छात्र इस योजना का लाभ उठाएं और इंटर्नशिप का फायदा प्राप्त करें।
Quick Look – इंदौर इंटर्नशिप विद मेयर योजना 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 Internship with Mayor Scheme |
🟠 शुरू की गई | 🟢 इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा |
🟠 कब शुरू हुई | 🟢 25 फरवरी, 2023 के दिन |
🟠 कहां शुरू हुई | 🟢 इंदौर, एमपी |
🟠 उद्देश्य | 🟢 छात्रों को थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 कॉलेज के छात्र |
🟠 Internship Duration | 🟢 6 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 https://imcindore.in/ |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP
इंटर्नशिप विद मेयर का उद्देश्य (Objective)
इंदौर शहर के मेयर द्वारा शुरू की गई Internship with Mayor Scheme का एकमात्र उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ ग्राउंड स्तर का अनुभव भी प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत इंदौर शहर के कॉलेज छात्रों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी उसके पश्चात मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप विद मेयर योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। जिसकी मदद से आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
Internship with Mayor is a fantastic initiative and brainchild of Sh. @advpushyamitra Ji for transforming Indore with the young Innovators. Kudos for this program.@SavishkarMP is also helping many Innovators to get into this program.#InternshipwithMayor #IMC pic.twitter.com/3dvu7evzN7
— Shubham Chouhan | Entrepreneur (@_shubhamchouhan) February 23, 2023
इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र (Certificate)
दोस्तों अगर आप इंटर्नशिप विद मेयर योजना के लिए पात्र है और आपने आवेदन किया है। तो जब भी आप इस योजना के तहत इंटर्नशिप प्राप्त कर लेंगे चाहे वह 40 दिन की हो या फिर 6 महीने की हो इंटर्नशिप पूरी होने के पश्चात आपको इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जो आपकी इंटर्नशिप का पुख्ता सबूत माना जाएगा।
Internship with Mayor Indore के लाभ एवं विशेषताएं
- दोस्तों इंटर्नशिप विद मेयर स्कीम की शुरुआत हाल ही में 25 फरवरी 2023 के दिन की गई है।
- इस योजना के तहत कॉलेज के छात्र मिनिमम 40 दिन तक इंटर्नशिप कर सकते हैं और अधिकतम 6 महीने तक इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं।
- IMC (Indore Municipal Corporation) के 42 विभागों में से कॉलेज के छात्र अपने पसंदीदा विभाग में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
- Internship with Mayor Yojana का लाभ उठाकर कॉलेज के छात्र थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त करने में समर्थ बनेंगे।
- दोस्तों इंदौर शहर के कलेक्टर ने बताया कि अगर आपको सफलता पानी है तो थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ आपके पास अनुभव होना आवश्यक है तब ही आप किसी भी फील्ड में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
- और यह मौका हमको इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदान किया है।
- MP Internship with Mayor Scheme Online Registration के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की भी जरूरत नहीं है।
MP Internship with Mayor Scheme की पात्रता
- आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा अच्छी तरह से समझने, लिखने व पढ़नी आनी चाहिए।
- आवेदक द्वारा डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व टेक्निकल कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आपको कम से कम 40 दिन के लिए इंटर्नशिप करना ही होगा।
- आवेदन करने के पश्चात आपका सिलेक्शन स्क्रीनिंग प्रोसेस द्वारा किया जाएगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply
Internship with Mayor Online Registration के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एमपी इंटर्नशिप विद मेयर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Internship with Mayor Scheme Online Apply)
दोस्तों अगर आप एमपी इंटर्नशिप विद मेयर योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आपको नीचे क्विक लिंक सेक्शन में दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करके आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने ईमेल आईडी से साइन इन करना होगा उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर गूगल डॉक्स का फाइल खुल जाएगा जो कि Internship with Mayor Scheme Application Form होगा। जिसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपकी जाति, आपका कॉलेज, कोर्स का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप internship with Mayor Scheme Online Apply कर सकते हैं। उसके पश्चात आपका सिलेक्शन स्क्रीनिंग प्रोसेस द्वारा किया जाएगा।
Internship with Mayor Indore Helpline Number
दोस्तों अगर आप इस योजना से संबंधित समस्या का समाधान चाहते है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
- हेल्पलाइन नंबर: 97550 29000
About Internship with Mayor Scheme 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
Direct Link for Internship with Mayor Scheme Application Form | यहां क्लिक करें |
एमपी की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “MP Internship with Mayor Scheme” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें:
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना एमपी
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना
- लाडली लक्ष्मी योजना
- पीएम रोजगार मेला
- UPES Admission Scholarship
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “MP Internship with Mayor Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: Internship with Mayor Yojana MP
प्रश्न: internship with Mayor Yojana कहा शुरु की गई?
उत्तर: इस योजना को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुरू की गई हैं।
प्रश्न: इंटर्नशिप विद मेयर इंदौर में Application कैसे करें?
उत्तर: दोस्तों इस योजना के तहत एप्लीकेशन करने के लिए आपको इस लेख में दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
प्रश्न: MP Internship with Mayor Scheme के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कॉलेज के छात्र जो प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन के लिए अन्य कई तरह की पात्रता के नियमों को जारी किया गया है जिसे आप इस लेख को पढ़कर देख सकते हैं।