JharSeva | झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व स्टेटस चेक (Jharkhand JharSeva Praman Patra)

( Jharkhand JharSeva Certificate | Jharkhand JharSeva Praman Patra | झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | झारसेवा एप्लिकेशन स्टेटस चेक | जाति प्रमाण पत्र झारखंड झारसेवा | JharSeva Certificate Online )

दोस्तों झारखंड राज्य सरकार ने आम जनता को सहूलियत देने के लिए झारखंड झारसेवा पोर्टल की शुरूआत की है। Jharkhand JharSeva Portal के माध्यम से आप अपने लिए कई तरह के जरूरी सर्टिफिकेट और इनके साथ साथ वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा इसलिए विकसित किया गया है क्योंकि राज्य के लोगों को किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने हेतु जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे कई तरह के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

Jharkhand JharSeva Praman Patra

आज हम आपको खेती नी दुनिया के माध्यम से Jharkhand JharSeva Praman Patra करने की प्रक्रिया एवं कितने सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे? इनकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो कृपया करके आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Jharkhand JharSeva Praman Patra 2023 | JharSeva Certificate

झारखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य में रहते लोगों को झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए झारखंड झारसेवा पोर्टल (Jharsewa) शुरू किया गया है। इस पोर्टल के कारण लोगों को जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। लोग अपने घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके अपने लिए जरूरी प्रमाण पत्र कर सकेंगे। इनके साथ साथ JharSeva Certificate Online Status Check भी कर सकेंगे।

झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र का उद्देश्य

झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई झारखंड झरसेवा ऑनलाइन पोर्टल के कारण लोगों को सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं रहती। क्योंकि राज्य की जनता को अब से विविध प्रकार के प्रमाण पत्र अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते हैं। इसी सुविधा को सार्वजनिक करने के लिए झारखंड झरसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है। अभी तक लोगों को विविध प्रकार के प्रमाण पत्र आवेदन के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने पड़ते थे। इतना ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के कारण लोगों को प्रमाण पत्र के लिए फीस भी देनी पड़ती थी।

किंतु अब Jharkhand JharSeva Portal शुरू होने के कारण लोगों को Jharkhand JharSeva Praman Patra के लिए सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत या फिर किसी भी प्रकार की फीस देने की जरूरत नहीं रहती। लोग इस पोर्टल के जरिए मुफ्त में ही अपने लिए प्रमाण पत्र अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Overview of Jharkhand JharSeva Portal

🟠 लेख का विषय🟢 Jharkhand JharSeva Praman Patra
🟠 शुरू की गई🟢 झारखंड राज्य सरकार द्वारा
🟠 उद्देश्य🟢 लोगों को डिजिटलीकरण के जरिए प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के नागरिक
🟠 आवेदन का प्रकार🟢 ऑनलाइन
🟠 ऑफिशयल वेबसाइट🟢 https://jharsewa.jharkhand.gov.in/login.do#
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में किसी भी सरकारी योजना की एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Jharkhand JharSeva Praman Patra के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

झारखंड झारसेवा पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा

Jharkhand JharSeva Portal पर मुख्य तत्व तीन प्रकार की सेवा उपलब्ध है। अगर आप झारसेवा प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आप बिल्कुल कर सकते हो।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुविधा

  • विधवा पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विकलांग पेंशन योजना

प्रमाण पत्र की सुविधा | JharSeva Certificate

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र

अन्य सेवाएं

  • भूमी रिकॉर्ड सेवा
  • आयकर विभाग की सेवा
  • विकास विभाग की सेवा
  • ऊर्जा विभाग की सेवा
  • विकास विभाग की सेवा
  • मरीजों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सेवा
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • कृषि एवं पशुपालन की सेवा
  • उपभोक्ता न्यायालय सेवा
  • शिकायत एवं निराकरण सेवा
  • सरकारी सेवा के आवेदन फॉर्म
  • निर्वाचन सेवा
  • श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल
  • विभाग सर्विसेज

रिपोर्ट्स

  • Summary reports for Application count
  • State wise pendency report

Jharkhand JharSeva Praman Patra के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया Jharkhand JharSeva Portal के माध्यम से आप प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • झारसेवा पोर्टल के कारण आपको सरकारी दफ्तरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • जिसके कारण लोगो का समय, एनर्जी और पैसे की बचत होती है।
  • इस पोर्टल का लाभ झारखण्ड राज्य के सभी नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकेंगे।
  • आप Jharkhand JharSeva Portal के माध्यम से भूमी रिकॉर्ड भी देख सकते हो।

झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Online for JharSeva Praman Patra?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको झारखंड राज्य सरकार की झारसेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (https://jharsewa.jharkhand.gov.in/)

Jharkhand JharSeva Praman Patra online registration

स्टेप 2: अब आपके सामने होमपेज फुल कर आएगा जिसमें आपको Register Yourself के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देखा।

Jharkhand JharSeva Praman Patra registration

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुलेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर पासवर्ड राज्य तथा कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको लॉग इन करना होगा। उसके बाद अपनी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Apply For Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिन के बाद आपकी स्क्रीन पर View all available Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको झारखंड राज्य सरकार की ऊपर बताई गई सभी सर्विस इसकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको जिस भी सेवा का लाभ उठाना हो उस पर क्लिक करना होगा।

झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 6: उसके पश्चात एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक पर नहीं होगी उसके पश्चात आपको जो भी दस्तावेजों को अटैच करना जरूरी है उसे जोड़ना होगा और फिर अंत में Save Annexure के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Jharkhand JharSeva Praman Patra के लिए Online आवेदन कर सकेंगे।

झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र एप्लिकशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

स्टेप 1: झारसेवा प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (https://jharsewa.jharkhand.gov.in/)

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉग इन करना होगा।

स्टेप 3: अब आपके सामने बाए ओर मेनू खुलेगा जिसमें आपको View Status of Application सेक्शन में Track Application Status पर क्लिक करना होगा।

झारसेवा एप्लिकेशन स्टेटस चेक

स्टेप 4: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Application Reference number दर्ज करना होगा। जो आपको एप्लिकेशन करते वक्त दीया गया होगा।

झारसेवा एप्लिकेशन स्टेटस चेक online

स्टेप 5: अब आपको Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Jharkhand JharSeva Praman Patra Application Status Check कर सकेंगे।

👉 यह भी पढ़ें:- Jharkhand Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana

झारखण्ड झारसेवा रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपको स्क्रॉल डाउन करके होम पेज पर Summary Report for Application Count के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: उसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Central और State के दो ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें से आप अपनी जरुरत के आधार पर किसी एक का चयन करें।

स्टेप 4: उसके पश्चात कैप्चा कोड भर कर Get Data के बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर संबंधित जानकारी उपल्ब्ध होगी।

झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर

State Designated Agency (SDA):

JAP-IT, Ground floor, Engineers Hostel no.2, Near Golchakkar, Dhurwa, Ranchi – 834004.

Phone No.: 0651-2401581, 2401040.

Email: [email protected]

टेलीग्राम चेनलयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
Check Application Status of JharSevaयहां क्लिक करें
झारखंड की सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Jharkhand JharSeva Praman Patra” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Jharkhand JharSeva Praman Patra

प्रश्न: Jharkhand JharSeva Portal पर कोन लाभ ले सकता है?

उतर: इस पोर्टल पर झारखण्ड राज्य का सभी नागरिक लाभ उठा सकते हैं।

प्रश्न: झारसेवा में आवेदन कैसे करें?

उतर: दोस्तो हमने इस लेख में ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी दी है।

प्रश्न: झारसेवा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उतर: 0651 – 2401581, 2401040

प्रश्न: झारसेवा प्रमाण पत्र के लिए एप्लिकेशन स्टेटस रिपोर्ट कैसे देखे?

उतर: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको होम पेज पर Tracking का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने संबंधित जानकारी दिखाई देगी।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now