( Maharashtra Free Bus Travel Service 2023 महाराष्ट्र फ्री बस ट्रैवल सेवा (आवदेन प्रक्रिया, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, लिस्ट, आधिकारिक वेबसाइट इत्यादि) (Online Apply, Registration, Official Website, Helpline Number, required documents, objective, eligibility criteria, last date to apply etc. )
MSRTC Free Travel for Senior Citizens: महाराष्ट्र राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार जब से आई है तब से वह जनता के हित में निर्णय ले रही है। जिसके कारण राज्य की जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। इसी तरह हाल ही में राज्य सरकार ने एक नई योजना निकाली है जिसका नाम महाराष्ट्र फ्री बस ट्रैवल सेवा है। जिसके जरिए राज्य सरकार राज्य में बसते सीनियर सिटीजन को मुफ्त में ट्रैवल करने की सुविधा प्रदान करती है।
अगर आप सीनियर सिटीजन हो या फिर आपके घर में कोई भी सीनियर सिटीजन है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो कृपया करके आप इस लेख “Maharashtra Free Bus Travel Service 2023” को सावधानीपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में आपको इस योजना के अंतर्गत पात्रता के नियम, जरूरी दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल (KhetiNiDuniya01) को जरूर से ज्वाइन करें।
Free Bus Travel Service 2023 (महाराष्ट्र फ्री बस ट्रैवल सेवा)
इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल सेवा क्या है?
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट सर्विस (MSRTC) द्वारा 26 अगस्त, 2022 के दिन यह जारी किया गया कि राज्य में रहते सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) को राज्य में ही मुसाफ़री के लिए फ्री में सेवा प्रदान की जाएगी। एलान के कुछ समय पहले एकनाथ शिंदे सरकार ने इस योजना को अमल में लाने का प्रस्ताव रख दिया था। इसके अंतर्गत राज्य में बसते सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 75 साल से ऊपर है उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा।
जानिए कैसे केवल 52 दिनों के भीतर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला लाभ
दोस्तों सिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई Free Bus Travel Scheme के तहत रिपोर्ट के मुताबिक केवल 52 दिनों के अंदर ही 1 करोड़ 40 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर फ्री ट्रैवल किया है। यह आंकड़ा महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल योजना शुरू हुई है तब से लेकर 16 अक्टूबर 2022 तक का है। और दोस्तों 26 अगस्त से लेकर 26 सितंबर तक इस योजना के अंतर्गत 54 लाख 58 हजार लोगों ने तो केवल 1 महीने के भीतर मुसाफ़री की थी। यानि की 2 लाख से ज्यादा सीनियर सिटिज़न प्रति दिन मुसाफ़री करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के अंतर्गत 75 साल से अधिक आयु वाले सीनियर सिटिज़न को टोटली फ्री में मुसाफ़री की जाति है और 65 से 75 आयु वाले लोगों को 50% छूट के साथ लाभ मिलता है। और यह आंकड़ा इन दोनों केटेगरी के लोगों को मिलाकर दीया गया है। महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
सिर्फ पुणे से ही 9 लाख से अधिक लोगों ने लिया लाभ
दोस्तों हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक जब से यह योजना शुरू की गई है उसके पश्चात वर्ष 2023 शुरू होने से पहले तक 900000 से अधिक लोगों ने पुणे के 13 बस स्टेशनों से लाभ उठाया है। एमएसआरटीसी ट्रेफिक मैनेजर रनवारे के मुताबिक राज्य के सीनियर सिटीजन की ओर से महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल सेवा योजना का अच्छा रिजल्ट मिल रहा है। एक के बाद एक त्यौहार आने की वजह से जैसे कि गणपति विसर्जन नवरात्रि और दिवाली के कारण ज्यादा से ज्यादा सीनियर सिटीजन ने Maharashtra Free Bus Travel Service Yojana (महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल स्कीम) का लाभ उठाया है।
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल सेवा का उद्देश्य
एकनाथ शिंदे सरकार की महाराष्ट्र ट्रेवल सेवा योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य के सीनियर सिटीजन की आर्थिक मदद करना है। इसी योजना के अंतर्गत MSRTC द्वारा महाराष्ट्र राज्य के सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 75 साल या फिर उससे अधिक है उसके लिए राज्य में ही मूसाफरी फ्री ट्रैवल सेवा के अंतर्गत किसी भी प्रकार की फी नही ली जाएगी।
Important Key Points of MSRTC Free Travel for Senior Citizens
योजना का नाम | फ्री ट्रैवल सेवा |
घोषित की गई | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा |
घोषित तिथि | 26 अगस्त 2022 |
विभाग | महाराष्ट्र राज्य रोड ट्रांसपोर्ट सेवा (MSRTC) |
लाभार्थी | राज्य के सीनियर सिटीजन |
लाभ | मुफ्त में मिलेंगी बस सेवा |
उद्देश्य | राज्य में रहते सीनियर सिटीजन की आर्थिक सहायता करना |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लीक करें |
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं
- महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल स्कीम के अंतर्गत राज्य के 75 साल या फिर इससे अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन को 100% मुफ्त में फ्री बस सेवा प्रदान की जाएगी।
- योजना को शुरू करने से पहले राज्य सरकार ने 16000 MSRTC की नई बस शुरू करी है।
- साथ ही साथ जिनकी आयु 65 साल से 75 साल के बीच में है उसे भी सरकारी बस में ट्रैवल करने पर 50% तक छुट दी जाएगी।
- Maharashtra Free Travel Service के अंतर्गत इस चीज का खास ध्यान रखा जाएगा की इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर नही जा सकता।
- इस योजना के कारण राज्य में रहते सीनियर सिटीजन को बहुत आर्थिक सहायता मिलेगी।
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल सेवा की सीमाएं (Limitation)
आप इस योजना के अंतर्गत MSRTC की सिटी बस का उपयोग नहीं कर सकते। इस योजना का लाभ आप केवल महाराष्ट्र की बॉर्डर के अंदर ही ले सकते हो।
राज्यातील ७५ वर्षांवरील जेष्ठ नागरिकांना एसटीतून मोफत प्रवास योजनेच्या प्रमाणपत्रांचे वितरण आज करण्यात आले. देशाच्या अमृत महोत्सवानिमित्त राज्यातील ७५ वर्षांवरील ज्येष्ठ नागरिकांना एसटी बसमधून मोफत प्रवास योजनेचा लाभ राज्यातील सुमारे १५ लाख ज्येष्ठ नागरिकांना मिळणार आहे. pic.twitter.com/seJXrfOQ4g
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 25, 2022
MSRTC Free Travel for Senior Citizens Eligibility Criteria
- Maharashtra Free Travel Service का लाभ लेने हेतु आप महाराष्ट्र राज्य के मुल निवासी होने चाहिए।
- आपकी आयु 75 साल या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
- अगर आपकी आयु 65 से 75 साल के बीच है तो भी आप इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
- आप इस योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थानों की यात्रा नहीं कर सकते।
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल सेवा के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप इस सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।
- स्थानीय प्रमाण पत्र
- आईडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, चुनाव कार्ड इत्यादि)
- मोबाईल नंबर
महाराष्ट्र फ्री ट्रैवल स्कीम का लाभ कैसे उठाएं
- अगर आप MSRTC Free Travel for Senior Citizens योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हो तो आपके पास आपका आईडेंटिटी प्रूफ होना आवश्यक है। जिसके अंतर्गत आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, चुनाव कार्ड ऐसे दस्तावेज होने आवश्यक है। जिससे यह साबित हो सके कि आप की आयु 65 या फिर 75 साल से ऊपर है और आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है।
- इस आईडेंटिटी प्रूफ को महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट सेवा को दिखाना होगा।
- इस तरह जरूरी दस्तावेज को दिखाकर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | KhetiNiDuniya01 |
होम पेज | यहां क्लीक करें |
महाराष्ट्र की अन्य योजनाए | यहां क्लिक करें |
और पढ़ें:
- SBI Utsav Fixed Deposit Scheme in Hindi
- Baroda Tiranga Deposit Scheme in Hindi
- Universal Travel Pass Online Apply
- वैकल्पिक खेती योजना
- घर घर राशन योजना
FAQs for Free Travel Scheme Maharashtra
प्रश्न: फ्री बस सेवा किस राज्य से जुड़ी है?
उतर: महाराष्ट्र
प्रश्न: महाराष्ट्र फ्री बस सेवा का लाभ किसे मिलेगा?
उतर: राज्य के सीनियर सिटिज़न जिनकी उम्र 75 साल या फिर उससे अधिक है उसे मिलेगा। और जिनकी उम्र 65 से 75 साल बीच है उसे 50% तक छूट दी जायेगी।
प्रश्न: Maharashtra Free Bus Travel Service कब शुरू हुई?
उतर: 26 अगस्त 2022