( Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2023 Chhattisgarh छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना लाभ एवं पंजीकरण प्रक्रिया ( ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें, पात्रता, लाभ, जरूरी दस्तावेज, उद्देश्य, लाभार्थी, विशेषताएं, शिकायत दर्ज कैसे करें, पंजीकरण की स्थिति कैसे देखे, How to Register, how to apply online, benefits, form, Beneficiary, eligibility criteria, required documents, Objective, फॉर्म pdf, how to apply for complaint )
छत्तीसगढ़ सरकार ने सही मायने में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा सही साबित करके दिखा दिया है। क्योंकि मजदूरों की आर्थिक स्थिति निर्बल होने के कारण वे अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते। उसमें से ज्यादातर लड़कियों की शिक्षा में रुकावट आती है। इस समस्या को छत्तीसगढ़ सरकार ने सही से पहचान कर राज्य के मजदूरों की बेटियों के लिए एक नई योजना निकाली है। जिसका नाम मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना है।
आज इस लेख Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Yojana 2023 में इस योजना की A to Z जानकारी आपको मिलने वाली है। जैसे कि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, योजना में रजिस्टर कैसे करवाएं?, योजना की लाभ एवं विशेषताएं क्या है?, योजना की पात्रता क्या है? और योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे? यह सभी महत्वपूर्ण बातें इस लेख में होने वाली है। तो आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

खास सूचना: अगर आप सरकारी योजना की A to Z जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2023 Chhattisgarh | मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना (kab lagu hui)
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको गारंटी देते हैं कि इस योजना के बारे में आपके मन में कोई भी प्रश्न नहीं रहेंगे। इस लेख मे दिए गए जरूरी मुद्दों को घट्ट कीया गया है। ताकि आपको पढ़ने मे सरलता रहें।
नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वितरित किए गए 16 करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ की कल्याणकारी नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अभी तक यानि की नवंबर, 2022 तक 16.52 करोड़ रुपए बालिकाओ के बैंक खाते में जमा करवा दिए गए है। इस योजना के तहत 8 हजार 262 श्रमिकों की बेटियों को लाभ प्रदान किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन की 9 बालिकाओ के खाते में 1 लाख 80 हजार रुपए ट्रैन्स्फर किए है। जिनसे बालिकाओ को उच्च शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए लाभ मिल रहा है। Chhattisgarh Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Yojana के अंतर्गत 18 से 21 आयु की बालिकाओ को 20,000 रुपए का एकमुश्त भुगतान किया जाता है।
Important Key Points of Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना |
कहा शुरु की गई | छत्तीसगढ़ |
कब शुरू हुईं | 26 जनवरी,2022 |
लॉन्च किसने की | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा |
लाभार्थी | श्रमिक परिवार की बेटियां |
लाभ | लाभार्थी को शिक्षा, रोजगार एवं 20,000 रुपए की सहाय |
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | यहां क्लीक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://cglabour.nic.in/ |
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्या है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हाल ही में 73 वे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी,2022) पर इस योजना की घोषणा की है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रमिकों की आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी बेटियों की शिक्षा और रोजगार के लिए हर हमेशा चिंतित रहते हैं। श्रमिकों की इन चिंता के विषय को राज्य सरकार ने इस योजना द्वारा हल करके दिखा दिया है। इसी योजना द्वारा श्रमिकों की बेटियों की शादी के वक्त राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
नोनी सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य क्या है
इस योजना के पीछे छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य उद्देश्य राज्य में श्रमिक की आर्थिक सहायता करना है। राज्य सरकार का मानना है कि श्रमिक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा, रोजगार या फिर स्वरोजगार देने में आर्थिक परिस्थिति सही ना होने पर असमर्थ हो जाते हैं। तो ऐसे केस में राज्य सरकार इस योजना द्वारा श्रमिक की बेटियों को शिक्षा मुहैया कराएगी, रोजगार भी देगी और साथ ही साथ कन्या के विवाह पर ₹20000 की राशि मुहैया करवाई जाएगी। यह राशि डीबीटी(डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के जरिए सीधे बैंक खाते में जमा होगी।
Mm नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ एवं विशेषताएं
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लाभ एवं विशेषताओं की सूची नीचे दी गई है।
- इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार को ही मिलने वाला है।
- श्रमिक परिवार की बेटियों को अच्छी शिक्षा, रोजगार या फिर स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- साथ ही साथ कन्या के विवाह पर ₹20000 की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार की किन्ही दो बेटियों को मिलने वाला है।
- ₹20000 की नकद राशि डीबीटी के जरिए सीधा बैंक अकाउंट में जमा होगी जिसके कारण भ्रष्टाचार नहीं हो पाएगा।
- इस योजना के कारण श्रमिक परिवार आर्थिक संकट का सामना करने में सक्षम हो पाएगा।
- इस योजना के कारण श्रमिक परिवार की बेटी को शिक्षा पाने के लिए किसी भी प्रकार की फी नहीं देनी होगी।
- इस योजना के कारण श्रमिकों के जीवन स्तर में बढ़ावा होगा।
Limitations of Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana (योजना की सीमाएं)
- 18 से 21 आयु मर्यादा वाली कन्या की शादी में ही ₹20000 की सहायता दी जाएगी।
- इसके कारण जो भी श्रमिक की बेटी की आयु 21 साल से अधिक है तो उसके विवाह पर इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- अगर श्रमिक की तीन बेटियां है तो उस केस में किन्ही दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।
इन सीमाओं को दुर करने के लिए आप इस लेख को सभी जगह पर शेयर करें ताकि सरकार का ध्यान इस योजना की सीमाएं पर जाए।
Eligibility Criteria for Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana to Online Apply (पात्रता)
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana में Online Apply करने के लिए लाभार्थी की पात्रता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।
- इस योजना में लाभ लेने वाले इच्छुक लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी श्रमिक और आर्थिक रूप से निर्बल होना चाहिए।
- सभी श्रमिक जो छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल में पंजीकृत है वह श्रमिकों को ही इस योजना के लिए पत्र गील जाएंगे।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक के बच्चे (बेटियां) होनी जरूरी है। क्योंकि यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी।
- श्रमिक की बच्ची ने कम से कम 10 वीं कक्षा पास की होनी जरूरी है।
- श्रमिक की बेटी अविवाहित होनी आवश्यक है।
नोनी सशक्तिकरण योजना Documents
- आधार कार्ड – जो आपके नाम का पृथक्करण करेगा।
- आयु प्रमाण पत्र – आपके आयु की जानकारी सरकार को मिल पाएगी।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र – आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है कि नहीं यह जानने के लिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो – आपका सबसे नया फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर – जो आप हररोज यूज करते हो।
- बैंक खाते की पासबुक – जिसमें आप ₹20000 की राशि जमा करवाना चाहते हो।
- राशन कार्ड – परिवार के लोगों की संख्या जानने के लिए।
- ईमेल आईडी – अपडेट पाने के लिए।
Report of Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
महासमुंद जिले के श्रमिक ऑफिसर D.K. Rajput ने बताया कि अभी तक महासमुंद जिले में 1,20,000 श्रमिकों ने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया था। उन सभी 356 लाभार्थियों के बैंक खाते में ₹20000 डीबीटी के जरिए जमा करवाए गए हैं। जिसकी अंदाजीत रकम 71 लाख 20 हजार के आसपास है। यह टोटल राशि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत उन बेटियों की जो इस योजना के लिए पात्र है और पंजीकरण किया है उसके बैंक खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए गए हैं।
Noni Sashaktikaran Yojana Online Apply (मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन अप्लाइ)
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana में Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को बारिकाई से अनुसरे।
खास सूचना: जीस भी जानकारी के सामने लाल रंग के सितारे हो उसको भरना आवश्यक है।
स्टेप 1: नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट (https://cglabour.nic.in/) पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा किस में आपको भवन एवं अन्य संनिर्माण के विकल्प को चुनना होगा।
स्टेप 3: उसके पश्चात आपको श्रमिक पंजनीय के अंतर्गत आवेदन करें विकल्प को चुनना होगा।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपनी सामान्य जानकारी करनी होगी। ( नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी इत्यादि)
स्टेप 5: उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद भाग-2 आपके सामने खुल जाएगा।
स्टेप 6: जहां पर आपको अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7: अब आपके सामने भाग-3 खुल जाएगा। जहां पर आपको अपने जरूरी दस्तावेज कि स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा।
स्टेप 8: जिसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करने से आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण मान्य हो जायेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण करके आप भी मासिक भत्ता सरकार से प्राप्त कर सकते हो।
नोनी सशक्तिकरण योजना में पंजीयन की स्थिति कैसे देखें?
इस योजना के अंतर्गत पंजीयन की स्थिति देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को अनुसरे।
- सर्वप्रथम आपको नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको श्रमिक पंजीयन के विकल्प को जुड़ना होगा।
- जहां पर आपको पंजीयन की स्थिति वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको अपने जिला का नाम और आवेदन क्रमांक को भरना होगा।
- उसके पश्चात आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पंजीयन की स्थिति खुल जाएगी।
नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में शिकायत दर्ज कैसे करें?
अगर आप इस योजना के अंतर्गत कोई भी शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: इस योजना के अंतर्गत शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको भवन एवं अन्य संनिर्माण वाले मेनू पर एक करना होगा।
स्टेप 3: उसके पश्चात आपको शिकायत दर्ज करें वाले मेनू को चुन लेना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको शिकायत की जानकारी करनी होगी ( शिकायत का प्रकार, शिकायतकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि)

स्टेप 5: यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको शिकायत सरक्षित करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इस तरह आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत शिकायत की स्थिति कैसे देखें?
- शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://cglabour.nic.in/) पर जाना होगा।
- जहां पर आपको भवन एवं अन्य संनिर्माण वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
- जिसके अंतर्गत आपको शिकायत की स्थिति देखें विकल्प को चुनना होगा।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको शिकायत करते टाइम पर जो शिकायत क्रमांक दिया गया था उसको भरने के बाद खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत शिकायत की स्थिति देख सकते हो।
टेलीग्राम चैनल मे जुडने के लिए | यहा क्लिक करें |
होम पेज | यहा क्लिक करें |
पंजीकरण करने के लिए | यहा क्लिक करें |
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Helpline Number
इस योजना के अंतर्गत मदद के लिए आप निम्न प्रकार से कान्टैक्ट कर सकते हो।
Helpline Number | 1800-233-2021 (For Complaint and Enquiry) या फिर Landline No: 0771-2443515 |
[email protected] | |
Address | कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग) खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर(छ.ग.) |
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ़ के शुक्रगुजार | Testimonial of Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
सरकार की इस योजना का लाभ जिन लाभार्थियों को मिला है उसने Orissadiary को इस तरह से जिक्र किया था।
Testimonial 1
नेहा नाम की लड़की ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया है। उसने बोला कि मैं हमेशा कॉलेज जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी लेकिन मेरा यह सपना मेरे घर की आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण पूरा हो नहीं रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत मैं अपनी कलेज की पढ़ाई को पूरा कर पाई।
Testimonial 2
इसी तरह भूमिका जो महासमुंद जिले के बेमचा गांव के रहने वाली है। उसने बताया कि मैं भी अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई इसी योजना के कारण पूरा कर पाई हूं। अब मेरे परिवार को किसी भी आर्थिक स्थिति की चिंता नहीं है। मैं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।
अगर आपको हमारा यह लेख “Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana in Hindi 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
और भी पढ़ें:
- PM Kisan Yojana का किस्त ना आने पर क्या करें?
- महतारी दुलार योजना
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान
- Maitri Menstrual Cup Scheme 2022
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
Que: Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana किस राज्य से जुड़ी है?
Ans: छतीसगढ़
Que: इस योजना मे क्या लाभ मिलेंगे?
Ans: मुफ़्त शिक्षा, रोजगार और कन्या के विवाह पर 20,000 रुपये की सहायता
Que: Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की Official Website क्या है?
Ans: https://cglabour.nic.in/ इस वेबसाईट मे आवेदन करने के लिए इस लेख को जरूर पढे।
Que: इस योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज की यादी क्या है?
Ans: आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबूक, पासपोर्ट फ़ोटो, और जरूरी दस्तावेज की यादी इस लेख मे दी गयी है।
Que: What is Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana in Hindi?
Ans: राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रमिकों की आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी बेटियों की शिक्षा और रोजगार के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। श्रमिकों की इन चिंता के विषय को राज्य सरकार ने इस योजना द्वारा हल करके दिखा दिया है। इसी योजना द्वारा श्रमिकों की बेटियों की शादी के वक्त राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता साथ ही साथ रोजगार भी प्रदान कीया जायेगा।