PM Kisan 12th Installment Didn’t Received in hindi

( pm Kisan 12th installment didn’t received in hindi, PM Kisan 12 वा हप्ता जमा नहीं हुआ तो अनुसरिए यह स्टेप्स, pm Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana, follow steps for pm kisan installment )

दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे और सीमांत किसान के खाते में हर साल ₹6000 pm Kisan Yojana के तहत ट्रांसफर किए जाते हैं। पीएम किसान योजना के अंतर्गत 31 मई को 12वा हफ्ता जमा होने वाला था। लेकिन कई किसानों को अभी तक यह Installment जमा नहीं हुआ है। तो वह किसान इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख PM Kisan 12th Installment Didn’t Received in hindi में आप किस तरह से पीएम किसान योजना का 12th Installment लेने के लिए प्रोसेस कैसे कर सकते हो इसके बारे में विस्तार से दिया गया है।

PM Kisan 12th Installment Didn't Received

PM Kisan 12th Installment Didn’t Received in hindi

किसान भाइयों अगर अभी तक आपके बैंक खाते में ₹2000 का पीएम किसान योजना का हफ्ता जमा नहीं हुआ है। तो आप यह सुनिश्चित कर ले की आपकी कोई गलती तो नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स ध्यान से पढिए।

  • Bank Details
  • IT रिटर्न समस्या

किसान भाइयों आपने दी हुई बैंक डिटेल्स को एक बार जरूर से चेक करिए। आपके खाते नंबर में कुछ गलतियां तो नहीं है ना। बैंक अकाउंट नंबर में भूल होगी तब भी आपके खाते में पीएम किसान योजना का 12 हफ्ता जमा नहीं हुआ होगा।

किसान भाइयों अगर आप आईटी रिटर्न फाइल करते हैं तो भी आपके खाते में यह हफ्ता जमा नहीं हुआ होगा।

pm Kisan 12th installment important points

किसान भाइयों अगर ऊपर दिए गए दोनों में से कोई भी समस्या से आप जुड़े नहीं है। तो आप नीचे दी गई डीटेल्स से पीएम किसान योजना में शिकायत कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर011-24300606
PM Kisan टोल फ्री नंबर1800-115-526
Email[email protected] अथवा [email protected]
important points of PM Kisan 11th installment

How to check status of PM Kisan installment

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद टोप राइट कोने में Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary Status के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर भर के Get Data बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके खाते में कितने हफ्ता जमा जमा हुए हैं उसकी सारी डिटेल्स खुल गई होगी।

स्टेटस रिपोर्ट चेक करने के बाद अगर आपके खाते में 12वां हफ्ता जमा नहीं हुआ है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल आईडी से अपनी फरियाद छोड़ सकते हैं।

अगर आपऐसे ही अन्य योजनाओ के बारे मे जानना चाहते हो तो यहा पर क्लिक करें।

और भी पढे:

FAQs

Que: PM kisan मे 11 वा हप्ता कब जमा हुआ?

Ans: 31 may, 2022

Que: pm kisan yojna का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 011-24300606

Que: पीएम किसान योजना मे हप्ता जमा हुआ की नहीं कैसे चेक करें?

Ans: Beneficiary Status मे आधार नंबर डाल के चेक कर सकते है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now