RAJSSP Mobile App Download 2023: यहां जानें पेंशनर्स कैसे करें भौतिक सत्यापन (Physical Verification)

( RAJSSP Mobile App Download कैसे करें | RAJSSP मोबाइल ऐप | Face RD App | RAJSSP मोबाइल ऐप से कैसे करें भौतिक सत्यापन | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मोबाइल ऐप | Pension Satyapan Mobile App Download Rajasthan )

RAJSSP Mobile App Download 2023: दोस्तों राजस्थान में पिछले कुछ समय से विभिन्न पेंशन योजनाओं में भौतिक सत्यापन करने में दिक्कत आ रही थी। क्योंकि लोगों को भौतिक सत्यापन करने हेतु प्रतिवर्ष ईमित्र पर जाना पड़ रहा था। इसी का समाधान ढूंढने के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा हाल ही में एक मोबाइल ऐप विकसित की गई है इसका नाम Rajssp मोबाइल ऐप है। RAJSSP Mobile App Download करके आप आसानी से सामाजिक पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन कर सकेंगे।

दोस्तों आज खेती नी दुनिया के माध्यम से हम आपको RAJSSP मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के साथ साथ आप मोबाइल ऐप से भौतिक सत्यापन कैसे कर सकेंगे इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

RAJSSP Mobile App Download in hindi
RajSSP मोबाईल एप

Table of Contents

RAJSSP मोबाइल ऐप क्या है? (What is RAJSSP Mobile App 2023)

दोस्तों राजस्थान राज्य सरकार द्वारा विविध प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जाती है। जिसके अंतर्गत वृद्धजन, दिव्यांगजन और एकल नारी को पेंशन प्रदान किया जाता है। किंतु इन सभी लोगों को पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करना आवश्यक होता है। अब बहुत ही सत्यापन करने के लिए हर वर्ष लोगों को ईमित्र सेंटर पर जाना पड़ता था इसी का समाधान देने के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा RAJSSP Mobile App विकसित किया गया है। अब राजस्थान राज्य के नागरिक जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी है वह घर बैठे ही Rajssp मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भौतिक सत्यापन कर सकेंगे।

Quick Look – RAJSSP Mobile App Download

🟠 लेख का विषय🟢 RAJSSP मोबाइल ऐप डाउनलोड
🟠 शुरू की गई🟢 राजस्थान राज्य सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 13 फरवरी, 2023 के दिन
🟠 किसने आरंभ की🟢 टीकाराम जूली द्वारा
🟠 विभाग🟢 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
🟠 उद्देश्य🟢 घर बैठे भौतिक सत्यापन करना
🟠 लाभार्थी🟢 राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर्स
🟠 भौतिक सत्यापन करने का तरीका 🟢 ऑनलाइन
🟠 Pension Portal Rajasthan 🟢 https://ssp.rajasthan.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना

RAJSSP Mobile App का उद्देश्य (Objective)

दोस्तो राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई RAJSSP Mobile App का एकमात्र उदेश्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को घर बैठे ही भौतिक सत्यापन करने की सुविधा प्रदान करना है। दोस्तों आपको बताते चलें कि Rajssp मोबाइल ऐप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा शुरू की गई है। जिसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

RAJSSP मोबाइल एप से 9 मिलियन से अधिक पेंशनर्स को होगा फायदा

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि RAJSSP Mobile App के जरिए राजस्थान राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स जैसे कि वृद्धजन, एकल नारी और दिव्यांग जनों को प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाना होता है। इसके लिए लाभार्थियों को नजदीकी ईमित्र पर जाना पड़ता था किंतु अब से इस मोबाइल ऐप के जरिए पर अपने कर बैठे ही भौतिक सत्यापन कर सकते हैं। RAJSSP मोबाइल ऐप लॉन्च होने के कारण राजस्थान के लगभग 94 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। जिसे भौतिक सत्यापन के लिए ईमित्र पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान

RAJSSP Mobile App के लाभ एवं विशेषताएं

  • RAJSSP मोबाइल ऐप राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की विभिन्न सरकारी योजनाओं के पेंशनर्स लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।
  • RAJSSP Mobile App Download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब से राजस्थान के पेंशनर्स अपने घर बैठे ही प्रतिवर्ष सरकारी योजनाओं में भौतिक सत्यापन कर सकेंगे।
  • यानी कि लाभार्थियों को सत्यापन के लिए ईमित्र पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप के जरिए आप कुछ ही मिनटों में अपना भौतिक सत्यापन (Physical Verification) कर सकते हैं।
  • RAJSSP Mobile App से सत्यापन करने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क प्रदान करने की जरूरत नहीं रहेगी।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें? RAJSSP Mobile App Download 2023

स्टेप 1: RAJSSP Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा। (डायरेक्ट डाउनलोड करने की लिंक आगे दी गई है।)

स्टेप 2: जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करेंगे उसने आप RAJSSP App सर्च करना होगा।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर Rajssp mobile app दिख जाएगा। जिसमे आप Install के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके पश्चात यह मोबाइल आपके स्मार्टफोन में download हो जाएगा। जिससे आप आसानी से अपना भौतिक सत्यापन कर सकते है।

Note: दोस्तों आपको RAJSSP Mobile App के साथ साथ एक दूसरी मोबाइल ऐप भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम Face RD App है। इस ऐप को भी आप इसी तरह अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।

राजस्थान राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखें

RAJSSP मोबाइल ऐप से भौतिक सत्यापन कैसे करें? (RAJSSP Mobile App Physical Verification Procedure)

दोस्तों अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए भौतिक सत्यापन करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई गई दोनों ऐप सबसे पहले डाउनलोड कर लेनी होगी। उसके पश्चात आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना भौतिक सत्यापन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपके द्वारा डाउनलोड की गई RAJSSP मोबाइल ऐप ओपन करें।
  • जैसे ही आप उस मोबाइल ऐप को ओपन करेंगे आपकी स्क्रीन पर वार्षिक सत्यापन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप संबंधित बॉक्स में दर्ज करें।
  • ओटीपी सत्यापन होने के पश्चात अपना आवेदन क्रमांक यानी कि पीपीओ नंबर दर्ज करें।
  • पीपीओ नंबर दर्ज करने के पश्चात विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करें। इसके पश्चात आप अपना नाम, योजना का नाम, आधार नंबर आदि जानकारी दर्ज करें।
  • उसके पश्चात आपको अपना फेस कैप्चर करना होगा इसके लिए Face Capture के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना फेस दिखाते हुए फोटो को कैप्चर करना होगा यह बात ध्यान में रहें की फेस कैप्चर करते वक्त आपको अपनी आंखें झपकानी (Open-Close) होगी।
  • उसके पश्चात Pension Portal Rajasthan ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा और आपका भौतिक सत्यापन पूर्ण हो जाएगा।

इस प्रकार से आप RAJSSP मोबाइल ऐप से अपना भौतिक सत्यापन कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप यह जानकारी लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

RajSSP Verification

दोस्तों हमे आशा है की आपने इस विडिओ से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी।

RAJSSP Mobile App Download 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

Join Telegram Channel
होम पेजयहां क्लिक करें
RAJSSP Mobile App Download Linkयहां क्लिक करें
Face RD App Download Linkयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “RajSSP मोबाईल एप 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “RajSSP Mobile App by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: RAJSSP Mobile App Download 2023

प्रश्न: राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन करने के लिए कौन-कौन सी मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी?

उत्तर: दोस्तों अगर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अपना भौतिक सत्यापन करना चाहते हैं तो आपको दो मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी।
1. RAJSSP Mobile App
2. Face RD App

प्रश्न: मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके पेंशनर्स अपना फेस कैप्चर करने के लिए क्या करें?

उत्तर: दोस्तों राजस्थान के जिस भी पेंशनर्स ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है उन्हें अपना फेस कैप्चर करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है।

प्रश्न: RAJSSP Mobile App किस काम आती है?

उत्तर: इस मोबाइल ऐप के जरिए राजस्थान के तहत चलाई जाती सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को अपना भौतिक सत्यापन करने के लिए इस मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाता है।

प्रश्न: RAJSSP मोबाइल ऐप से सत्यापन करने के लिए कितना शुल्क देना होता है?

उत्तर: दोस्त मोबाइल ऐप के जरिए अपना भौतिक सत्यापन करते हैं तो आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।

प्रश्न: RAJSSP मोबाइल ऐप कब व किसके द्वारा शुरु की गई?

उत्तर: दोस्तों इस मोबाइल ऐप को 13 फरवरी 2023 के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा शुरू की गई है।

Leave a Comment

Join Whatsapp Group