Spinetoram 11.7 sc uses in Hindi | How to use Delegate insecticide in hindi

Spinetoram 11.7 sc uses in hindi, Spinetoram 11.7% sc uses in hindi, delegate insecticide uses, spinetoram 11.7 uses in hindi, डेलीगेट कीटनाशक use, डेलीगेट कीटनाशक price, डेलीगेट कीटनाशक dose,

किसान भाइयों, अगर हमे कोई ऐसी दवाई मिल जाए. जिसके एक ही डोज़ मे ज्यादातर किटक को मार दे. जिससे हम किसान भाइयों को बहोत ज्यादा फायदा मिल शकता है. तो फिर आज हम ऐसी ही दवाई के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है Spinetoram 11.7 sc. आज हम Spinetoram केमिकल का कार्य और उनके उपयोग ( Spinetoram 11.7 sc uses in Hindi ) के बारे में बात करेंगे.

उसके अलावा वह किन किन किटको पर काम करता है और कौन सी फसल में यह अच्छी तरीके से हमको रिजल्ट दे सकता है. और इसके अलावा इसका कीमत क्या है और इसका दोज़ क्या है यह सभी के बारे में आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं. तो बने रहिएगा हमारे साथ तो चलिए शुरू करते हैं Spinetoram 11.7 sc के बारे में सभी जानकारियां.

Spinetoram केमिकल का कार्य || Spinetoram 11.7 sc uses in Hindi

सबसे पहेले यह Spinetoram नाम का केमिकल आता है वह Spinosin ग्रुप का केमिकल है।

और इसके कार्य की जो हम बात करें तो यह किटको की चेतना संस्था यानी कि उसकी नर्वस सिस्टम पर अटैक कर उसको डैमेज कर देता है।

इसी तरह से कीटक अपना भोजन ना खाने के कारण वह कीटक मर जाता है। इसी तरह यह दवाई से हमारी फसल भी सुरक्षित हो जाती है।

Spinetoram केमिकल कोन कोन सी कम्पनी बनाती है।

(१) Dow Agrisciences india pvt ltd

यह एक कंपनी का नाम है। जिसके प्रोडक्ट का नाम डेलीगेट(Delegate) करके बाजार में मिलता है।

यह दवाई दिल्ली गेट का फोटो भी हमने नीचे लगाया हुआ है। यह बाजार में 20ml, 100ml और180ml के पैकिंग में मिलती है।

(२) Dhanuka Agritech Ltd

यह एक कंपनी का नाम है। जिसके प्रोडक्ट का नाम लार्गो (Largo) करके बाजार में मिलता है।

यह दवाई की फोटो भी हमने नीचे लगाई हुई है। यह दवाई लार्गो भी बाजार में 20ml 100ml और 180ml के पैकिंग में मिलती है।

(३) Tata – Rallis

यह एक कंपनी का नाम है। जिसके प्रोडक्ट का नाम सुमित (Summit) करके बाजार में मिलता है।

यह दवाई की फोटो भी हमने नीचे लगाई हुई है। यह दवाई भी बाजार में 180ml से लेकर 5 लीटर तक पैकिंग में मिल जाती है।

spinetoram 11.7sc uses in hindi / dow delegate

Spinetoram केमिकल बनाने वाली सभी यानी कि तीनों की तीन कंपनियां की दवाइयों की कीमत अलग-अलग है मार्केट में। यह तीन कंपनी में से आपको पिछले दिनों में जिस दवाई का रिजल्ट अच्छा मिला हो, वह दवाई आप खरीद सकते हो।

अगर आपको कीमत जाननी है, तो हम इसका ऑनलाइन लेने वाला लिंक नीचे डाल देंगे।

जिस किसी को भी खरीदनी हो वह वहां से खरीद भी सकते हैं।

कोन कोन से किटक Spinetoram केमिकल से मरते है। || Which insect will kill through Spinetoram 11.7sc

तो चलिए किसान मित्रों, यह दवाई Spinetoram 11.7 sc वाली जो दवाई है।वह कौन-कौन से किटको को मार सकती है इसके बारे में हम बात करेंगे।

किसान मित्रों यह दवाई हमारे फसल में आए हुए थ्रिप्स के अटैक को बिल्कुल खत्म कर सकती है,उसके अलावा यह लीफ माइनर नाम की इल्ली आती है उसको भी आराम से खत्म कर सकती है,उसके अलावा अगर हम बात करें तो यह Aphids जैसे कीटको को भी आराम से मार सकती है।

यानी कि हम बात करें तो यह रस चुसक या फिर चबाने वाले सभी किटको पर यह दवा अपना जादुई असर दिखाती है।

Spinetoram दवाई कोन सी फसल मे उपयोग कर शकते है। || In which crops we can use Spinetoram 11.7 sc insecticide.

किसान मित्रों यह भी जानना बहुत जरूरी होता है कि यह दवाई हम कौन-कौन सी फसल में उपयोग कर सकते हैं।

तो किसान मित्रों यह दवाई जीस जीस भी फसल में उपयोग की जाती है उस फसल का नाम हमने विस्तार पूर्वक नीचे लिख दिया है।

फसल के नाम || Name of the Crops Spinetoram 11.7 sc uses in Hindi

कपास सोयाबीन मिर्ची मूंगफली अनार अंगूर जैसे सभी फसलों में जिसमें ऊपर दिए गए कोई भी की टक्कर टेक होता है।

उसमें यह केमिकल्स Spinetoram का उपयोग (use) हम कर सकते हैं।

Spinetoram का डोज़ || Dosage of Spinetoram 11.7

वैसे तो यह दवाई का डोज सभी कंपनियों के अलग-अलग फसलों में अलग-अलग होता हैलेकिन(but) हम सभी को समझ में आए इसी तरह से एक कॉमन डोस बता रहे हैं जिस वह इस तरह है

200 लीटर पानी के लिए 100ml प्रति एकड़ उपयोग कर सकते हैं।

20 लीटर पानी के लिए 10ml उपयोग कर सकते हैं।

और एक पंप यानी कि 15 लीटर पानी के लिए यह दवाई 7 से 8ml उपयोग कर सकते हैं।अगर किटको का अटैक बहुत ज्यादा है हमारी फसल में तो ढाई 100 लीटर पानी में 180ml पीने टोरम दवाई का उपयोग कर सकते हैं।

Spinetoram 11.7sc उपयोग करने के फायदे || Benefits of Use Spinetoram 11.7 sc

(1) Translaminar Action

यानी कि यह दवाई अगर पत्ते की एक तरफ लग जाए उसके बाद वह दवाई पत्ते की दूसरी तरफ ऑटोमेटिक चली जाती है।  इसका मतलब यह हुआ कि पत्ते की दूसरी तरफ जो भी कीटक छुपे होते हैं उन्हें भी यह दवाई मारने में सक्षम होती है।

(2) use in two ways Preventive & Curative

प्रीवेंटिव यानी कि अगर हमारी फसल में अभी कोई कीटक नहीं है तो भविष्य में कोई थी कीटक का एक नहीं हो तब भी हम इस दवा का यूज कर सकते हैं

और क्यूरेटिव यानी कि प्रीवेन्ट से विपरीत (totally wrong before we explain Preventive) अगर हमारी फसल में अभी कोई किटक मौजूद है तब भी हम इस दवाई के उपयोग वह अटैक को हम नाबुद कर सकते हैं।

Spinetoram का उपयोग करने मे रखने वाली सावधानी || Precaution before use of Spinetoram 11.7 sc

(1) मित्र किटक को नुकशान

किसान मित्रों एक दवाई का उपयोग करने का नुकसान यह है कि यह हमारे मित्र किटक जैसे कि मधुमक्खी या को मार सकती है।

किसान मित्रों इस दवाई का उपयोग करने में हमें यह सावधानी रखनी चाहिए।

जैसे कि हमने बताया कि (before we explain) इस दवाई का उपयोग करने से मधुमक्खियां मर सकती है तो फिर जिसभी फसल में हम हैं मधुमक्खियां की जरूरत हो उस फसल में हमें फ्लावरिंग अवस्था पर यह दवाई का छिड़काव नहीं करना चाहिए।

(2) मनुष्य को नुकशान

दूसरी सावधानी की बात करें तो हालांकि इसमें हरा चतुष्कोण दिया गया है।  लेकिन(but) फिर भी हमें इस दवाई का इस्तेमाल करने पर हमारे हाथ पैर हमारे मुंह सभी जगह पर यह दवा ना लगे उसकी पूरी सावधानी रखनी चाहिए। और इस दवाई को बच्चे से दूर ही रखना हमारे लिए सावधानी रहेगी।

तो किसान मित्रों हमने इस लेख Spinetoram 11.7 sc uses in Hindi में Spinetoram 11.7sc के उपयोग के बारे में और यह दवाई किन-किन किटको पर कौन सी फसलों पर और कितनी मात्रा में उपयोग करनी चाहिए।  यह सभी जानकारियां आपको अच्छी तरह से दी है। अगर फिर भी आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप कॉमेंट में हम से प्रश्न पूछ सकते हैं। और यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी किसान मित्रों को व्हाट्सएप में जरूर शेयर करिएगा।

अगर आप ऐसे ही और जंतुनाशक दवाईया के बारे मे जानना चाहते है तो यहा पर क्लिक करें।

जय जवान जय किसान।

जय हिन्द।

और भी पढे:

Leave a Comment

Join Whatsapp Group