( Indian Railway Track Child Portal 3.0 in Hindi | ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 | ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर गुम हुए बच्चों को कैसे ढूंढे | track missing child portal | How to find missing child in India | भारतीय रेलवे ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 | Track Child Portal Official Website )
Indian Railway Track Child Portal 3.0 in Hindi 2023: दोस्तों हम सबको अच्छी तरह से मालूम है कि अगर हमें कहीं भी जाना है तो हम सबसे पहले रेलवे ट्रैवलिंग को पसंद करते हैं। किंतु ऐसा अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से छोटे बच्चे गुम हो जाते हैं। इसलिए भारतीय रेलवे ने इसी गुमशुदा बच्चों को फिर से उनके परिवार से मिलाने के लिए मिशन “नन्हे फरिश्ते” की तर्ज पर एक पोर्टल लॉन्च किया है। जिसका नाम भारतीय रेलवे ट्रेक चाइल्ड पोर्टल 3.0 है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने गुमशुदा बच्चों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से Track Child Portal 3.0 के बारे में A टू Z जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि आप किस तरह से भारतीय रेलवे ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 की मदद से बिछड़े हुए बच्चों को ढूंढ सकते हैं? और इस पोर्टल का मकसद एवं लाभ क्या है? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Indian Railway Track Child Portal 3.0 in Hindi 2023 (ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 क्या है?)
दोस्तों, जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से कई सारे परिवारों के बच्चे बिछड़ जाते हैं। इसी बच्चों को वापस उनके परिवारों से मिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 शुरू किया है। इस पोर्टल को भारतीय रेलवे और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा फरवरी, 2023 में शुरू किया गया है। Indian Railway Track Child Portal 3.0 की मदद से जैसे ही कोई गुमशुदा बच्चा आरपीएफ को मिलता है तत्पश्चात उन्हें रेलवे के चाइल्ड ट्रेनिंग सेंटर में रखा जाता है जैसे ही बच्चा नार्मल होता है उसके पश्चात उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जाता है।
Quick Look – Track Child Portal 3.0
🟠 पोर्टल का नाम | 🟢 ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 |
🟠 शुरू किया गया | 🟢 भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा |
🟠 कब शुरू हुआ | 🟢 9 फरवरी, 2023 के दिन |
🟠 विभाग | 🟢 भारतीय रेलवे और महिला एवं बाल विकास विभाग |
🟠 उद्देश्य | 🟢 महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 भारत के नागरिक |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 https://trackthemissingchild.gov.in/ |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).
Matri Pitri Vandana Casual Leave Application
भारतीय रेलवे ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 का उद्देश्य (Objective)
भारतीय रेलवे और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया Track Child Portal 3.0 का एकमात्र मकसद रेलवे स्टेशन पर महिलाएं एवं बच्चों की तस्करी को रोकना है। अगर कोई बच्चा एवं महिला गुम हो जाती है तो जब वह रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हाथ में आने के पश्चात उनकी सभी जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड की जाती है ताकि उनके परिवार वाले उनकी पहचान कर उन्हें फिर से घर ले जा सके। ट्रेक चाइल्ड पोर्टल दोनों तरफ कार्य करता है यानी कि अगर आपके परिवार का सदस्य गुम हो गया है तो उसकी रिपोर्ट भी इस पोर्टल पर कर सकते हो। ताकि आपने परिवार के सदस्य को ढूंढ सकें।
Track Child Portal 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- Track Child Portal 3.0 को भारतीय रेलवे द्वारा फरवरी, 2023 में शुरू किया गया है।
- इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य मकसद महिलाएं एवं बच्चों की तस्करी को रोकना है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक आरपीएफ द्वारा इस कार्य को किया जा रहा था किंतु अब से ट्रैक चाइल्ड पोर्टल शुरू होने के पश्चात और भी आसान तरीके से बिछड़े हुए की ट्रेकिंग हो सकेगी।
- वर्ष 2022 में इंडियन रेलवे ट्रैक चाइल्ड की मदद से 17000 से अधिक बच्चों को ट्रैक किया गया है और उन्हें अपने परिवार से मिलाया भी गया है।
- Indian Railway Track Child Portal 3.0 का उपयोग करके आप अपने गुमशुदा बच्चे की फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
- या फिर आप भारतीय रेलवे द्वारा ट्रैक किए गए बच्चों की फोटो पोर्टल के माध्यम से देखकर पहचान सकते हैं।
- भारतीय रेलवे ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 की मदद से बच्चों की ट्रैकिंग आसान हो जाएगी।
ट्रेक चाइल्ड पोर्टल 3.0 की मदद से लापता बच्चों को कैसे ढूंढे? (How to find missing child in India through Track Child Portal 3.0)
दोस्तों अगर आपके परिवार का बच्चा या फिर जान पहचान वाले का कोई भी बच्चा रेलवे स्टेशन पर लापता हो चुका है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
स्टेप 1: गुमशुदा बच्चों के विवरण देखने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3: होम पेज पर आप थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको Useful Links के बॉक्स में सबसे पहला ऑप्शन Photographs of Missing/Found Children का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
- Photographs of Missing Children
- Photographs of Recovered Children
स्टेप 5: आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी एक विकल्प का चयन करें।
स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप लापता हो चुके बच्चों की जानकारी फोटो के साथ प्राप्त कर सकेंगे।

स्टेप 7: लापता बच्चे की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उस बच्चे की फोटो पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक पोपो खुलेगा जिसमें आप View Details के विकल्प पर क्लिक करके लापता बच्चे के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Check status of your complaint of a Missing Children
- Official website पर जाए।
- Useful links के सेक्शन में दूसरा विकल्प Check the Status of your Complaint of a Missing Child के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप जरूरी जानकारी दर्ज करें जैसे की राज्य, जिला, पुलिस स्टेशन, FIR Date आदि।
- उसके पश्चात अंत में। Captcha code दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक करें।

Khoya Paya Portal Online Registration
दोस्तों अगर आपका बच्चा लापता हो चुका है और आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए की स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योंकि बच्चे की मिसिंग कंप्लेंट आप पुलिस के साथ-साथ खोया पाया पोर्टल पर भी ऑनलाइन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दे रखी है।
स्टेप 1: खोया पाया पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3: होम पेज पर आपको Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, राज्य, पिन कोड, आधार नंबर आदि।
स्टेप 5: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको ✅ लगाकर Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6: उसके पश्चात आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Note: रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आप अपने मोबाइल नंबर से खोया पाया पोर्टल पर लॉगिन (Khoya Paya Portal Login) करके मिसिंग चिल्ड्रन की जानकारी अपलोड कर सकते हैं।
Track Child Portal 3.0: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहले हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
Track Child Portal | यहां क्लिक करें |
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Track Child Portal 3.0” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
अन्य पढ़ें:
- UP Family ID
- Yuva Sangam Portal Registration
- PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
- Mahila Samman Bachat Patra Yojana
- Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana in Hindi
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Track Child Portal by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: Track Child Portal 3.0
प्रश्न: Track Child Portal 3.0 कब शुरू किया गया?
उत्तर: इस पोर्टल को फरवरी, 2023 में महिला एवं बाल विकास विभाग और भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
प्रश्न: ट्रैक चाइल्ड पोर्टल 3.0 पर लापता बच्चों की जानकारी कैसे देखें?
उत्तर: दोस्तों अगर आप ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर लापता बच्चों की जानकारी देखना चाहते हैं तो इस लेख में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दी गई है।
प्रश्न: Indian Railway Track Child Portal 3.0 किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
उत्तर: महिला एवं बाल विकास विभाग और भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।