UP Pension Final Print By Registration Number 2024 | यूपी वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन का फाइनल प्रिंट कैसे निकालें | रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से यूपी पेंशन प्रिंट निकालने का धांसू तरीका | UP Pension Final Print Without OTP
आप यूपी के रहने वाले हैं और विधवा पेंशन या फिर दिव्यांग पेंशन या फिर वृद्धा पेंशन की फाइनल प्रिंट निकालना चाहते हैं और अब तक आप ओटीपी के जरिए यह प्रक्रिया कर रहे थे किंतु आपको सफलता नहीं मिल रही थी तो हम आपके लिए Up Pension Final Print By Registration Number Online Check करने का एक धांसू तरीका लेकर आए है। इस तरीके की मदद से आप पलक झपकते ही पेंशन की फाइनल प्रिंट निकाल पाएंगे।
यदि आप सही में किसी भी पेंशन की फाइनल प्रिंट निकालना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल बहुत ही ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना जरूरी है। ताकि आप किसी भी जानकारी को प्राप्त करने से छूट न जाए।
UP Pension की Final Print निकालने के लिए चाहिए होगा Registration Number
ध्यान में रखिए कि यदि आप इस प्रक्रिया के जरिए यूपी पेंशन के फाइनल प्रिंट निकालना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर जो की आपने जब रजिस्ट्रेशन कराया होगा तब दिया गया होगा जो 12 अंकों का होगा। इसकी जरूरत तो पड़ेगी ही किंतु आप इस ट्रिक की मदद से तब ही फाइनल प्रिंट निकाल सकेंगे जब आपने अपना आधार वेरिफिकेशन और इसके अलावा अन्य जरूरी सारे स्टेप जैसे की फाइनल स्टेप सबमिट कर दिया होगा इस तरह के सभी स्टेप कंप्लीट होने के बाद ही आप रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से यूपी पेंशन की फाइनल प्रिंट निकाल पाएंगे।
UP Pension Final Print by Registration Number Online Kaise Nikale की जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अवश्य फॉलो करें।
UP Pension Final Print By Registration Number Online 2024
स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको नीचे दिए गए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। मान लो की आपको वृद्धा पेंशन की फाइनल प्रिंट निकालनी है तो पहले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 2: जैसे ही आप किसी एक विकल्प का चयन करेंगे तो अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको OK के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब जो पेज खुला हुआ है इसके URL में जब आप देखोगे तो मालूम होगा कि 3127 नंबर का अंक आपको दो बार नजर आएगा।
स्टेप 4: अब आपको इस 3127 की जगह पर अपना 12 अंको का Registration Number दर्ज कर देना है। (दोनों जगह पर 3127 को मिटाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल दें।)
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन नंबर URL में ऐड करने के बाद आपको केवल Enter का बटन दबा देना है।
स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर 4 लेवल में सभी स्टेटस दिखाई देने लगेंगे।
स्टेप 7: अब इस पेज को और स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Print का बटन दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आप UP Pension की Final Print भी निकाल सकेंगे।
बस, इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से यूपी पेंशन की Final Print निकाल पाएंगे।
Important Links
Home Page | KhetiNiDuniya.in |
यूपी की अन्य योजनाएं | UP Govt Scheme List |
UP Vridha Pension List | वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024 |
फैमिली आईडी कैसे निकालें | One Family One ID Apply |
UP Ration Card List | यूपी राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2024 |
FAQs: UP Pension Final Print Without OTP
क्या ओटीपी की मदद के बिना यूपी पेंशन की फाइनल प्रिंट निकाल सकते है?
जी हां बिलकुल
OTP के बिना यूपी पेंशन की फाइनल प्रिंट कैसे निकालें?
रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से
क्या UP Pension Final Print Mobile से निकाली जा सकती है?
जी हां बिलकुल
यूपी में किस तरह की पेंशन की फाइनल लिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए निकाली जा सकती है?
यूपी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और यूपी दिव्यांग पेंशन