Voter ID link with Aadhaar Card (voter ID link with Aadhaar through mobile, सबसे आसान तरीका चुनाव को आधार से लिंक करने का, voter ID link with Aadhaar in simple steps)
भारत सरकार देश में हो रहे गुनाहों को थामने के लिए कई सारे कदम उठा रही है। ऐसे मे आपके चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना जरूरी हो गया है। आज इस लेख Voter ID link with Aadhaar Card के माध्यम से आपको चार आसान तरीके दिखाने वाले हैं जिनसे आप अपने चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं। इस लेख को पढ़कर कोई भी व्यक्ति अपने चुनाव कार्ड को आसानी से लिंक कर पाएगा।

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।
Voter ID link with Aadhaar Card in 4 simple steps 2023
इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है। ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।
Important details of Link Voter with Aadhaar
लेख का नाम | Voter ID link with Aadhaar Card |
लेख की भाषा | हिंदी + अंग्रेजी |
लिंक करने के कितने तरीके हैं? | 4 |
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | यहां क्लीक करें |
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड सरकार द्वारा दिया जाता एक प्रमाण है। इससे यह तय होता है कि आप भारत के निवासी हो। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर दिया जाता है। जो भारत में हर किसी के आधार कार्ड से अलग होता है। आधार कार्ड का उपयोग आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हो।
चुनाव कार्ड क्या है?
चुनाव कार्ड का उपयोग देश और राज्य में होते चुनाव के लिए काम आता है। चुनाव कार्ड का उपयोग भी आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर, सही नाम और जन्म तारीख के तौर पर भी दे सकते हो।
चुनाव कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना क्यों जरूरी है?
सबसे पहले तो हम भारत देश के निवासी हैं। ऐसे में भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य भी बनता है। और भारत सरकार का ही निर्देश है कि देश में रहने वाले सभी व्यक्ति अपने चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ जरूर से जोड़ें। दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी भी जगह पर चाहे आप किसी योजना का लाभ लेना चाहते हो या फिर कहीं भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो वहां पर अगर आपके पास चुनाव कार्ड या आधार कार्ड दोनों में से कोई भी एक होगा तो भी चल सकता है, लेकिन अगर आपने चुनाव कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक किया हो तब ही। इसलिए आप चुनाव कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ जरूर से लिंक करें जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
4 simple steps to link Voter ID with Aadhaar Card
यहां पर 4 तरीकों से चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करा जा सकता है। आपके हिसाब से जो भी तरीका आपको पसंद आता है उनसे आप चुनाव और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हो।
Voter ID Link with Aadhaar Card through online
अगर आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लिंक करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Registration Process for NVSP
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको nvsp की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.nvsp.in/) पर जाना होगा।
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको लोग इनका बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: जहा पर आपको Register as a new user बटन पर क्लिक करना होगा। उसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP बटन का चयन कर लेना है।
स्टेप 4: आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें। उसके पश्चात आपको अपना ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनाना होगा।
स्टेप 5: अब आप अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर nvsp की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हो।
Linking Process through Official Website
स्टेप 1: अपने चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको Voter Portal पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको अपना नाम, सरनेम और अपने जेंडर की जानकारी डालकर सबमिट करना होगा।
स्टेप 3: अब आपके सामने वोटर पोर्टल का नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना वोटर आइडी नंबर डालना है।
स्टेप 4: उसके बाद आपको आधार नंबर डालना है। और Submit के बटन के ऊपर क्लिक करना है।
इस तरह से आप Voter ID link with Aadhaar Card की प्रोसेस कर सकते हो।
Linking Process through SMS
स्टेप 1: सबसे पहले आपके पास ऐसा फोन नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
स्टेप 2: उस नंबर से आपको एक SMS करना होगा। जिसका फॉर्मेट ECILINKSPACE>EPIC NO.>SPACE>Aadhaar No. है।
स्टेप 3: इस SMS को आप नीचे दिए गए किन्ही एक नंबर पर भेज देना है। (1) 166 अथवा (2) 51969
स्टेप 4: जैसे ही मैसेज आपका सेंड हो जाएगा। वैसे तुरंत आपको कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
इस तरह से आप अपने चुनाव कार्ड को आधार के साथ लिंक SMS के जरिए कर सकते हो।
Linking Process by Phone Calls
अगर आप अपने चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ कॉल के जरिए लिंक करना चाहते हो तो आप इस नंबर 1950 को डायल करना होगा। इस नंबर पर फोन लगाकर आप अपना आधार नंबर और चुनाव कार्ड कार्ड नंबर देकर दोनों कार्ड को आपस में लिंक कर सकते हो।
ऊपर दिए गए नंबर पर आप सिर्फ वर्किंग के दिनों में सुबह से 10:00 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक ही फोन कर सकते हो।
Linking Process through Offline
अब अपने चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भी लिंक कर सकते हो। लेकिन यह तरीका ऊपर दिए गए 3 तरीकों से महंगा पड़ सकता है। क्योंकि इसमें आपको तलाटी के पास जाना होगा जहां से एक फॉर्म मिलेगा। उस फोन को पूरा भरने के बाद आपको वहां पर ही सबमिट करना होगा। उसके बाद इस फॉर्म को अगले अधिकारी के पास पहुंचाया जाएगा। जिसका सत्यापन होने के बाद ही आप का चुनाव कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा।
इस तरीके में लिंक करने की प्रोसेस में देरी हो सकती है। जबकि इसके अलावा बताए गए 3 तरीकों से आप बहुत ही जल्दी से चुनाव कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हो।
How to Check Status of your Application?
जब आपने ऊपर दिए गए किन्ही एक तरीकों में से अप्लाई किया होगा तब आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा। इस रेफरेंस नंबर का आपको अपने मोबाइल पर SMS आया होगा।
स्टेप 1: स्टेटस को चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: जहां पर आपको Application Status Check ऑप्शन का चयन कर लेना है।
स्टेप 3: उसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर डालकर Track Status बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जाएगा।
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लीक करें |
होम पेज | यहां क्लीक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लीक करें |
और पढे:
- आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
- Mukhyamantri Matru Shakti Yojana Gujarat
- Tirth Darshan Yojana
FAQs
प्रश्न: Voter ID link with Aadhaar Card मोबाईल से कैसे करें?
उतर: 1950 नंबर डाइल कर के
प्रश्न: Which is Official website for voter id link with Aadhaar card?
उतर: https://www.nvsp.in/
प्रश्न: चुनाव कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कोन से नंबर पर SMS करें?
उतर: (1) 166 अथवा (2) 51969