हरियाणा सरकार ने यह योजना निकाल कर किसानों के हित को साफ-साफ बयां कर दिया है।

KhetiNiDuniya.in 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 मई 2022 को चारा बीजाई योजना की घोषणा की थी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गौशाला में रखे पशुओं को आसानी से चारा मिल पाए साथ ही साथ जो भी किसान गौशाला में बसे पशुओं को चारा देगा उसको भी अच्छा मुनाफा मिले

आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने राज्य सरकार ने लगभग 14 करोड रूपये तकरीबन 600 गौशालाओ को चारा दिलाने के हेतु से दिए गए थे।

इस योजना का लाभ केवल उस किसानों को मिलेगा जो अपने आपसी सहमति से गौशाला में चारा प्रदान करेगा।

 इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ के दर से ₹10000 दिए जाएंगे।

Map

 Chara Bijai Yojana की मदद से प्राकृतिक खेती करते किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Learn More

 इस योजना से नाहीं केवल गौशालाओं को फायदा मिलेगा बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होने वाली है।

इस योजना के बारे मे ज्यादा जानने के लिए लर्न मोर पर क्लिक करें। 

www.KhetiNiDuniya.in