ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 

www.KhetiNiDuniya.in

- आधार नंबर - मोबाइल नंबर - आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर - बैंक अकाउंट की डिटेल्स - शैक्षणिक योग्यता से संबधित दस्तावेज - व्यवसाय और कौशल से संबंधित दस्तावेज

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं?

सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां मेन्यू में REGISTER on eShram विकल्प को चुनना है.

इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद अब कैप्चा कोड फिल कर दें.

Learn More

Arrow

फिर EPFO और ESIC वाले ऑप्शन को NO सेलेक्ट करें. इसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, उस ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें. - इसके अगले स्टेप में अपना आधार नंबर डालें.

Learn More

Arrow

- इसके बाद OTP विकल्प चुनकर कैप्चा कोड डालें. - अब टर्म एंड कंडीशन को पढ़ें और बॉक्स में चेक मार्क का निशान लगाकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे बॉक्स में भरकर वेरीफाई करें. - अन्य जानकारी भरने के लिए Continue विकल्प का चयन करें. - इसके बाद अपनी पूरी जानकारी भर दें.

Learn More

- अब नियम और शर्तें एक्सेप्ट करके सबमिट करें. - फिर आपका ई श्रमिक कार्ड जनरेट हो जाएगा. - यहां आप अपना UAN देख सकते हैं.

Arrow