आम आदमी पार्टी ने दिया हुआ वचन पंजाब में घर घर राशन योजना निकालकर पूरा कीया है। 

By KhetiNiDuniya.in

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिन राज्य में घर घर राशन योजना की शुरुआत की जाएगी।

जिसके अंतर्गत लाभार्थी के घरों पर ही राशन की सुविधा मुहैया कारवाई जायेगी। ताकि लोगों को राशन बहार जा कर खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। 

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हो तो यह स्टोरी के जरिए हम आपकी मदद करेंगे। 

इस योजना के अंतर्गत आपको दिया जाने वाला राशन 7 दिन से  पुराना नहीं होगा। जब की मार्केट में 1 महीने पुराना मिलता है। 

इस योजना के अंतर्गत लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा इतना ध्यान पंजाब सरकार की तरफ से रखा जायेगा। 

घर घर राशन योजना के अंतर्गत गेहू की जगह पर सीधा आटे की डेलीवरी कैमरे की देखरेख मे की जायेगी। 

डेलीवरी मेन के पास वजन काटा और उसकी वैन में gps लगा रहेगा। साथ ही आप डिजिटल पेमेंट भी कर पाएंगे।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगती है तो इसे व्हाट्स एप में जरूर से शेयर करना 

आप इस घर घर राशन योजना की पात्रता एवं आवेदन की जानकारी लेना चाहते हो तो आप Learn More बटन पर क्लिक करें। 

Arrow