भारत में केसर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. केसर एक बहुमूल्य पौधा है और इसका दैनिक जीवन में बहुतायत से उपयोग होता है.

केसर का औषधीय उपयोग(medicinary uses) भी बहुत प्रचलित हैं.

केसर की खेती जम्मू काश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में की जा रही है.

शिक्षित युवा किसान केसर की खेती करके आसानी से लाखों रुपए कमाने का बिजनस करते है.  

भारत में केसर की कीमत ढाई से 3 लाख रुपये प्रति किलो है. यह इतना महंगा है कि इसे लोग लाल सोने के नाम से जानने लगे हैं.

Dashed Trail

केसर खेती समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर ही संभव है. जहां  मौसम गर्म है वहां पर केसर की खेती की जा सकती है

Terrain Map

केसर की खेती के लिए रेतीली, चिकनी, बलुई या दोमट मिट्टी उपयुक्त है

इसकी खेती के लिए जून,जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने सबसे अच्छे माने जाते हैं.

अगर वे महीने की 2 किलो केसर भी बेचते हैं, तो आसानी से 6,00,000 तक की कमाई हो सकती है.

Terrain Map

केसर 20 से 25 किलोग्राम प्रति एकड़ उपज देता है। और 1 किलोग्राम कीमत लगभग 2.5 से 3 लाख तक हो सकती है। 

Dashed Trail

Liked this story?

Next

रजनीगंधा की खेती से मुनाफा कैसे डबल करें?