जमीन खरीदने में मदद करता है लैंड लोन, जानें ये जरूरी बातें
Written by Khetiniduniya.in
लैंड लोन, होम लोन से किस तरह अलग है, इस बात की पूरी जानकारी इस स्टोरी से प्राप्त कर लें
आपको बता दें कि भारत का कोई भी नागरिक जमीन के लिए लैंड लोन ले सकता है. वहीं, होम लोन की तरह लैंड लोन पर भी किसी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता है.
कौन ले सकता है लैंड लोन?
इसके साथ ही लैंड लोन कुछ खास प्रकार की जमीन के लिए मुहैया कराया जाता है.
आमतौर पर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीनों पर लोन मिल जाताहै है, जबकि लैंड लोन गांव या औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जमीन पर नहीं मिलता है.
किस जमीन के लिए मिलता है लैंड लोन?
बता दें कि यह निगम या नगरपालिका सीमा के भीतर स्थित होनी चाहिए, तो वहीं जमीन का भी स्पष्ट सीमांकन होना चाहिए.
इसके अलावा कृषि या व्यावसायिक जमीन खरीदने के लिए लैंड लोन नहीं दिया जाता है. हालांकि, कुछ विशेष लोन का इस्तेमाल कृषि भूमि खरीदने के लिए किया जा सकता है.
जहां आपको जमीन खरीद के लिए लोन चाहिए, वहां संपत्ति की लागत का 70-75 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है.
कितना मिलता है लेंड लोन?
लैंड लोन ज्यादा ब्याज दर पर मुहैया कराया जाता है. इसके साथ ही लैंड लोन चुकाने के लिए अधिकतम 15 साल का समय दिया जाता है