Flight Path

Maitri Menstrual Cup योजना की घोषणा हाल ही में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने 6 जुलाई, 2022 को की थी। 

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने सभी किशोरियों को मुफ्त में मेंस्ट्रूअल कप देने की बात रखी है। हालांकि इस योजना को प्राथमिक रूप से कुछ ही इलाकों में शुरू किया जाएगा।

राज्य सरकार का इस योजना को चालू करने का मुख्य उद्देश्य किशोरियों के स्वास्थ्य को बचाना है। साथ ही साथ Menstrual Cup का उपयोग करने से पर्यावरण भी सुरक्षित होने वाला है।

योजना का उदेश्य 

Flight Path

सेनेटरी पैड में कई हद तक प्लास्टिक होता है। जिसे नष्ट होने में तकरीबन 200 से 300 साल लग जाते हैं। जब कि मेंस्ट्रूअल कप को नष्ट होने में कुछ ही समय लगता है।

 योजना के कारण स्त्रियों को महावरी के वक्त कपड़े में होने वाले दाग से शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।

Flight Path

राज्य सरकार के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को इस योजना के लिए अग्रता दी जाएगी। साथ ही साथ लाभार्थी की आयु 10 साल से कम और 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 राज्य सरकार ने यह योजना निकाल कर एक तीर से दो निशाना साधा है। – पहला यह की किशोरियों को मासिक धर्म के कारण बीमारियां नहीं होंगी। – दूसरा यह कि इस योजना की वजह से प्लास्टिक का उपयोग कम किया जाएगा।

- इस योजना की सीमाए क्या है? - इस योजना की विशेषता क्या है?   - आवेदन कैसे करें?

- इस योजना की सीमाए क्या है? - इस योजना की विशेषता क्या है?   - आवेदन कैसे करें?

यह सभी प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए आप learn more पर क्लिक करें।