सरकार गरीबों के हित के लिए पीएम स्वनिधि योजना चला रही है, जिसके तहत मिल रहा है रेहड़ी- पटरी वालों को लोन

www.KhetiNiDuniya.in

Floral

आपको बता दें कि स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 को स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी लोन की सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी, यह योजना उन विक्रेताओं के लिए लाई गई थी जिनका कोरोना महामारी के दौरान व्यवसाय ठप पड़ गया था.

learn more

Light Yellow Arrow

सरकार की इस योजना से उन्हें अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने में मदद मिल रही है. इससे पहले स्ट्रीट वेंडर निजी अनऔपचारिक संस्थानों से उच्च ब्याज दरों पर लोन लेते थे.

1

हाल ही में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब तक स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 3500 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया जा चुका है.

पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी – पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाना है. जिसके तहत 10 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है.

पीएम स्वनिधि योजना के लोन पर दी जाती है सब्सिडी

01

निर्धारित समय पर लोन चुकाने पर वेंडर्स को 7 फीसदी की वार्षिक सब्सिडी दी जाती है.

02

03

तो वहीं वेंडर द्वारा पहली बार में तय समय के भीतर लोन चुकाने के बाद दूसरा 20 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है

Green Sun
Green Bulb
Green Sunlight
Green Curved Line

ऐसे ही तीसरी बार में 50 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है. इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान भी नहीं है.

कैसे करें आवेदन

01

इस योजना के पात्र आवेदन पीएम स्वनिधी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.

02

यदि आप पहली बार लोन ले रहें है तो अप्लाई लोन 10k (Apply loan 10 k ) में क्लिक करें.

03

ऐसे ही यदि आप 20 हजार या 50 हजार रुपए लोन के पात्र हैं, तो क्रमश: अप्लाई लोन 20 k (Apply loan 20 k ) अप्लाई लोन 50K (Apply loan 50K ) के विकल्प पर क्लिक करें

Length Comparison
Scissors
Curved Scissors
Green Curved Line

जिसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी. इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हो। 

Look at other stories

Floral
Light Yellow Arrow

Other Stories

Floral