स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना से 12वीं के छात्रों को मिलेगी JEE, NEET फ्री कोचिंग | CG Swami Atmanand Coaching Yojana Apply Online in Hindi

(CG Swami Atmanand Coaching Yojana Apply Online 2023 | छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना क्या है | Swami Atmanand Free Coaching Online Registration in Hindi | पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज | लाभ एवं विशेषताएं | छत्तीसगढ़ फ्री कोचिंग सिलेक्शन प्रोसेस | स्वामी आत्मानंद कोचिंग में आवेदन कैसे करें | Official Website)

Chhattisgarh Swami Atmanand Free Coaching Registration 2023: जैसे कि हम जानते हैं कि इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए क्रमशः JEE और NEET की परीक्षाएं काफी महत्व रखती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन करने के लिए एक नई सरकारी योजना का आगाज किया है। इस योजना का नाम स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना है। Swami Atmanand Free Coaching Yojana Registration करके आप free coaching का लाभ उठा सकते हो।

तो यदि आप Chhattisgarh JEE, NEET Coaching Yojana में आवेदन कर लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस योजना की पात्रता एवं दस्तावेज़ से जुड़ी जानकारी के साथ अन्य जरूरी जानकारी भी जानना आवश्यक है जिसे हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है। तो आइए बिना देरी किए CG Free Coaching Yojana से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से जान लेते है।

CG Swami Atmanand Coaching Yojana Apply Online in Hindi | स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना क्या है

Table of Contents

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना क्या है? (CG Swami Atmanand Coaching Yojana 2023 in Hindi)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 03 अक्टूबर के दिन अपने निवास से छात्रों के लिए जरूरी स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत कर दी है। अब इस योजना के अंतर्गत 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रों को उसके द्वारा चुने गए स्ट्रीम के अनुसार यानी की गणित और विज्ञान के विषय के अनुसार जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन फ्री में कराई जाएगी। इस प्रिपरेशन के दौरान यदि छात्रों के मन में विशेष से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो वह रायपुर से विषय विशेषज्ञ नो द्वारा ली जाने वाली ऑनलाइन क्लास में अपने प्रश्नों का समाधान कर सकेंगे।

आपको हम बता देना चाहते हैं कि Swami Atmanand Coaching Yojana Chhattisgarh 2023 के तहत आयोजित होने वाली ऑनलाइन क्लास राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालय के साथ-साथ चार मुख्य शहरों के केंद्रों में स्थित ख्याति प्राप्त इंस्टिट्यूट में फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन चार मुख्य शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  1. रायपुर
  2. बिलासपुर
  3. दुर्ग
  4. कोरबा

Quick Look – Swami Atmanand Free Coaching Yojana

योजना का नामस्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना
शुरू की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा
कब शुरू हुई03 अक्टूबर, 2023
राज्यछत्तीसगढ़ (CG)
उद्देश्यJEE और NEET की फ्री कोचिंग उपलब्ध करवाना
लाभार्थी11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://shiksha.cg.nic.in/
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने हेतुयहां क्लिक करें

स्वामी आत्मानंद फ्री कोचिंग योजना का उद्देश्य (Objective)

हमारे समाज में गरीब आर्थिक स्थिति वाले परिवार के बच्चे होनहार होने के बावजूद भी उन्हें अच्छी कोचिंग ना मिलने की वजह से वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। सक्षम होने के बावजूद भी उच्च शिक्षा से वंचित न रखने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत की है। ताकि गरीब परिवार की छात्रा भी इन प्रशन की परीक्षाओं को पास करके अपने पसंदीदा इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके।

एलन इंस्टिट्यूट के साथ हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जब स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ अपने निवास स्थान से ऑनलाइन के माध्यम से किया गया तब उन्होंने बताया की प्रदेश ख्याति प्राप्त एलन इंस्टिट्यूट और छत्तीसगढ़ साशन के बीच एमओयू किया गया है। जो की बच्चों को प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग की कॉमन एन्ट्रन्स टेस्ट के लिए प्रीपेर करेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की दशा बदलने हेतु मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की है।

फ्री कोचिंग के लिए ऐसे होगा छात्रों का सिलेक्शन और कोचिंग का समय

अब कोई है ध्यान में रखना होगा कि किसी भी एक कोचिंग सेंटर में छात्रों की संख्या अधिकतम 100 रखी जाएगी। जो छात्र 12वीं क्लास में नियमित रूप से अध्यनरत होंगे उन्हें ही सिलेक्ट किया जाएगा। यदि किसी कोचिंग सेंटर में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। छात्रों को स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत कोचिंग देने का समय शाम 03:00 बजे से लेकर 6:30 तक यानी की 3.5 घंटे तक फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी। कोचिंग इंस्टिट्यूट में 100 छात्रों की संख्या में अधिकतम 50 छात्र JEE के होंगे और दूसरे अधिकतम 50 छात्र NEET Coaching के होंगे।

छात्रों का विषय विशेषज्ञ द्वारा कन्फ्यूजन किया जाएगा दूर

कोचिंग के दौरान हर रोज रायपुर से विषय विशेषज्ञ द्वारा ऑनलाइन क्लास ली जाएगी। जिसके अंतर्गत छात्रों को किसी भी विषय के प्रति किसी भी प्रश्न का समाधान चाहिए होगा वह इस ऑनलाइन क्लास के दौरान अपने प्रश्नों का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेगा। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द कोचिंग की सुविधा शुरू करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। जिसमें एससीईआरटी रायपुर से ऑनलाइन क्लास शुरू करने के निर्देश भी है।

श्रमिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु सभी श्रमिक परिवार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास योजना का लाभ उठाकर ऐसे आवेदन कर सकता है।

स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर की चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य के 150 ब्लॉक मुख्यालय में बीआरसी केंद्र या फिर बीआरसी केंद्र के नजदीक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा राज्य की ऐसी शाला जहां पर ऑनलाइन क्लासेस की उत्तम सुविधा है वहां पर भी स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भी ऑनलाइन कोचिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे।

Swami Atmanand Coaching Yojana के तहत कोचिंग सेंटरों का होगा नियमित मूल्यांकन

कोचिंग सेंटर में छात्रों को सही से कोचिंग की सुविधा मिल रही है या नहीं उसके लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत द्वारा कोचिंग सेंटर का मूल्यांकन करने का भी निर्णय लिया गया है। यह मूल्यांकन नीचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार किया जाएगा।

  • विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण के आधार पर
  • विद्यार्थियों से मासिक फीडबैक लिया जाएगा
  • त्रैमासिक के आधार पर शिक्षित पालकों का फीडबैक लिया जाएगा
  • हर महीने नोडल अधिकारी का फीडबैक लिया जाएगा
  • इन फीडबैक के दौरान पाई गई कमियों को त्रैमासिक के आधार पर सुधार किया जाएगा

CG Swami Atmanand Coaching Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के कारण गरीब परिवार के छात्र भी निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र जोकी निकटतम भविष्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश लेंगे उनके लिए यह योजना किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगी।
  • Swami Atmanand Free Coaching Yojana Chhattisgarh के तहत एक क्लास में अधिकतम 75 से 100 विद्यार्थियों को ही रखा जाएगा।
  • कक्षा अध्यापन का प्रसारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के एडूसेट से किया जाएगा।
  • ऑनलाइन क्लासेज के अंतर्गत गूगल मीट के जरिए 150 कोचिंग सेंटर में बैठे विद्यार्थी विशेषज्ञ से अपने विषय से जुड़ी बातचीत कर सकेंगे।
  • Swami Atmanand Coaching Yojana 2023 के तहत 12वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए जरूरी नीट और जेईई परीक्षाओं की कोचिंग निशुल्क दी जाएगी।

गाय के गोमूत्र से बन रहा पैंट छत्तीसगढ़ का डंका बजा रहा है यह सब Chhattisgarh RIPA Project और गोधन न्याय योजना से संभव हो रहा है।

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक छात्र सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना जरूरी है।
  • लाभार्थी को दसवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने जरूरी है।
  • सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे केवल 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर में यदि किसी छात्र की उपस्थिति 90% से कम होगी तो उन्हें स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना से निरस्त किया जाएगा।

स्वामी आत्मानंद फ्री कोचिंग योजना में आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • स्कूल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

स्वामी आत्मानंद फ्री कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें? (Swami Atmanand Coaching Yojana Online Apply)

यदि आप स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत आवेदन कर फ्री कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिलहाल सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई इसलिए हम आपके यहां पर जब भी सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाती है तब आपको किस प्रकार से आवेदन करना है उसकी जानकारी रिफरेंस के तौर पर दे रहे हैं। हालांकि जब भी आधिकारिक वेबसाइट शुरू की जाएगी तब हम आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की डायरेक्ट लिंक भी इसी वेबसाइट के जरिए प्रदान करेंगे। फिलहाल आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें।‌

स्टेप 1: सबसे पहले आप स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको Online Apply करने की लिंक दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल पर Swami Atmanand Coaching Yojana Application Form खुल जाएगा।

स्टेप 5: जिसमें आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे कि आपका पूरा नाम आपका एड्रेस मोबाइल नंबर और दसवीं कक्षा में कितने अंक आए हैं वह सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कर देनी है।

स्टेप 6: उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना होगा।

स्टेप 7: इस प्रकार से सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। ‌

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप CG Swami Atmanand Coaching Yojana Online Apply कर सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Swami Atmanand Coaching Yojana CG 2023

प्रश्न: स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: 03 अक्टूबर के दिन

प्रश्न: कितने छात्रों को स्वामी आत्मानंद फ्री कोचिंग योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: एक क्लास में केवल 100 छात्र ऐसे 150 से अधिक कोचिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे।

प्रश्न: Swami Atmanand Coaching Yojana Registration Fees कितनी है?

उत्तर: निशुल्क

प्रश्न: स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में किन परीक्षाओं की प्रिपरेशन करवाई जाएगी?

उत्तर: JEE और NEET

प्रश्न: स्वामी आत्मानंद कोचिंग स्कीम के तहत किस इंस्टिट्यूट के साथ एमओयू किया गया है?

उत्तर: एलन इंस्टिट्यूट के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *