हरियाणा वन मित्र योजना 2024: ऐसे करें आवेदन और पेड़ लगाकर कमाए हर महीने 50 हजार | Van Mitra Yojana Haryana Apply Online

Haryana Van Mitra Yojana Online Registration 2024 | Van Mitra Portal Online Apply | वन मित्र योजना क्या है | लाभ और विशेषताएं | Eligibility Criteria | Documents | Official Website | हेल्पलाइन नंबर | Haryana Van Mitra Mobile App

Van Mitra Scheme Haryana in Hindi How to Apply 2024: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नवीन प्रकार की सरकारी योजना शुरू की है जिसका नाम वन मित्र योजना है। इस योजना को देखते हुए इसका नाम पेड़ लगाओ पैसे कमाओ योजना भी रखा जा सकता था। क्योंकि सरकार युवाओं को पेड़ लगाने के और उसका रखरखाव करने के लिए हर महीने कम से कम ₹10000 देने जा रही है। यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया “मिशन 60,000” का एक भाग है।

आप भी पेड़ लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Haryana Van Mitra Yojana Online Apply करना जरूरी है। और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी भी प्राप्त करना जरूरी हैं। जिसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Van Mitra Yojana Haryana Apply Online | वन मित्र योजना में रजिस्ट्रैशन

वन मित्र योजना क्या है? (Haryana Van Mitra Yojana in Hindi 2024)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 15 फरवरी के दिन बेरोजगार युवाओं के लिए वन मित्र योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से प्रथम चरण में 60 हजार ऐसे युवाओं को जोड़ा जाएगा जिसकी सालाना इनकम 180000 से कम होगी। युवाओं को निजी या फिर किसी सार्वजनिक जगह पर पेड़ लगाकर उसका रखरखाव करना होगा। पेड़ लगाने के लिए हरियाणा सरकार युवाओं को ₹30 प्रति पेड़ का मुआवजा भी देने वाली है। इन सभी युवाओं के लिए सरकार ने 1000 पेड़ प्रति युवा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

वन मित्र स्कीम हरियाणा के कारण एक तीर से दो निशाने सधने का प्रयास किया जा रहा है जैसे कि युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा और हरियाणा में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर यह योजना एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Features – Van Mitra Scheme

योजना का नामवन मित्र योजना
आरंभ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब आरंभ हुई15 फरवरी के दिन
राज्यहरियाणा
कौन होंगे लाभार्थीबेरोजगार युवा
पेड़ लगाने पर कितने मिलेंगे पैसे?प्रति पेड़ 30 रुपए
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन
Official Portal जल्द होगा शुरू
Helpline Number अभी शुरू नहीं हुआ

प्रति युवा 1000 पेड़ लगाने का है लक्ष्य

हरियाणा सरकार द्वारा जो वन मित्र योजना शुरू की गई है उसके तहत पहले चरण में जो 60000 युवाओं को लाभ दिया जाएगा उसमें प्रति युवा 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आपको हम बता देना चाहते हैं कि युवा द्वारा जो भी पेड़ लगाया जाएगा उसका संरक्षण 4 वर्ष तक युवा को करना पड़ेगा और उसके पश्चात उसे पेड़ का 10 वर्ष का एग्रीमेंट भी हरियाणा सरकार की ओर से किया जाएगा। यानी कि पेड़ लगाने से लेकर 14 वर्ष तक उस पेड़ को कोई भी काट नहीं सकेगा।

1000 पेड़ लगाने पर युवाओं को शुरुआत में ही मिल जाएंगे ₹50000

हरियाणा वन मित्र योजना के तहत जो भी युवाओं को चयनित किया जाएगा उन्हें पेड़ के लिए गड्ढा खोदने के लिए ₹20 प्रति गड्ढा हरियाणा सरकार की ओर से दिया जाएगा और इस गड्ढे में पौधे को लगाने के लिए प्रति पौधा ₹30 हरियाणा सरकार की ओर से दिया जाएगा। अब हमने आपको पहले ही बताया कि प्रति युवा 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है यानी कि यदि कोई भी युवा Van Mitra Yojana Haryana 2024 के तहत यह लक्ष्य पूरा कर लेता है तो उन्हें शुरुआती दौर में ही सरकार की ओर से ₹50000 मिलने वाले हैं।

हरियाणा में वन मित्रों को इतना मिलेगा मानदेय (Salary)

आपको बता देना चाहते हैं कि राज्य सरकार की ओर से वन मित्रों को पौधे का रखरखाव करने हेतु चार वर्षो तक मानदेय दिया जाएगा। पहले वर्ष में भी प्रति पौधा ₹10 मानदेय दिया जाएगा यानी कि यदि युवा ने 1000 पौधे लगा दिए हैं तो उन्हें पहले महीने से ही ₹10000 की सैलरी मिलना शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार दूसरे वर्ष में युवाओं को प्रति पौधा ₹8 का मानदेय मिलेगा। तीसरे वर्ष में पौधे का रखरखाव करने के लिए युवाओं को प्रति पौधा ₹5 और अंतिम यानी कि चौथे वर्ष में प्रति पौधा युवाओं को तीन रुपए का मानदेय मिलने वाला है।

आपको यह जानकारी भी दे देते हैं कि पहले वर्ष में तो युवाओं को प्रति पौधा ₹10 मिलने की वजह से ₹10000 की सैलरी मिल जाएगी किंतु दूसरे वर्ष में 8000 की सैलरी मिलेगी और पहले वर्ष की तुलना में 10% अधिक पौधे लगाने की मंजूरी भी सरकार की ओर से दी जाएगी। यानी की कुल मिलाकर वन मित्र योजना के तहत युवाओं को निरंतर एक अच्छा खासा वेतन मिलने वाला है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को जरूर देखें।

वर्षप्रति पौधा मानदेय1000 पौधे लगाने पर मिलने वाला मानदेय प्रति महीना
पहले वर्ष10 रुपए10,000 रुपए
दूसरे वर्ष8 रुपए8000 रुपए
तीसरे वर्ष5 रुपए5000 रुपए
चौथे वर्ष3 रुपए3000 रुपए

हरियाणा वन मित्र योजना के नियम

  • वन मित्र युवा यदि अपने द्वारा लगाए गए पौधे का रखरखाव का कार्य दूसरे को सौंपना चाहता है तो वह ऐसा करने के लिए छूट में रहेगा।
  • यदि कोई भी युवा बिना बताएं पौधे का रखरखाव करने के कार्य को छोड़ देता है तो उसे फॉरेस्ट विभाग के द्वारा आगे जारी रखा जाएगा।
  • वन मित्र द्वारा लगाए गए पौधे को कोई भी व्यक्ति आगामी 14 सालो के लिए काट नहीं पाएगा।
  • वन मित्र फॉरेस्ट क्षेत्र में पौधे नहीं लगा पाएगा। केवल निजी या फिर सार्वजनिक जगह पर ही लगाना होगा
  • गड्ढा खोदने से लेकर पौधा लगाने तक का जिओ टैगिंग किया जाएगा। जिसका फोटो युवा को वन मित्र मोबाइल एप पर भी अपलोड करना होगा।
  • यदि युवा ने किसी दूसरे की जमीन पर पौधा लगाया है तो जमीन के मालिक को हलफनामा देना होगा।
  • पेड़ लगाओ पैसे कमाओ योजना हरियाणा के तहत मानदेय की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • वन मित्रो को परंपरागत पेड़ लगाना अनिवार्य है।
  • हरियाणा सरकार की ओर से वन मित्रो को नर्सरी से पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • युवाओं को पेड़ के लिए जरूरी खाद और उसे नियमित रूप से पानी देना होगा।
  • हरियाणा सरकार की ओर से हर महीने लगाए गए पौधो की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

कौन बन सकता है, वन मित्र योजना का लाभार्थी? (Eligibility)

  • लाभार्थी युवा हरियाणा राज्य का मूल निवासी और बेरोजगार होना जरूरी हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक नही होनी चाहिए।
  • वन मित्र के पास आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना जरूरी है।
  • आवेदक इसी प्रकार की किसी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना में पहले से लाभान्वित नही होना चाहिए।

वन मित्र बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वार्षिक आय का प्रमाण
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वन मित्र मोबाइल एप
  • पीपीपी की कॉपी
  • मोबाइल नंबर

Haryana Van Mitra Mobile App

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वनमित्र योजना की घोषणा करते वक्त यह जानकारी दी है कि युवाओं की सहूलियत के लिए मन मित्र एप भी शुरू की जाएगी। जिसके तहत युवा वन मित्र स्कीम में रजिस्टर कर सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस मोबाइल ऐप के माध्यम से युवाओं को पौधे को ग्रो करने हेतु जरूरी प्रशिक्षण भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मोबाइल ऐप के जरिए जब युवा पौधे को लगाने के लिए गड्ढा खोदेंगे और पौधा लगाएंगे तब मोबाइल ऐप के माध्यम से जीपीएस के जरिए उसकी जियो टैगिंग भी की जाएगी। फिलहाल वन मित्र मोबाइल ऐप को शुरू नहीं किया गया किंतु शुरू होते ही आप उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकेंगे।

वन मित्र कैसे बनें? (Haryana Van Mitra Yojana Apply Online)

फिलहाल हरियाणा सरकार की ओर से वन मित्र पोर्टल शुरू नहीं किया गया किंतु जब भी यह पोर्टल शुरू किया जाता है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद वन मित्र बन पाएंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले वन मित्र योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाए।

स्टेप 2: होम पेज पर Online Apply के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर Van Mitra Yojana Form खुल जाएगा। जिसमे पूछी गई सारी जरूरी जानकारी को दर्ज करें।

स्टेप 4: उसके बाद बैंक खाते की डिटेल्स और अन्य जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।

स्टेप 5: अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक करके आप Van Mitra Yojana Online Registration कर पाएंगे।

होम पेजSarkari Yojana By Pranav Patel
अन्य योजनाएं Haryana Govt Schemes

इसे भी जरूर पढ़ें:

FAQs: Van Mitra Yojana Haryana 2024

पेड़ लगाकर पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको हरियाणा सरकार की वन मित्र योजना में अप्लाई करना होगा। जिसकी अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी हैं।

पेड़ लगाओ पैसे कमाओ योजना किस राज्य में शुरू हुई है?

हरियाणा, इस योजना का ऑफिशियल नेम वन मित्र स्कीम हैं।

एक पेड़ लगाने पर कितने पैसे मिलते है?

30 रुपए और गड्ढा खोदने के 20 रुपए प्रति पौधा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *