( Nal Jal Yojana MP Online Registration 2023 | मध्य प्रदेश नल जल योजना ऑनलाइन आवेदन | नल जल योजना वेबसाइट | ग्राम पंचायत जल योजना mp | Nal Jal Yojana MP complaint number | नल जल योजना का शिकायत कहां करें | MP Nal Jal Scheme Application Form PDF | नल जल योजना भर्ती )
Nal Jal Yojana MP Online Registration 2023: दोस्तों घर-घर तक पानी के नल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नल जल योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे आवासों को जल के नल प्रदान किए जाएंगे जिन परिवारों की महिलाएं जल के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है।
आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से मध्यप्रदेश नल जल योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ आवेदन फॉर्म भरने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी? आदि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। तो कृपया करके नल जल योजना मध्य प्रदेश का लाभ उठाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Nal Jal Yojana MP 2023 | मध्य प्रदेश नल जल योजना क्या है
मध्य प्रदेश नल जल योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को दूरदराज इलाके में पानी के लिए जाने की जरूरत ना रहे इसलिए की है। इस घटना के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों के घरों में जल के नल की सुविधा प्रदान की जाएगी। MP Nal Jal Yojana के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने 2200 करोड़ रूपए का बजट तय किया है। इस योजना के कारण महिलाओं को भूगर्भ से हैंडपंप की मदद से पानी निकालने की जरूरत नहीं रहेगी। बल्कि उनकी बजाय नलों में जल की प्राप्ति हो सकेगी।
MP Nal Jal Yojana का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नल जल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी इलाकों में जहां पर पानी की सुगम व्यवस्था नहीं है वहां पर पानी के नल द्वारा पानी की प्राप्ति हो सके इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के कारण राज्य के लगभग 60 लाख परिवारों को फायदा होने वाला है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा पानी की लाइनें भूगर्भ में डाली जाएगी ताकि इन सभी परिवारों को नल से जल प्राप्त हो सके और इस योजना को सफल बनाया जा सके।
एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन
Quick Look – Nal Jal Yojana 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 नल जल योजना |
🟠 शुरू की गई | 🟢 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
🟠 राज्य | 🟢 मध्य प्रदेश (एमपी) |
🟠 विभाग | 🟢 एमपी जल विभाग |
🟠 उद्देश्य | 🟢 जल के नल से वंचित परिवारों को नल जल का लाभ प्रदान करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक |
🟠 लाभार्थी की संख्या | 🟢 60 लाख |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 http://mppanchayatdarpan.gov.in/ |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 KhetiNiDuniya01 |
ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना की A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
MP Nal Jal Yojana Update 2023: इंदौर में शुरू हुआ ऑटोमेशन प्लांट
मध्य प्रदेश के अंतर्गत चल रही नल जल योजना के तहत 8 फरवरी 2023 के दिन इंदौर जिला एडमिनिस्ट्रेशन पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) इन दोनों ने मिलकर इंदौर जिले में नल जल योजना मध्यप्रदेश के तहत ऑटोमेशन प्लांट शुरू किया है। इस तरह का प्लांट शुरू करने का एकमात्र मकसद लोगों को स्विच चालू बंद करने के लिए रहना नहीं पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर जिले में 570 गांवों में नल जल योजना चल रही है इसमें से 336 गांवों में ऑटोमेशन प्लांट लगा दिए गए है।
इस ऑटोमेशन प्लांट के तहत सभी सुविधाएं दी गई है जैसे कि इंटरनेट वाला सिम कार्ड, मैसेज की सुविधा आदि। इसके अलावा इसमें सेंसर भी दिए गए हैं जो 75% पानी की टंकी और 50% कुआं जब भी खाली होगा तब सेंसर द्वारा एक सिग्नल भेजा जाएगा उसके पश्चात ऑटोमेटिक मोटर शुरू हो जाएगी और पानी की टंकी के साथ-साथ कुआं भी भरने लगेगा। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग के ऑफिसर ने बताया कि इस तरह का सिस्टम पूरे देश में पहली बार इंदौर में शुरू किया गया है। इस सिस्टम को आप मैन्युअल भी ऑपरेट कर सकते हैं।
नवंबर 2022 Update: Gandhwani Nal Jal Yojana MP में 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गंधवानी तहसील को ₹15 करोड़ 71 लाख रुपए नल जल योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिलाने हेतु प्रदान किए गए। अब से गंधवानी तहसील के गांवों की महिलाओं को पानी के लिए हैंडपंप नहीं चलाना पड़ेगा। इसके कारण गंधवानी तहसील के 16 गांव को फायदा मिलेगा। जिसमें कोटा, गढ़वाल, बलवारी खुर्द, बेलदारी और मलहरा को मिलाकर 16 गांवों को फायदा होने जा रहा है। इन गांवों में अब पीने लायक पेयजल की सुविधा नल से प्राप्त हो सकेगी।
मध्यप्रदेश मुख्य्मंत्री तीर्थ दर्शन योजना
मध्यप्रदेश नल जल योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- Nal Jal Yojana MP की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगो को पेयजल की सुविधा प्रदान करने हेतु की है।
- नल जल योजना मध्य प्रदेश के कारण महिलाओं को हैंड पंप का उपयोग कर भूगर्भ से पानी निकालने की जरूरत नहीं रहेगी।
- इस योजना के कारण राज्य के दूरदराज इलाके में रहते लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल पाएगा।
- एमपी हर घर जल योजना का लाभ राज्य के 60 लाख लोगो को प्रदान किया जाएगा।
- एमपी नल जल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने ₹2200 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको आधिकारिक वेबसाइट पर नल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी हैं। आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपको इसी लेख में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
Madhya Pradesh Nal Jal Yojana Eligibility (पात्रता)
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के लोगो को ही मिलेगा।
- अभी तक जिस भी घर में जल के नल की व्यवस्था नहीं है केवल उन परिवारों को जी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थी को आवेदन करना जरूरी हैं।
नल जल योजना एमपी के लिए जरूरी दस्तावेज की लिस्ट
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- एड्रेस प्रूफ
- ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न जानकारी की जरूरत रहेगी।
- संपति कर
- स्वच्छता कर
- मेन पाइप लाइन से घर की दूरी
- वर्तमान पता
- मकान नंबर
- जनपद आदि।
नल जल योजना MP ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | How to apply online for Nal Jal Scheme
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको चलो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप http://mppanchayatdarpan.gov.in/default.aspx सीधे क्लिक करके अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हो।
स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ऑनलाइन सेवाएं के मेनू में नल जल कनेक्शन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नल जल कनेक्शन आवेदन के विकल्प में नल जल कनेक्शन हेतु आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
स्टेप 5: अंत में आप को आवेदन दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। (आपका आवेदन ग्राम पंचायत द्वारा सत्यापित होने के बाद इस योजना का लाभ प्राप्त होगा)
इस प्रकार से आप Nal Jal Yojana MP में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
दोस्तों, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को आबादी पट्टा दिया जा रहा है। तो क्या आप भी प्राप्त करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़ें।
नल जल पंजीयन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले आपको चलो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप सीधे http://mppanchayatdarpan.gov.in/default.aspx क्लिक करके अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हो।
स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ऑनलाइन सेवाएं के मेनू में नल जल कनेक्शन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नल जल कनेक्शन आवेदन के विकल्प में नल जल पंजीयन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पंजीयन क्रमांक और मोबाइल नंबर भर के कैप्चा कोड डालना होगा।
स्टेप 5: उसके पश्चात आपको आवेदन की स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपकी स्क्रीन पर संबंधित जानकारी दिखाई देगी।
Nal Jal Yojana MP Complaint Number | नल जल योजना का शिकायत कहां करें
दोस्तों अगर आपको इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो।
- Complaint Number:- 0755-2779411 or 1800-180-6088
- Email:- [email protected]
होम पेज | यहां क्लिक करें |
Nal Jal Yojana MP Online Apply | यहां क्लिक करें |
मध्यप्रदेश की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Nal Jal Yojana MP” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें:
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना
- Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
- गांव की बेटी योजना
- नारी सम्मान योजना एमपी
नल जल योजना मध्य प्रदेश में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: नल से जल योजना एमपी क्या है?
उत्तर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है इसके अंतर्गत राज्यों के दन परिवारों के घरों में नल से जल की प्राप्ति नहीं होती उन घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाना है। इस योजना के लिए सरकार ने ₹2200 का बजट तय किया है।
प्रश्न: Nal Jal Yojana MP में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर: अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के लेख में पूरी प्रक्रिया बताई गई है जिसे फॉलो करके आप नल जल योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रश्न: Nal Jal Yojana Madhya Pradesh से कितने लोगो को फायदा होगा?
उत्तर: राज्य के 60 लाख लोगो को फायदा होगा।