( Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply 2023 | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन | तारबंदी योजना के नियम | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म | Official Website | Helpline Number | Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Online Apply Kaise Kare | kantedar Tarbandi Rajasthan )
Tarbandi Yojana Rajasthan 2023: दोस्तों, हमारे किसान भाई पूरी जी जान लगाकर फसल उगाते तो है किंतु जब फसल तैयार हो जाती है तो उसी समय पर आवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है इस परिस्थिति में किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस वजह से राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके। राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को अधिकतम 60% तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
Tarbandi Yojana (Wire Fencing) का लाभ उठाकर आप भी अपने खेत के चारों और कांटेदार तारबंदी लगाकर फसल की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। किंतु इसके लिए आपको आवेदन करना अनिवार्य है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है। इसके अलावा राजस्थान तारबंदी योजना के नियम के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज एवं वर्ष 2023-24 की नई अपडेट को भी आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना 2023 (Tarbandi Yojana Registration in Hindi)
जो भी अमीर किसान होगा वह अपने खेत को चारों ओर से कांटेदार तार बंदी लगाकर सुरक्षित कर लेगा किंतु प्रदेश के सीमांत एवं छोटे किसानों को कांटेदार तारबंदी लगाने के लिए अधिक पैसों की जरूरत होती है। जिसकी व्यवस्था वह छोटे एवं सीमांत किसान नहीं कर पाते। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा छोटे एवं सीमांत किसानों को Tarbandi Yojana Rajasthan 2023 का लाभ पहुंचाने हेतु योजना को शुरू किया गया है। आपको बता देना चाहते हैं कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 444.40 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है.
तारबंदी योजना राजस्थान का लाभ उठाकर प्रदेश की छोटे एवं सीमांत किसान अपने खेतों में आवारा पशुओं द्वारा होते हमले को रोकने में सक्षम होंगे। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी करने के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। Rajasthan Kantedar Tarbandi Yojana के अंतर्गत किसान व्यक्तिगत या फिर समूह में भी आवेदन कर लाभ उठा सकता है।
तारबंदी योजना राजस्थान नवीनतम समाचार (Latest News)
वर्ष 2023-24 बजट:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अप्रैल के दिन ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के 100000 किसानों को चार करोड़ मीटर तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। तारबंदी योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय मंजूरी भी प्रदान की है। तारबंदी योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को खेत में कांटेदार तारबंदी लगाने के लिए कुल खर्च का 60% या फिर अधिकतम ₹48000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य किसानों को कुल खर्च के 50% या फिर अधिकतम ₹40000 की आर्थिक सहायता तारबंदी के लिए प्रदान की जाएगी। |
Quick Look – Kantedar Tarbandi Yojana 2023
योजना का नाम | तारबंदी योजना (Wire Fencing Scheme) |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वित्तीय वर्ष | 2023-24 |
उद्देश्य | आवारा पशुओं द्वारा हो रहे नुकसान से राहत प्रदान करना |
लाभार्थी | प्रदेश के किसान भाई |
अधिकतम आर्थिक सहायता | 60% अथवा 48,000 रुपए (दोनो में से कम) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://agriculture.rajasthan.gov.in/home |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
ध्यान दें: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के पशुओं को बीमा प्रदान करने के लिए कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत प्रति पशु ₹40000 का बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Tarbandi Yojana का उद्देश्य (Objective)
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि किसान अपने खेतों में अथक मेहनत कर फसल का उत्पादन करता है किंतु आखरी समय पर आवारा जंगली पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है किसानों को इसी से निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना को शुरू किया गया है ताकि प्रदेश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपने खेत को चारों ओर से तारबंदी लगाकर सुरक्षित कर सके। हालांकि राजस्थान सरकार द्वारा Tarbandi Yojana Rajasthan (Wire Fencing Yojana) के अंतर्गत कुछ नियमों को भी बनाया गया है ताकि सही अर्थ में जरूरतमंद किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकें।
Tarbandi Yojana Rajasthan के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)
- तारबंदी योजना राजस्थान में शुरू होने के कारण राजस्थान के किसानों को अपने खेतों की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी।
- वर्ष 2023-24 में राजस्थान सरकार द्वारा 4 करोड़ मीटर तारबंदी के लिए किसानों को अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के कारण वित्तीय वर्ष में राजस्थान के 100000 किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
- लघु एवं सीमांत किसानों को तारबंदी के लिए कुल खर्च के 60% अथवा ₹48000 दोनों में से जो कम होगा वह प्रदान किया जाएगा।
- जबकि सामान्य किसानों को कुल खर्च का 50% अथवा ₹40000 दोनों में से जो कम होगा वह उपलब्ध करवाया जाएगा।
- Rajasthan Tarbandi Yojana Subsidy सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
- Wire Fencing Yojana Rajasthan के कारण तारबंदी होने से किसानों को आवारा पशुओं से फसलों को बचाने में मदद मिल पाएगी।
तारबंदी योजना के नियम (Eligibility Criteria)
- इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्तिगत किसान आवेदन करता है तो उन्हें अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी करने के लिए ही पात्र माना जाएगा।
- अगर व्यक्तिगत किसान आवेदन करता है तो आवेदक के नाम पर 0.50 हेक्टेयर भूमि होनी अनिवार्य है। (अनुसूचित जाति एवं जनजाति)
- अगर आवेदक को किसान सामान्य जाति का है तो उनके नाम पर 1.50 हेक्टेयर जमीन अनिवार्य है।
- हालांकि हमने इस लेख में ही आपको बताया है कि इस तारबंदी योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदक किसान व्यक्तिगत समूह में आवेदन कर सकता है। अगर किसानों का समूह तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन करता है तो सभी किसानों से मिलकर 5 हेक्टेयर कृषि भूमि होने अनिवार्य है।
- अभी तो कुछ किसान के पास बैंक खाते से जुड़ा आधार नंबर होना अनिवार्य होगा।
- अभी तक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
- Tarbandi Yojana Rajasthan 2023 Online Apply के लिए आवेदक को जमाबंदी की नकल पेश करनी अनिवार्य है जो 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
- एक बार राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी लगाए जाने पर उसी किसान को फिर से इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
- तारबंदी लग जाने के पश्चात उसके रखरखाव का कार्य एवं रखरखाव में आने वाले खर्च का भुगतान किसानों को स्वयं ही करना होगा।
- आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि आप के खेत में कांटेदार तारबंदी (Barbed Wire Fencing Scheme) लगाई गई है उसमें आप विद्युत करंट पास नहीं कर सकते।
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का जन आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जमाबंदी की नकल
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
किसान भाइयों अगर आप तारबंदी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाना होगा जहां से आपको Rajasthan Tarbandi Yojana Application Form प्रदान किया जाएगा। इस तारबंदी योजना फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को आप ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे। उसके पश्चात आवेदन फॉर्म में जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उसी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें। सभी जानकारी दर्ज होने एवं जरूरी दस्तावेज संलग्न होने के पश्चात इस आवेदन फॉर्म को आपने जिस भी किसी कार्यालय से प्राप्त किया था उसे कार्यालय में फिर से जमा करा देना है। उसके पश्चात आपका आवेदन का सत्यापन होने के बाद आपको तारबंदी योजना राजस्थान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website
अगर आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यानी कि तारबंदी योजना राजस्थान के लिए ऑफिशल वेबसाइट सरकार की एग्रीकल्चर विभाग की वेबसाइट है उसी से ही आवेदन किया जा सकता है।
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Online Apply)
स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप एग्रीकल्चर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3: होम पेज पर आपको तारबंदी योजना की लिंक पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर तारबंदी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको किसानों का चयन करना होगा। (अगर समूह में आवेदन कर रहे हो तो)
स्टेप 5: इसके पश्चात आपको अपने सभी जरूरी जानकारी जो एप्लीकेशन होंगे पूछी गई है उसे भी दर्ज कर देना है जैसे आपका नाम, बैंक खाता का नाम, कृषि भूमि का विवरण आदि।
स्टेप 6: उसके बाद जरूर दस्तावेजों को इस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड कर देना है।
स्टेप 7: सभी जानकारी अच्छे से दर्ज होने के पश्चात एक बार फिर आपको आवेदन फॉर्म को चेक कर लेना होगा उसके पश्चात सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या फिर किसी समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल कर सकते हैं जो हमने यहां पर नीचे दिया हुआ है।
हेल्पलाइन नंबर:- 141-2227849
हमने आपको तारबंदी योजना राजस्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी अपडेट के साथ प्रदान कर दी है। अगर आप इसी तरह दूसरी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप सरकारी योजनाओं से जुड़ी न्यूज़ को समय-समय पर पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या फिर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
राजस्थान तारबंदी योजना फॉर्म pdf | यहां क्लिक करें |
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Tarbandi Scheme Rajasthan 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:
- महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन
- राज मत्स्य योजना पोर्टल
- ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना
- सौर कृषि आजीविका योजना
- राजस्थान सीएम कन्यादान योजना
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Rajasthan Tarbandi Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: Tarbandi Yojana Rajasthan
प्रश्न: राजस्थान में तारबंदी के लिए कितनी जमीन होनी जरूरी है?
उत्तर: अगर आप छोटे एवं सीमांत किसान है तो आपके पास 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि और अगर आप सामान्य जाति के किसान है तो आपके पास 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना अनिवार्य है।
प्रश्न: राजस्थान में कांटेदार तारबंदी के लिए किसानों का समूह ऑनलाइन आवेदन कर रहा है तो उनके पास कितनी भूमि होनी अनिवार्य है?
उत्तर: 5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी अनिवार्य है।
प्रश्न: राजस्थान में तारबंदी के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है?
उत्तर: अगर आप छोटे एवं सीमांत किसान है तो आपको ₹48000 और अन्य किसानों को ₹40000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
प्रश्न: तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।