राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना: ऐसे मिलेगा किसानों को 50 लाख का लोन | Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan in Hindi

( Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan Online Apply in Hindi | सहकार ग्राम आवास योजना में ऋण राशि | Rajasthan Co-operative Village Housing Yojana Kya Hai | Interest Rate | Helpline Number | ब्याज दर | सहकार ग्राम आवास योजना पर ब्याज अनुदान (Interest Subsidy) )

Cooperative Village Housing Scheme in Rajasthan 2023: दोस्तों चाहे कोई भी सरकार हो वह निरंतर किसानों के लिए कोई ना कोई सरकारी योजना की शुरुआत करती है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके। कुछ इसी प्रकार ही राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को अपने खेत पर आवास का निर्माण करने हेतु एक नई सरकारी योजना शुरू की गई है जिसका नाम राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना (Sahakar Gram Awas Yojana) है। जिसे अंग्रेजी में Cooperative Village Housing Scheme कहा जाता है। जिसके माध्यम से खेत पर आवास निर्माण हेतु किसान 50 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है।

तो चलिए किसान भाई आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सहकार ग्राम आवास योजना के अंतर्गत आप किस प्रकार से 50 लाख का लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे? इसके अलावा आपको इस लोन की राशि पर कितनी सब्सिडी प्राप्त होगी? इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं। तो कृपया करके इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।‌‌ ताकि आप भी अपने खेत पर आसानी से आवास का निर्माण कर सकें।

Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan in Hindi | सहकार ग्राम आवास लोन योजना राजस्थान

Table of Contents

सहकार ग्राम आवास योजना क्या है? (Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan in Hindi)

दोस्तो, इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत राजस्थान के किसानों को अपने खेत पर यदि आवास का निर्माण करना है तो राजस्थान सरकार की ओर से सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को 50 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। सहकार ग्राम आवास योजना राजस्थान की मुख्य विशेषता यह है कि आपको यह लोन की भरपाई करने के लिए 15 वर्ष का लंबा समय दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप समय मर्यादा में ही इस लोन की भरपाई कर देते हैं तो आपको ब्याज सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

किसान भाइयों अब आप मान लो की यदि आप किसी और तरीके से लोन लेते हो तो आपको सबसे पहले तो लोन पर ब्याज अनुदान भी नहीं मिल पाता और इतना लंबा समय भी भरपाई के लिए मिलना भी मुश्किल है जो आपको Sahakar Gram Awas Yojana के तहत मिलता है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के किसान आसानी से अपने खेत पर आवास का निर्माण कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अन्य किसानों के पास से उधार भी नहीं लेना होगा।

Quick Look – Cooperative Village Housing Scheme

🟠 योजना का नाम🟢 सहकार ग्राम आवास योजना (राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक लोन)
🟠 शुरू की गई🟢 राजस्थान सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 वर्ष 2023 में
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के किसान
🟠 लोन की राशि🟢 50 लाख रुपए
🟠 ब्याज अनुदान🟢 5%
🟠 लोन चुकाने की समय सीमा 🟢 15 वर्ष
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑफलाइन
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने हेतु 🟢 यहां क्लिक करें

सहकार ग्राम आवास लोन योजना राजस्थान का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान सरकार द्वारा सहकार ग्राम आवास योजना शुरू करने का एक मात्र लक्ष्य यही है कि किसानों को अपने खेत पर आवास निर्माण करने के लिए आसान तरीके से अधिक लोन उपलब्ध करवाई जाए। जो राजस्थान के किसान आसान किस्तों में और लंबी समय अवधि में ऋण का भुगतान कर सकें।

सहकार ग्राम आवास योजना के माध्यम से किसानों को 5% ब्याज अनुदान मिलेगा

दोस्तों यदि आप 50 लाख रुपए तक का लोन Sahkar Gram Awas Yojana के माध्यम से उठाते है और उसका भुगतान आप निश्चित समय अवधि में कर देते थे तो आपको राजस्थान सरकार की ओर से 5% का ब्याज अनुदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अब दोस्तों मान को की सहकारी बैंकों में जो आप लोन उठाना चाहते हैं उसका ब्याज 11% है तो आपको केवल 6% ब्याज ही देना पड़ेगा। सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि सरकार ने इसके लिए 72.70 करोड रुपए का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। यानी कि किसानों को तकरीबन 72 करोड रुपए का ब्याज अनुदान देने के लिए अलग से रखे गए हैं।

हम आपको बता देना चाहते हैं कि महंगाई राहत कैंप (MRC) के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही दूसरी योजना जिसका नाम ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना है उसके अंतर्गत अभी तक 2.34 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Rajasthan Sahkar Gram Awas Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के तहत राजस्थान के किसान 50 लाख रुपए तक का लोन सहकारी बैंकों के माध्यम से खेत पर आवास निर्माण हेतु ले सकते है।
  • इसके लिए राजस्थान सरकार ने 72 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया है।
  • जिसमें से उन किसानों को लोन पर ब्याज सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी जिन्होंने अपने लोन का भुगतान सही समय पर किया होगा।
  • राजस्थान सरकार की ओर से लोन पर पांच प्रतिशत ब्याज सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan के अंतर्गत किसान चाहे 10 लाख का ऋण लें या फिर 50 लाख का लें तब भी उन्हें लोन चुकाने की समय अवधि 15 सालो की दी जाती है।
  • सहकार ग्राम आवास योजना के माध्यम से राजस्थान के किसान आसानी से अपने खेत पर मकान बना सकते हैं।
  • Cooperative Village Housing Yojana के चलते किसानों को काफी फायदा होने वाला है।

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के नागरिक ही उठाने के लिए पात्र होंगे।
  • इसमें भी केवल राजस्थान के किसान ही इस योजना का लाभ उठाकर आवास बन सकेगा।
  • किसान के पास खेती योग्य भूमि होनी अनिवार्य है जहां पर वह आवास बना सकें।
  • किसान के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • किसान पहले से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • जमीन के कागजात
  • मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र

Sahakar Gram Awas Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)

स्टेप 1: यदि कोई किसान इस योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले नजदीकी सहकारी बैंक में विकसित करना होगा।

स्टेप 2: वहां पर उन्हें बैंक अधिकारी से सहकार ग्राम आवास योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

स्टेप 3: जैसे ही आपके पास Sahakar Gram Awas Yojana Rajasthan Application Form आ जाता है तो आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है।

स्टेप 4: उसके पश्चात आवेदन फार्म से मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को उनके साथ ही अटैच कर देना है।

स्टेप 5: जैसे ही आपका आवेदन फार्म पूरी तरह से कंप्लीट हो जाता है तो आपको उसी बैंक शाखा में जमा कर देना है।

स्टेप 6: आप जैसे ही अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देंगे उसके पश्चात आपके आवेदन की सत्यता देखकर और आपके दस्तावेजों को जांच करके आपको इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Rajasthan Sahakar Gram Awas Yojana Loan प्राप्त कर सकेंगे।

सहकार ग्राम आवास योजना का हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों फिलहाल तो सरकार द्वारा इस योजना के तहत कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया किंतु यदि आने वाले समय में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाता है तो हम आपको सबसे पहले अपडेट इसी लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करे
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FAQs: Sahkar Gram Awas Loan Yojana

प्रश्न: Sahakar Gram Awas Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को राजस्थान में शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत किसानों को अपने क्षेत्र पर आवास बनाने हेतु सरकार की ओर से 50 लाख रुपए तक का लोन ब्याज सब्सिडी पर प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ राजस्थान के किसान भाई उठा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: सहकार ग्राम आवास योजना के तहत कितना ब्याज अनुदान मिलेगा?

उत्तर: 5%

प्रश्न: Sahkar Gram Awas Yojana के तहत कितना लोन मिलता है?

उत्तर: 50 लाख रुपए तक

प्रश्न: Sahakar Gram Awas Rajasthan का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर: राजस्थान के किसानों को

प्रश्न: सहकार आवास योजना राजस्थान के तहत कितने समय में लोन चुकाना होता है?

उत्तर: 15 वर्षो में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *