राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया व पात्रता | Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

( Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023 | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के लाभ एवं विशेषताएं | कृषक साथी योजना राजस्थान की पात्रता | जरूरी दस्तावेज | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन कैसे करें | राजीव गांधी कृषक साथी योजना राजस्थान | हेल्पलाइन नंबर | आधिकारिक वेबसाइट | आर्थिक सहायता )

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023: दोस्तों आज के समय में हमारा भारत देश कृषि प्रोडक्ट की निकास करने में अव्वल नंबर पर आता है। इसीलिए भारत देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। अब इतनी ज्यादा पैदावार उत्पन्न करने के लिए भारत में भी नए नए उपकरणों का उपयोग किया जाता है। जिसके कारण से किसानों एवं कृषि कार्यों से जुड़े मजदूरों को उपकरणों के कारण होते एक्सीडेंट का सामना करना पड़ता है। अगर किसी किसान के साथ इस तरह का एक्सीडेंट होता है तो उन्हें राज्य सरकार मदद करने के लिए नई नई सरकारी योजना चलाती रहती है। कुछ इस प्रकार की योजना ही राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023 के हर एक पहलू के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की योजना के अंतर्गत किस परिस्थिति में आपको लाभ प्रदान होगा? और कौन सी परिस्थिति में आपको लाभ प्रदान नहीं हो सकता? इसके अलावा आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं? इत्यादि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप भी लाभ प्राप्त कर सके।

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

Table of Contents

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana (कृषक साथी योजना क्या है?)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस योजना को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के नाम से जाना जाता था किंतु 24 फरवरी, 2021 के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत अगर किसान या फिर खेत में कार्य कर रहे मजदूरों को आकस्मिक दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में या फिर विकलांगता होने की स्थिति में इलाज के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023 के अंतर्गत किसानों के साथ हुए हादसे में राज्य सरकार द्वारा ₹5000 से लेकर ₹200000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023 लेटेस्ट न्यूज़

इस योजना के अंतर्गत किसान के परिवारों की महिलाओं या फिर महिला किसानों को मोटे अनाज के बीज निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटे अनाज को प्रमोट किया जा रहा है। इसीलिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिला किसान या फिर किसानों के परिवार की महिलाओं को मोटे अनाज के बीज फ्री में प्रदान किए जाते हैं। इन बीजों की एक छोटी सी किट बनाकर सभी महिलाओं को वितरित किए जाते हैं।

Quick Look – CM Krishak Sathi Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
🟠 शुरू की गई🟢 राजस्थान राज्य सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 फरवरी, 2021
🟠 उद्देश्य🟢 किसानी कार्य करते समय होते हादसे में आर्थिक सहायता प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के किसान अथवा खेत मजदूर
🟠 आर्थिक सहायता राशि 🟢 ₹5000 से लेकर ₹2 लाख तक
🟠 वित्तीय वर्ष 🟢 2023
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 जल्द ही शुरू की जाएगी
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का मुख्य उद्देश्य कृषि कार्य करते समय किसानों अथवा खेत मजदूरों को होते हादसे में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत छोटे से छोटे फेक्चर से लेकर अगर किसी कारणवश किसान की मृत्यु हो जाती है तो तब तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जैसे कि फ्रैक्चर में ₹5000 की आर्थिक सहायता और किसान की मृत्यु होने पर ₹200000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि उसे हादसे की वजह से काम ना करने की स्थिति में आर्थिक मदद प्राप्त हो सकें।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत किसानों को ₹5000 से लेकर ₹200000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

क्रमांकघटना आर्थिक सहायता
01दुर्घटना के कारण फ्रैक्चर ₹5000
02दुर्घटना में 1 उंगली कटने पर₹5000
03दुर्घटना में 2 उंगली कटने पर ₹10000
04दुर्घटना में 3 उंगली कटने पर ₹15000
05दुर्घटना में 4 उंगली कटने पर ₹20000
06किसी एक अंग में विकलांगता होने पर ₹25000
07पुरुष या फिर महिला के सर के कुछ हिस्से के बालो की डी स्कैल्पइंग₹25000
08पुरुष या फिर महिला केसर के पूरे हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग₹40000
09रीड की हड्डी का टूटना, सिर की चोट के कारण कोमा में जाना₹50000
10किसी 2 अंगों में विकलांगता होने पर₹50000
11मृत्यु की स्थिति में₹200000

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का बजट 2023

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत पहले दो हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया था किंतु फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के अंतर्गत बजट को 5000 करोड़ रुपये कर दिए हैं। इसी के साथ ही किसान की मृत्यु प्राकृतिक कारणों के अलावा हुई है तो उन्हें ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी जिन्हें बैठक ₹200000 की आर्थिक सहायता कर दी गई है।

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में इन परिस्थितियों में लाभ देय होगा

  • उसी कार्य करते समय किसी उपकरणों के कारण हुए हादसे में मृत्यु या फिर स्थाई विकलांगता आने की स्थिति में।
  • सिंचाई के लिए कुएं की खुदाई करते वक्त या फिर ट्यूबवेल स्थापित करते वक्त विद्युत करंट के कारण हादसे होने की स्थिति में।
  • इशानी कार्य करते वक्त अवकाश में बिजली गिरने की स्थिति में।
  • किसान या फिर मजदूरों द्वारा अपनी फसल, फल आदि में रासायनिक दवाइयों का छिड़काव करने की स्थिति में।
  • मंडी में बोरियों की धांग लगाते समय मृत्यु या फिर अंग कट जाने की स्थिति में।
  • मंडी के प्रांगण में बैलगाड़ी पैसा या फिर ट्रैक्टर की टोली उलट जाने की स्थिति में।
  • कृषि की उपज खेत से मंडी तक ले जाने में रास्ते में होते हादसे के कारण अंग भंग या फिर मृत्यु की स्थिति में।
  • कृषि कार्य करते समय जहरीले सांप या फिर ऊंट के काटने की स्थिति में।

इन परिस्थितियों में कृषक साथी योजना राजस्थान का लाभ नहीं मिलेगा

  • बीमारी से कारण होने वाली मृत्यु या फिर अंग भंग की स्थिति में।
  • आत्महत्या, पागलपन या फिर किसान द्वारा नशीले पदार्थ लेने की स्थिति में।
  • महिला किसान के केस में गर्भधारण या फिर प्रसूति के कारण होते मृत्यु में।
  • सर्पदंश या फिर जहरीले जानवर के काटने पर मृत्यु होने की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना होने पर।
  • 14 वर्ष से कम उम्र वाला किसान अगर अपने स्वयं के खेत में ही क्यों ना कार्य कर रहा है और हादसे का शिकार हो जाता है तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की शुरुआत किसानों को हादसे के कारण होते मृत्यु या फिर अंग भंग की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत किसानों को या फिर खेत मजदूरों को ₹5000 से लेकर ₹200000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान को कार्य करते समय अगर फैक्चर होता है तब से लेकर किसी कारणवश किसान या फिर खेत मजदूर किसान कार्य करते समय मृत्यु को प्राप्त होते हैं तब भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • अगर किसान की मृत्यु होती है तो उनका वारिस इस योजना के लिए आवेदक होगा अगर किसान को स्थाई विकलांगता होती है तो वह खुद किसान ही आवेदक के लिए पात्र होगा।
  • Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • इस योजना के कारण किसानों को और उनके परिवारों को आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 70 साल आयु वाले किसान या फिर खेत मजदूर आवेदक के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना का बजट राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ₹2000 करोड़ से बढ़ाकर ₹5000 करोड़ तक कर दिया गया है।
  • Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता से किसान अपना इलाज करवा सकता है।

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी लोगों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत केवल राज्य के किसान और खेत मजदूर ही पात्र होंगे।
  • आवेदक की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक्सीडेंट होने की तारीख से लेकर 6 महीनों के भीतर ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया हुआ होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत तभी ही किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा जब उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से नहीं हुई होगी।
  • इस योजना का लाभ तब ही प्रदान किया जाएगा आवेदक की मृत्यु या फिर स्थाई विकलांगता दुर्घटना के कारण हुई होगी।

Mukhyamantri Digital Seva Yojana

जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्थाई विकलांगता के केस में मेडिकल बोर्ड या फिर सिविल सर्जन का विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता होने की फोटो
  • हेयर डिटेल रिपोर्ट
  • एफ आई आर
  • मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की केस स्वीकृति रिपोर्ट
  • मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खाते की जानकारी

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान 2023 में आवेदन कैसे करें? (Apply Online)

फिलहाल इस योजना के तहत सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाईट शुरू ना होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं हो रहे किन्तु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हो।

स्टेप 1: अगर आप राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीक कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा।

स्टेप 2: कृषि विभाग कार्यालय के अधिकारी से आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

स्टेप 3: उसके पश्चात पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।

स्टेप 4: सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संबंध ना करना होगा।

स्टेप 5: इस प्रकार से आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों को लेकर आप फिर से उसी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म को जमा करवाना होगा।

स्टेप 6: जब आपका आवेदन फॉर्म कृषि कार्यालय में जमा हो जाएगा उसके पश्चात उनके अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन एवं जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। उसके पश्चात आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस प्रकार से आप Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं जहां पर आप को “Govt Yojana” विभाग में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेज यहां क्लिक करें
कृषक साथी योजना की गाइडलाइन यहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Rajasthan Krishak Sathi Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: राजस्थान कृषक साथी योजना 2023

प्रश्न: राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023?

उत्तर: दोस्तों राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया है इसलिए आप इस योजना के अंतर्गत केवल ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: अपनी भूमि में ट्रैक्टर चलाते वक्त मेरी दो उंगली कट गई है तो क्या मुझे मुख्यमंत्री कृषि साथी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा?

उत्तर: जी हां आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा अगर आप की उंगली कृषि कार्य करते वक्त कट चुकी है तो आपको ₹10000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

प्रश्न: Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan में कितना लाभ प्रदान किया जाता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत अगर किसान को स्थाई विकलांगता का शिकार बनना पड़ता है तो उन्हें ₹5000 से लेकर ₹50000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और यदि किसान की मृत्यु होती है तो उन्हें ₹200000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *