राजस्थान घर घर औषधि योजना (GGAY) 2023: पौधे कब व कितने मिलेंगे | Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi

( Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi 2023 | घर घर औषधि योजना (GGAY) राजस्थान | लाभ एवं विशेषताएं | जरूरी दस्तावेज | पात्रता | आवेदन प्रक्रिया | हेल्पलाइन नंबर | GAAY Official Website Rajasthan | Rajasthan GGAY Objective | औषधीय पौधों की वितरण योजना राजस्थान )

घर घर औषधि योजना राजस्थान 2023: दोस्तों कोरोनावायरस संक्रमण के बाद सही अर्थ में हम लोगों को औषधीय उपचार की महत्वता के बारे में समझ में आ रहा है। कोरोनावायरस ने कई तरह के नए द्वार खोल दिए हैं। जैसे कि अगर आपका स्वास्थ्य पहले से ही ठीक और अच्छा रहता है तो आपको इस तरह के संक्रमण में किसी भी तरह की एलोपैथी दवाइयों का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इस को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने प्रदेश में एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है इस पहल के रूप में राजस्थान राज्य सरकार घर-घर औषधि योजना (GGAY) शुरू कर रही है। Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को औषधीय पौधे निशुल्क वितरण करेंगी।

आज के खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से हम आपको राजस्थान घर घर औषधि योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि GGAY Rajasthan उद्देश्य क्या है?, लोगों को कितने पौधे प्राप्त होंगे?, कौन-कौन से पौधे प्राप्त होंगे? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi
राजस्थान घर घर औषधि योजना (GGAY)

Table of Contents

Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi 2023 (घर घर औषधि योजना क्या है?)

दोस्तों राजस्थान राज्य सरकार द्वारा घर घर औषधि योजना को एक अगस्त 2021 में शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक परिवार को औषधीय पौधे वितरित करने वाली है। Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार सभी परिवार को 8 पौधे प्रदान करेगी। जिसमें मुख्य तौर पर चार प्रकार के पौधे वितरित किए जाएंगे। यह पौधे पूरी तरह से औषधीय गुण वाले होंगे। जिसके कारण लोगों को होती सामान्य बीमारी जैसे कि ज़ुकाम, बुखार, खांसी आदि का उपचार राजस्थान के लोग अपने घर बैठे ही कर सके।

Rajasthan GGAY 2023 के अंतर्गत प्रदेश के एक करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। हालांकि इस योजना को वर्ष 2021-22 के बजट में पेश किया गया था। घर घर औषधि योजना राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवार को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे प्रदान किए जाएंगे। ताकि लोगों को होने वाले सामान्य बीमारी इन औषधीय गुण वाले पौधों से ठीक हो सके।

Quick Look – घर घर औषधि योजना (GGAY)

🟠 योजना का नाम🟢 Ghar Ghar Aushadhi Yojana
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 01 अगस्त, 2021
🟠 राज्य🟢 राजस्थान
🟠 उद्देश्य🟢 सामान्य बीमारी के लिए लोगों को रसायन युक्त दवाइयों का सेवन ना करना पड़े
🟠 लाभार्थी🟢 राजस्थान राज्य के लोग
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://ayurved.rajasthan.gov.in/scheme/detail/783
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें
🟠 पौधे की संख्या🟢 8 प्रति परिवार

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Rajasthan Work From Home Yojana Online Application

राजस्थान घर घर औषधि योजना का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana (GGAY) का मुख्य उद्देश्य लोगों को औषधीय गुण वाले पौधे निशुल्क प्रदान करना है ताकि लोगों को होने वाली सामान्य बीमारी का इलाज अपने घर पर ही कर सके। घर घर औषधि योजना राजस्थान के अंतर्गत तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे औषधि गुण वाले पौधे प्रदान किए जाएंगे। ताकि लोगों को सामान्य उपचार की जरूरत होने पर इन पौधों का उपयोग करके अपना इलाज कर सके। इस योजना के कारण लोगों के पैसे एवं समय की भी बचत होगी।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

घर घर औषधि योजना राजस्थान Brand Ambassador

यह बात वर्ष 2021 की है जब पैरा ओलिम्पिक का आयोजन की किया गया था तह झुंझुनू जिले के संदीप चौधरी ने इस ओलिम्पिक में भाग लिया था। जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने संदीप चौधरी को घर घर औषधि योजना Brand Ambassador घोषित किया गया था।

घर घर औषधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान घर घर औषधि योजना के कारण प्रदेश के लोगों को सामान्य बीमारी के उपचार के बड़े अस्पतालों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • Rajasthan GGAY 2023 के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को औषधीय पौधे प्रदान किए जाएंगे।
  • सभी परिवार को 8 पौधे प्रदान किए जाएंगे जिसमें मुख्य पर चार प्रकार के पौधे शामिल है जैसे कि तुलसी गिलोय अश्वगंधा एवं कालमेघ।
  • इस योजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने ₹210 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
  • राजस्थान घर घर औषधि योजना को पंचवर्षीय योजना के रूप में शुरू किया गया है जिस्म से पहले वर्ष में राज्य सरकार तकरीबन ₹300000000 का खर्चा करेगी।
  • Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana के अंतर्गत लोगों को पौधे प्राप्त करने के लिए कहीं दूर जाने की भी जरूरत नहीं रहेगी बल्कि राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार से आयोजन किया जाएगा कि उनके नजदीक ही औषधीय पौधे वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
  • राजस्थान घर घर औषधि योजना की विशेष बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पौधे की खास बात यह है कि इन पौधों को बड़ा करने के लिए आपको खास प्रकार का ध्यान रखने की भी रखने की जरूरत नहीं रहेगी यह औषधीय गुण वाले पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं।
  • इस योजना के कारण राजस्थान राज्य निरोगी बनने की ओर पहला कदम रख सकेगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना की पात्रता (Eligibility)

दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने के सबूत पर ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर में औषधि गुण वाले पौधे का वृक्षारोपण कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना

GGAY Rajasthan: जरूरी दस्तावेज

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी प्रूफ

घर घर औषधि योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करें (Ghar Ghar Aushadhi Yojana Registration)

दोस्तों अगर आप घर घर औषधि योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है। किंतु आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन से जुड़ी किसी जानकारी को सार्वजनिक किया जाता है उसी वक्त आपके लिए इस लेख को अपडेट किया जाएगा। तब तक हम से जुड़ने के लिए आप इस लेख को बुकमार्क कर के रख सकते हो। ताकि सबसे पहली अपडेट आपके पास पहुंच सके।

गहलोत सरकार देगी सभी को ₹500 में गैस सिलेंडर

राजस्थान घर घर औषधि योजना हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number)

दोस्तों इस योजना को हाल में राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत रखा गया है इसलिए अगर आप इस योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आप राजस्थान राज्य के वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहले अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “राजस्थान घर घर औषधि योजना” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for राजस्थान घर घर औषधि योजना

प्रश्न: घर घर औषधि योजना किस राज्य की पहल है?

उत्तर: राजस्थान

प्रश्न: घर घर औषधि योजना को कब व किसके द्वारा शुरू किया गया?

उत्तर: इस योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 अगस्त 2021 के दिन शुरू किया है।

प्रश्न: Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana के अंतर्गत कितने प्रकार के पौधे प्राप्त होंगे?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी परिवारों को चार प्रकार के पौधे प्राप्त होंगे जिसमें तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ है।

प्रश्न: GGAY Rajasthan के अंतर्गत किस दिन औषधि गुण वाले पौधे प्राप्त होंगे?

उत्तर: दोस्तों इस योजना को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है किंतु अभी तक इस योजना के अंतर्गत पौधे वितरण करने का समय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। इसलिए फिलहाल हम आपको कब पहुंचे प्राप्त होंगे इसकी जानकारी नहीं दे सकते। अगर इस योजना के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो कृपया करके इस लेखक को जरूर पढ़ें।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now