लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम हुआ शुरू 2023: बच्चों को डिजिटल हेल्थ कार्ड के अलावा इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा | Lucknow School Health Program Yojana in Hindi

( Lucknow School Health Program Yojana in Hindi | Kya hai | लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता | लिस्ट | ऑफिशियल वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाए? | Digital Health Report Card )

यूपी स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना क्या है: दोस्तों योगी सरकार ने बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के साथ ही उनके हेल्थ से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में छोटे बच्चों को होने वाली बीमारी का पता लगाने हेतु लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम को शुरू किया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के बारे में तो बताएंगे ही इनके साथ साथ बच्चों को इस प्रोग्राम के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस भी प्रदान किया जा रहा है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

तो अगर आप लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। ताकि आपको इस योजना से लाभ प्राप्त हो सकें।

Lucknow School Health Program Yojana in Hindi | लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम डिजिटल हेल्थ कार्ड

Table of Contents

लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम क्या है? (Lucknow School Health Program Yojana in Hindi 2023)

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के नाम से ही पता चल जाता है कि स्कूल में हेल्थ प्रोग्राम को आयोजित करना। दोस्तों लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के अंतर्गत लखनऊ नगर निगम विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के जरिए इस प्रोग्राम को आयोजित किया जा रहा है। आपको हम बता देना चाहते हैं कि इस योजना के अंतर्गत मेडिकल टीम द्वारा चुने गए तीनों स्कूलों में सभी बच्चों के हेल्थ चेकअप किए जाएंगे। दोस्तों इस हेल्थ चेकअप में बच्चों के 130 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे उसके पश्चात उनके नाम का एक पर्सनल डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। ताकि बच्चों को हेल्थ से जुड़ी कोई भी समस्या है या फिर भविष्य में होती है तो इसी डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

UP Lucknow Digital Health Program Yojana के अंतर्गत फिलहाल लखनऊ के अंतर्गत तीन स्कूलों में ही इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत तकरीबन 1765 विद्यार्थियों को हेल्थ चेकअप प्रोग्राम का लाभ प्रदान कर डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जैसे ही यह लखनऊ डिजिटल हेल्थ प्रोग्राम सफल होता है तो उसके पश्चात उत्तर प्रदेश के अन्य स्मार्ट सिटी के सभी स्कूलों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाने का काम स्टार्टअप को सौंपा गया

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी स्टार्टअप एजुकेशन टेक्नोलॉजी या फिर हेल्थ से जुड़े कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करता है उन्हें उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत फंडिंग दी जाती है। दरअसल कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश का हेल्थ स्टार्टअप जिनका नाम स्टूफिट है उसमें बहुत अच्छा कार्य किया था। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत स्कूलों में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य इस हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट को सौंपा गया है।

Quick Look – स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना 2023

योजना का नामLucknow School Health Program Yojana
शुरू की गईनगर विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के द्वारा
कब शुरू हुई6 मई, 2023 के दिन
राज्यउत्तरप्रदेश
उद्देश्यस्कूलों में सभी बच्चों के हेल्थ का रिपोर्ट कार्ड बनवाना
लाभार्थीस्मार्ट सिटी की स्कूलों के बच्चे
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटजल्द शुरू होगी
टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें

School Health Program का उद्देश्य (Objective)

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना को शुरू करने का एकमात्र मकसद यही है कि स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का हेल्थ टेस्ट करने के पश्चात उन्हें डिजिटल हेल्थ कार्ड सौंपा जाए। इसमें सभी बच्चों को एक अलग यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से यह देख सकेंगे की कौन से बच्चे की हेल्थ कैसी है। इतना ही नहीं बल्कि स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के अंतर्गत जो डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड सौंपा जाएगा उसके अलावा भी सभी बच्चों को जीवन बीमा (Life Insurance) भी प्रदान किया जाने वाला है।

डिजिटल हेल्थ कार्ड के अलावा ₹25000 का इंश्योरेंस भी मिलेगा

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी स्कूली बच्चों को डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड सौंपा जाएगा अगर उन्हें भविष्य में किसी भी बीमारी का सामना करना पड़ता है तो जब वह अस्पताल में एडमिट होंगे तब उसे सरकार द्वारा दिया गया 25000 का लाइफ इंश्योरेंस का लाभ उठाकर निशुल्क इलाज भी करवा सकेंगे। फिलहाल तो डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड लखनऊ के 3 स्कूलों में ही सौंपा जाने वाला है।

उत्तर प्रदेश सरकार कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से व्यापार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इन तीन स्कूलों में बच्चों के डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे

Digital Health Card का लाभ प्राप्त करने वाली स्कूलों की लिस्ट नीचे दे रखी है।

  1. कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज
  2. अमीनाबाद इंटर कॉलेज
  3. कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल

130 पैरामीटर के आधार पर स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा

दोस्तों डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपका फिजिकल चेकअप तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ मानसिक चेकअप भी किया जाएगा। कुल मिलाकर 130 पैरामीटर के आधार पर आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा। जिसमें बच्चों की आई टेस्टिंग भी की जाएगी। और अगर उन्हें आंख के नंबर होते हैं तो चश्मे भी प्रदान किए जा सकते हैं। इसके अलावा डेंटल टेस्ट, ओरल टेस्ट, बोलने और सुनने की क्षमता भी चेक की जाएगी।

School Health Program Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के जरिए लखनऊ के चुने गए तीनों स्कूलों में सभी बच्चों के हेल्थ चेकअप टेस्ट करवाए जाएंगे।
  • फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के अंतर्गत 1765 छात्रों के डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।
  • इतना ही नहीं बल्कि लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना के अंतर्गत Digital Health Card के अलावा Insurance Cover Cashless Card भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस इंश्योरेंस कार्ड के जरिए स्कूल के छात्र ₹25 हजार रूपए तक का इलाज कैशलेस करवा सकेंगे।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का पूरा कार्य उत्तर प्रदेश हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट को सौंपा गया है।
  • आपको बता देना चाहते हैं कि स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना उत्तर प्रदेश के कारण बच्चों का शारीरिक टेस्ट तो हो ही सकेगा इसके अलावा उनके मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाएगा।
  • School Health Program Yojana के कारण अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों की शिक्षा में भी सुधार आ सकेगा।
  • उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहा पर स्कूल में बच्चों को कैशलेस इलाज दिया जाएगा।

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम योजना में पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज (Eligibility)

  • फिलहाल तो इस योजना का लाभ लखनऊ के 3 स्कूलों के छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के सफल होने के पश्चात उत्तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी की सभी स्कूलों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना के तहत उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही लाभ प्राप्त होगा।
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • माता-पता के मोबाइल नंबर

Note: डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु ऊपर दिए गए दस्तावेजों की सूची में से आपको किसी एक या फिर 2 दस्तावेज की ही जरूरत पड़ सकती है जिसकी अधिक जानकारी आपको समय के साथ प्रदान की जाएगी। अटल आवासीय विद्यालय योजना के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Apply Online)

जो भी छात्र डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू नहीं किया गया। किंतु जब भी सरकार द्वारा अगर भविष्य में आधिकारीक वेबसाइट को शुरू कर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाते हैं तो हम आपको जरूर इस लेख के माध्यम से अपडेट प्रदान करेंगे। किंतु हमारे हिसाब से तो यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन की जा सकती है।

डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं? (How to make Digital Health Card?)

दोस्तों ऐसा हो सकता है कि उत्तर प्रदेश हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट के जरिए आपकी स्कूलों में आकर आपका हेल्थ चेकअप करके डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाया जाए। इसीलिए हमारे हिसाब से आपको डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी। बल्कि मेडिकल टीम आपके स्कूलों में आकर आपका हेल्थ चेकअप करेगी उसके पश्चात आपको डिजिटल हेल्थ कार्ड सौंपेगी।

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का हेल्पलाइन नंबर

फिलहाल तो इस प्रोग्राम के तहत सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर की सुविधा जारी नहीं की गई किंतु आने वाले समय में जब भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है तब हम आपको इसी आर्टिकल के जरिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “लखनऊ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “School Health Program by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Lucknow School Health Program

प्रश्न: स्कूल हेल्थ प्रोग्राम कहां शुरू किया गया है?

उत्तर: इस प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 3 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।

प्रश्न: डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु कितना आवेदन शुल्क देना होगा?

उत्तर: यह प्रक्रिया निशुल्क की जाएगी। यानी कि डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

प्रश्न: स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों को कितना बीमा प्रदान किया जाएगा?

उत्तर: ₹25000

प्रश्न: यूपी में डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनवाएं?

उत्तर: दोस्तों डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपको फिलहाल कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि मेडिकल टीम द्वारा आपकी स्कूलों में आकर आपका हेल्थ चेकअप करने के पश्चात डिजिटल हेल्थ कार्ड सौंपे जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *