UP Pankh Portal Registration & Login @ uppankh.in | यूपी पंख पोर्टल (up pankh .in Registration)

( UP Pankh Portal Registration 2023 | यूपी पंख पोर्टल | up pankh .in Registration | up pankh in login | यूपी पंख पोर्टल में छात्र यूनिक आईडी क्या है | छात्र यूनिक आईडी कैसे देखें | यूपी पंख पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | करियर गाइडेंस यूपी पंख पोर्टल | यूपी पंख .in | uppankh )

UP Pankh Portal Registration 2023: दोस्तों जैसे कि हम सबको मालूम है कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक बोर्ड के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस मिल सके इसलिए यूपी पंख पोर्टल (uppankh) शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से यूपी माध्यमिक बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को निशुल्क करियर गाइडेंस के साथ-साथ छात्रवृत्ति और कॉन्पिटिटिव एग्जाम की जानकारी प्रदान की जाएगी। बहुत सारे छात्रों का यह प्रश्न है कि UP Pankh Portal Login (यूपी पंख .in) करने के लिए यूनिक छात्र आईडी कहां से ढूंढे? और यह यूनिक छात्र आईडी क्या है? इसके साथ साथ इसमें पासवर्ड कौन सा डालें?

प्रिय विद्यार्थी मित्रों आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से यूपी पंख पोर्टल रजिस्ट्रेशन एवं लॉगइन की सभी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि आप UP Pankh Portal का उपयोग कैसे कर सकेंगे? तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि अगर आप पंख पोर्टल up की ए टू जेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP Pankh Portal Registration

Table of Contents

UP Pankh Portal Kya Hai (यूपी पंख पोर्टल 2023)

दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हाल ही में यूपी पंख पोर्टल (uppankh) की शुरुआत की गई है। up pankh portal 2023 के माध्यम से माध्यमिक बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों को सही राह मिल सके यानी कि उन्हें सही से करियर गाइडेंस की सुविधा प्राप्त हो सके इसलिए पंख पोर्टल की शुरूआत की गई है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र द्वारा दसवीं या फिर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें सही गाइडेंस ना मिलने के कारण वह अपने कैरियर को बेहतर बनाने से वंचित रह जाते हैं। इसी समस्या को सोल्यूशन में तब्दील करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Unicef के माध्यम से यूपी पंख पोर्टल को विकसित किया है।

UP Pankh News Update 2023: 6 महीने के भीतर से लाख से ज्यादा छात्रों ने उठाया यूपी पंख का फायदा

दोस्तों हाल ही में मिलते समाचार के अनुसार सितंबर 2022 में योगी सरकार द्वारा यूपी पंख पोर्टल शुरू किया गया था। बीते 6 महीनों मे UP Pankh का फायदा 6 लाख से अधिक छात्रों ने उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक 27,895 स्कूल को मिलाकर 17 लाख छात्रों ने pankh portal पर लॉगिन किया है। जिसमे से 51.3% छात्राएं और 48.7% लडको ने लॉगिन किया है। जिसमे बरैली, बुलंदशहर, मणिपुरी, गोरखपुर और आगरा है। अगर सबसे ज्यादा कोर्स की बात करें तो वेब डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फैशन डिजाइनिंग है। स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल विजय किरण ने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा छात्र इस पोर्टल पर लॉगिन करके फायदा उठाएं ऐसी आशा रखते हैं।

UP Pankh Portal Registration & Login (यूपी पंख .in)

दोस्तों अगर आप यूपी पंख पोर्टल रजिस्ट्रेशन (up pankh in) करके लॉगइन करना चाहते हैं तो आप को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी केवल आप अपने इंटरनेट डाटा के माध्यम से घर बैठे ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। UP Pankh in Login करने के लिए आपको छात्र यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होता है उसके पश्चात इस पोर्टल के माध्यम से अपने करियर के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इसी लाइफ में छात्र यूनिक आईडी नंबर क्या होता है और पासवर्ड क्या डालना है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।

Quick Look – UP Pankh Portal 2023

🟠 लेख का विषय🟢 UP Pankh Portal Registration & Login
🟠 पोर्टल का नाम🟢 यूपी पंख पोर्टल (up pankh in)
🟠 शुरू किया गया🟢 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू हुआ🟢 5 सितंबर
🟠 उद्देश्य🟢 यूपी के छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन गाइडेंस की सुविधा प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 यूपी माध्यमिक बोर्ड से कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थी
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक पोर्टल🟢 https://uppankh.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

SBI Asha Scholarship Program Online Apply 

यूपी पंख पोर्टल का उद्देश्य (up pankh)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Pankh Portal शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए सही गाइडेंस अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इस पोर्टल के माध्यम से यूपी के छात्र कैरियर संबंधी जानकारी, छात्रवृत्ति के संबंधित जानकारी, कॉम्पिटेटिव एक्जाम के संबंधित जानकारी और कॉलेज से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र 10 वीं या फिर 12वीं कक्षा पास करता है तो उनके बाद उन्हें परिवार में से कोई सही गाइडेंस ना देने की वजह से वह गलत करियर को चुनकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर देता है।

किंतु अब उसके पास एक विकल्प है कि वह खुद ही UP Pankh in Login करके अपने लिए उचित करियर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह पोर्टल छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए एक टूल (Tool) के रूप में काम करेगा। यूपी पंख पोर्टल अन्य राज्य को भी इस तरह का पोर्टल विकसित करने के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

UP Pankh Portal पर छात्रों को मिलेगी यह सुविधाएं

  • यूपी पंख पोर्टल एक ऑनलाइन माध्यम है जिसका लाभ लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहती बल्कि आप घर बैठे हैं इस पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल पर आप 550 से ज्यादा कैरियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डांसर, नाट्य अध्ययन, म्यूजिशियन, इंश्योरेंस प्रोफेशनल आदि।
  • इसके अलावा आप स्कॉलरशिप और कॉलेज का अध्ययन भी कर सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे।
  • यूपी पंख पोर्टल के माध्यम से सब्जेक्ट वाइज अपने करियर के लिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • मान लो कि आप अंत्रप्रेनोर और बनना चाहते हैं तो आपको उस कैरियर के बारे में ए टू जेड जानकारी जैसे करियर में कैसे प्रवेश करें?, मौद्रिक लाभ क्या है?, इस करियर को पूरा करने में कितना खर्च आएगा?, इस कैरियर के अनुरूप प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है?, रोजगार के कैसे अवसर प्राप्त होंगे?, शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए? आदि।
  • UP Pankh Portal Registration करने से आपको छात्रवृत्ति की सुविधाए भी मिलेगी। जिसमें आप इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।
  • यह पोर्टल आपको करियर काउंसलिंग के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

UPPankh Portal पर यूनिक छात्र आईडी और पासवर्ड क्या है और कैसे पता करें?

दोस्तों यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपनी यूनिट छात्र आईडी प्राप्त करने के लिए आप जिस‌ भी क्लास में पढ़ रहे हो उसी का जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है वही आपकी यूनिक छात्र आईडी होती है जो कि 14 अंकों की होती है। अगर फिर भी आपको नहीं पता चल रहा है तो आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर सकते हैं। UP Pankh Portal पर पासवर्ड सभी छात्रों के लिए एक समान ही रहेगा जो कि है 123456. इस पासवर्ड का उपयोग करके पंख पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकेंगे।

Internshala Skill Development Scholarship

Eligibility: Pankh Portal UP के लिए पात्रता (up pankh)

  • यूपी पंख पोर्टल पर केवल उत्तर प्रदेश राज्य के आवेदक ही मान्य होंगे।
  • UP pankh portal के अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को भी पात्र माना जाएगा।
  • हाल ही में इस पोर्टल का उपयोग केवल सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे ही कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल का उपयोग यूपी माध्यमिक बोर्ड के छात्र ही कर सकेंगे। हाल में अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए यह पोर्टल सुविधा प्रदान नहीं करेगा।

UP Pankh Portal Registration कैसे करें (यूपी पंख पोर्टल लॉगिन up pankh in)

दोस्तों अगर आप सही करियर गाइडेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश पंख पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के लिए आपको छात्र यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी जिसकी जानकारी हमने आपको पहले ही बता रखी है। UP Pankh Portal Registration करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अवश्य फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको यूपी पंख पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर यूपी पंख पोर्टल का होम पेज खुलेगा जो नीचे दिखाई दिए फोटो के अनुरूप होगा जिसमें आपको “प्रवेश” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

UP Pankh Portal login

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड डालकर UP Pankh Portal Login करना होगा।

यूपी पंख पोर्टल लॉगिन
  • Note: छात्र यूनिक आईडी यानी कि 10वीं 11वीं 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं तो उनका जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है वही छात्र यूनिक आईडी होती है फिर भी आपको नहीं पता चल रहा है तो अपने प्रिंसिपल से कांटेक्ट कर सकते हैं। और पासवर्ड सभी छात्रों के लिए एक समान रहेगा जो की है 123456

स्टेप 4: जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपकी स्क्रीन पर कई प्रकार के करियर ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे। जिसमें से आपको चार मुख्य ऑप्शन मिलेंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • करियर
  • छात्रवृत्ति
  • कॉलेज
  • परीक्षा

इस प्रकार से आप यूपी पंख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व लॉगइन कर सकेंगे।

UP Pankh Portal पर करियर गाइडलाइंस कैसे देखें? (up pankh in)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (https://uppankh.in/)

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको “प्रवेश” के विकल्प पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा।

स्टेप 3: लॉगइन होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर “एक्सप्लोर करें” के बॉक्स में चार मुख्य ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको पहला ऑप्शन “करियर” पर क्लिक करना होगा।

यूपी पंख पोर्टल

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर 500 से ज्यादा करियर की लिस्ट ओपन होगी जिसमें से आप अपना करियर चुनकर उन पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हमने यहां पर “चार्टर्ड अकाउंटेंट” को सिलेक्ट किया है।

up pankh portal

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर चार्टर्ड अकाउंटेंट करियर के हिसाब से उनका पूरा लेखा-जोखा दिख जाएगा। जो कुछ इस प्रकार से है।

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट वास्तव में क्या है?
  • करियर में प्रवेश कैसे करें?
  • करियर का मौद्रिक लाभ?
  • करियर में कितना खर्च आएगा?
  • करियर में अवसर क्या होंगे?
  • इस करियर की विशेषज्ञता और शैक्षिक योग्यता क्या है?
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व कौन है?
  • रोजगार के अवसर क्या होंगे?
  • दिव्यांगता संबंधित योग्यता?

इस प्रकार से आप अपनी चुनिंदा करियर के लिए सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Pankh Portal पर छात्रवृत्ति कैसे देखें? (uppankh)

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें।
  • इस वेबसाइट पर आप छात्रवृत्ति आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • उसके पश्चात “एक्सप्लोर करें” के विकल्प में “छात्रवृत्ति” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर स्कूल के लिए, अंडरग्रैजुएट के लिए और पोस्टग्रेजुएट के लिए जो भी छात्रवृत्ति चल रही होगी उसकी लिस्ट खुलेगी।
  • इसमें आप जिस भी स्कॉलरशिप के ऊपर क्लिक करेंगे तब एक नई स्क्रीन में उस स्कॉलरशिप की पात्रता, एप्लीकेशन फीस, सिलेक्शन प्रोसेस आदि जैसी जानकारी आपको देखने को मिलेगी।

Note: इस प्रकार से आप यूपी पंख पोर्टल पर कॉलेज और परीक्षा के संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज के ऑप्शन में जाएंगे तो आपको यह मालूम हो सकेगा कि यह कॉलेज प्राइवेट है या सरकारी है और इस कॉलेज में कौन-कौन से कोर्स हो सकते हैं उन कोर्स की फीस की लागत किया है आदि। परीक्षा के सेक्शन में आप अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के लिए जरूरी कंपीटीटिव एग्जाम की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

UP Pankh Portal Registration 2023 (UP Pankh): के बारे में हमने आप को सबसे आसान भाषा में संपूर्ण जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अथवा स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं की लिस्ट मिलेगी और स्कॉलरशिप की भी जानकारी मिलेगी। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।

खेती नी दुनिया होम पेजयहां क्लिक करें
UP Pankh in Loginयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “UP Pankh Portal Registration (यूपी पंख .in)” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “UP Pankh by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for UP Pankh Portal 2023

प्रश्न: यूपी पंख पोर्टल क्या है? (UP Pankh)

उत्तर: दोस्तों इस पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा की गई है। जिसके अंतर्गत यूपी माध्यमिक बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को करियर काउंसलिंग के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। यह पोर्टल उन छात्रों के लिए कारगर साबित हो रहा है जिनके परिवार में से कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है जो एजुकेशनल बैकग्राउंड से हो।

प्रश्न: यूपी पंख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर: इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है उसके पश्चात होम पेज पर आपको प्रवेश के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लोग इनबॉक्स खुलेगा जिसमें छात्रवृत्ति आईडी और पासवर्ड जो कि है 123456 डालकर लॉग इन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति आईडी के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: यूपी पंख पोर्टल पर यूनिक छात्र आईडी क्या है? (uppankh)

उत्तर: दोस्तों यूनिक छात्र आईडी यानी कि आपके क्लास का जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है वही 14 अंकों का छात्रवृत्ति आईडी होगा।

प्रश्न: UP Pankh Portal के लिए यूनिक छात्र आईडी कैसे पता करें?

उत्तर: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंख पोर्टल पर यूनिक छात्र आईडी यानी कि आपके क्लास का जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है वही छात्रवृत्ति आईडी होगी अगर फिर भी आपको नहीं पता चल रहा है तो आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर सकते हैं।

प्रश्न: UP Pankh Portal की शुरुआत कब व किसके द्वारा की गई? (up pankh in)

उत्तर: इस पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 5 सितंबर 2022 के दिन की गई।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now