[PDF List] यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2023: ऑनलाइन आवेदन व Online List | UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana

( UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana 2023 | यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 | मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 | मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश online list | मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | ग्रामीण आवास योजना list pdf )

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023: दोस्तों हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों को रहने के लिए आवास दिलाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है। किंतु इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने राज्य के लिए UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana 2023 (MGAY) की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत उन लोगों की सहायता की जाती है जो PMAY के तहत अपात्र घोषित कर दिए गए हैं।

आज खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें? (Online List 2023) के साथ साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी का ब्यौरा प्रदान करने जा रहे हैं। आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana | मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट

Table of Contents

UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana 2023

दोस्तों कोई भी मनुष्य हो उनकी सामान्य तीन जरूरत होती है जो की है रोटी, कपड़ा और मकान। इसी जरूरतों में से आवास की जरूरत को पूरा करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (MGAY) की शुरुआत हमारे उत्तर प्रदेश राज्य में की है। ताकि राज्य के गरीब परिवारों को आवास की प्राप्ति हो सके। Uttar Pradesh Mukhyamantri Gramin Awas Yojana के तहत राज्य के इन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाता है। जैसे कि LIG (low income group), MIG (Medium Income group) और EWS (Economically Weaker sections).

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹150000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जबकि यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस सेक्शन के गरीब लोगों को आवास बनाकर प्रदान किया जाता है जबकि अन्य कैटेगरी में आने वाले गरीब परिवारों को आवास लेने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने के लिए लिंक की जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश Online List

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में 15 नवंबर 2022 के दिन प्रथम किस्त जारी की गई है। जिसकी ऑनलाइन लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर रखी गई है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश Online List Pdf की लिंक प्रदान करेंगे जहा से आप इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट देख सकेंगे।

वैसे दोस्तों आपको बताते चलें कि CM Awas Yojana UP को पहले समाजवादी आवास योजना के नाम से जाना जाता था। जो की योगी आदित्यनाथ आने से पहले की सरकार ने शुरू की थी। किंतु उस योजना को इतनी सफलता ना मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कर दिया है। इस योजना के जरिए जैसे कि आपको पहले बताया उसी प्रकार समाज में रहने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अत्यंत गरीब परिवारों को आवास बनाकर प्रदान किया जाता है जबकि अन्य श्रेणी के गरीब परिवारों को आवास निर्माण करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।

Highlights – मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

🟠 लेख का विषय🟢 मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट
🟠 योजना का नाम🟢 Mukhyamantri Gramin Awas Yojana (MGAY)
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
🟠 योजना का पुराना नाम🟢 समाजवादी आवास योजना
🟠 उद्देश्य🟢 जरूरत मंद लोगो को आवास या फिर आवास लेने में आर्थिक सहायता प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के गरीब परिवार के लोग जो आवास से वंचित है।
🟠 आवेदन की प्रक्रिया🟢 ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 –
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 KhetiNiDuniya01

ध्यान दें: अगर आप कोई भी सरकारी योजना की A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

मुख्यमंत्री आवास योजना Update: सीएम योगी ने 73,500 लाभार्थियों को दीया तोहफा

दोस्तों हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को धन राशि हस्तांतरित की। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार यानी कि 15 नवंबर 2022 के दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 34500 आवास के लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि ₹143 करोड़ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कीजिए उनके बैंक खाते में जमा किए। इसके साथ साथ योगी जी ने 39000 आवास के लाभार्थियों को गुरु प्रवेश के लिए आवासों की चाबी सौंपी गई। यह आवास 478 करोड़ 49 लाख रुपए में तैयार किए गए थे। जिन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को वितरित किए गए। इस प्रकार से कुल 73,500 लाभार्थियों को यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें | cm Awas yojana

UP CM Awas Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ऐसे गरीब लोग जिनके पास खुद का मकान नहीं है उन्हें इस योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध करवाना है। इस योजना का लाभ मकान से वंचित लोगों को तो मिलता ही है उनके साथ साथ अन्य गरीब लोग हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें भी आवाज खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

UP CM Awas Yojana 2023 के अंतर्गत महिलाएं अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के गरीब परिवार के साथ-साथ ट्रांसजेंडर, विधवा महिला और दिव्यांग जनों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपी जाती है या फिर आर्थिक सहायता के तौर पर धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके बैंक खाते में जमा की जाती है।

👉 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
👉 प्रधानमंत्री उम्मीद योजना
👉 कीट रोग नियंत्रण योजना
👉 मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना यूपी

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत नीचे दी गई पात्रता के अनुरूप ही लाभ प्रदान किया जाता है।

  • लाभार्थी आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • लाभार्थी आवेदक के नाम का बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है। ताकि उनके बैंक खाते में धनराशि जमा की जा सके।
  • आपके पास अपनी पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप सब्सिडी के लिए पात्र है या फिर आवास के लिए।
  • लाभार्थी के पास उनके नाम का पुख्ता सबूत होना जरूरी है।
  • लाभार्थी के पास उनके नाम का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं करता होना चाहिए।
  • लाभार्थी आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेजों की नकल होने जरूरी है।

मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • स्वघोषित प्रमाण पत्र
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यूपी ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया करके हमें माफ करें। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है क्योंकि सरकार का ऐसा मानना है की इस योजना के अंतर्गत भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चलाई जाने वाली आवेदन प्रक्रिया को फॉलो की जाए। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा ऑफलाइन आवेदन का स्वीकार किया जाता है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको अपने पंचायत के प्रमुख, ब्लॉक मुख्यालय या फिर जिला मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ-साथ आपको स्वयं घोषित प्रमाण पत्र भी देना होगा जिससे यह साबित हो सकेगा कि आपके पास रहने लायक पक्का मकान नहीं है। उसके पश्चात आपके आवेदन का सत्यापन होने के बाद आपका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट में रख दिया जाएगा। अगर लाभार्थी आवेदक को अभी तक पात्र होने के पश्चात भी लाभ नहीं मिला है तो वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है। यह नंबर आपको नीचे प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश Online List 2023 | मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें (जिलेवार सूची)

दोस्तों आपकी सहूलियत के लिए यहां पर हमने आपको मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 जिलेवार सूची PDF ऑनलाइन लिंक प्रदान की है।

क्रमांकजिले का नामआवास योजना लिस्ट पीडीएफ लिंक
01PrayagrajPDF लिस्ट
02MuradabadPDF लिस्ट
03GhaziabadPDF लिस्ट
04AzamgarhPDF लिस्ट
05LucknowPDF लिस्ट
06Kanpur NagarPDF लिस्ट
07JaunpurPDF लिस्ट
08SitapurPDF लिस्ट
09BareillyPDF लिस्ट
10GorakhpurPDF लिस्ट
11AgraPDF लिस्ट
12MuzaffarnagarPDF लिस्ट
13HardoiPDF लिस्ट
14HapurPDF लिस्ट
15KheriPDF लिस्ट
16SultanpurPDF लिस्ट
17BijnorPDF लिस्ट
18BudaunPDF लिस्ट
19VaranasiPDF लिस्ट
20AligarhPDF लिस्ट
21GhazipurPDF लिस्ट
22KushinagarPDF लिस्ट
23BulandshaharPDF लिस्ट
24BahraichPDF लिस्ट
25SarahanpurPDF लिस्ट
26ShamliPDF लिस्ट
27MeerutPDF लिस्ट
28GondaPDF लिस्ट
29Rai BareliPDF लिस्ट
30BarabankiPDF लिस्ट
31BalliaPDF लिस्ट
32PratapgarhPDF लिस्ट
33UnnaoPDF लिस्ट
34DeoriaPDF लिस्ट
35ShahjahanpurPDF लिस्ट
36SambhalPDF लिस्ट
37MaharajganjPDF लिस्ट
38FatehpurPDF लिस्ट
39Siddharth NagarPDF लिस्ट
40MathuraPDF लिस्ट
41FirozabadPDF लिस्ट
42AyodhyaPDF लिस्ट
43MirzapurPDF लिस्ट
44BastiPDF लिस्ट
45Ambedkar NagarPDF लिस्ट
46RampurPDF लिस्ट
47MauPDF लिस्ट
48BalrampurPDF लिस्ट
49PilibhitPDF लिस्ट
50JhansiPDF लिस्ट
51ChandauliPDF लिस्ट
52FarrukhabadPDF लिस्ट
53mainpuriPDF लिस्ट
54SonbhadraPDF लिस्ट
55AmrohaPDF लिस्ट
56BandaPDF लिस्ट
57KanpurDehatPDF लिस्ट
58EtahPDF लिस्ट
59SK NagarPDF लिस्ट
60JalaunPDF लिस्ट
61KannaujPDF लिस्ट
62GB NagarPDF लिस्ट
63KaushambiPDF लिस्ट
64EtawahPDF लिस्ट
65BhadohiPDF लिस्ट
66HathrasPDF लिस्ट
67KasganjPDF लिस्ट
68AuraiyaPDF लिस्ट
69BagpatPDF लिस्ट
70LalitpurPDF लिस्ट
71ShravastiPDF लिस्ट
72HamirpurPDF लिस्ट
73ChitrakootPDF लिस्ट
74MahobaPDF लिस्ट
होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य योजनाएयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लिस्ट 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:-

UP Mukhyamantri Gramin Awas Yojana में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

उत्तर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में शुरू की गई।

प्रश्न: मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की लिस्ट देखने के लिए आप खेती नी दुनिया वेबसाईट के इस लिंकपर क्लिक करके देख सकेंगे।

प्रश्न: UP CM Awas Yojana के अंतर्गत वर्ष 2022 में कितनी धनराशि वितरित की गई?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 143 करोड़ रुपए की धनराशि 15 नवंबर 2022 के दीन वितरित की गई इसके अलावा 39000 आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए चाबियाँ भी सौंपी गई।

प्रश्न: Mukhyamantri Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है। जिसे फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now