यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना: आवेदन फॉर्म एवं पात्रता | Keet Rog Niyantran Yojana UP 2023

Keet Rog Niyantran Yojana UP 2023 कीट रोग नियंत्रण योजना में आवेदन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म pdf, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, किटनाशको पर कितना अनुदान मिलेगा? (Registration, Online Apply, form pdf, benefits and features, eligibility criteria, required documents, objective, subsidy

दोस्तों उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसानों की आय में इजाफा हो इसलिए निरंतर किसानों के हित में नई-नई योजनाएं निकालती रहती है। इसी तरह एक और योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से किसानों के हित में जुड़ने जा रही है। जिसका नाम यूपी किट रोग नियंत्रण योजना है। Keet Rog Niyantran Yojana UP को हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है इसलिए अब इस योजना को आगे और 5 साल तक शुरु रखा जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को अपनी फसल पर छिड़काव करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले कीटनाशकों के ऊपर और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए आने वाले स्प्रेयर पंप के ऊपर राज्य सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Keet Rog Niyantran Yojana UP online apply

तो क्या आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है और किसानी कार्य करते है और इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। आज हम आपको इस लेख यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना 2023 के माध्यम से इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। तो आपसे नम्र निवेदन है कि इस लेख को अंत तक सावधानीपूर्वक जरूर पढ़ें।

खास सुचना: अगर आप कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

कीट रोग नियंत्रण योजना | Keet Rog Niyantran Yojana UP 2023

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कीट/रोग नियंत्रण योजना को फिर से शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कीटनाशक, फफूंदनाशक जैसे रसायनों पर और कीटनाशकों को छिड़काव के लिए लगती मशीनों पर राज्य सरकार द्वारा 75% तक अनुदान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल राज्य में किसानों को कई सारे कारणों की वजह से उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। जैसे की 15 से 20% क्षति खरपतवार के कारण, 26% क्षति फसलों में लगे रोग के कारण, कीटों के कारण 20% नुकसान किसानों के पास फसलों का अच्छी तरह से भंडारण ना करने पर अथवा चूहे के कारण किसानों को नुकसानी झेलनी पड़ती है।

इसलिए राज्य सरकार का यह मानना है कि UP Keet Rog Niyantran Yojana से किसान कीटनाशक दवाइयां एवं उनके छिड़काव करने के लिए आती मशीनों पर अनुदान लेकर वे अपनी आर्थिक परिस्थिति को संभाल पाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को अगले 5 साल के लिए यानी कि 2026-27 तक शुरू रखने का निर्णय लिया गया है।

कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी का उद्देश्य

Keet Rog Niyantran Yojana शुरू करने के पीछे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों पर रोग/कीट की वजह से हो रहे नुकसान पर किटनाशको और उनके छिड़काव करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली मशीन पर अनुदान प्रदान करके किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना के कारण किसान आर्थिक एवं मानसिक रूप से सशक्त हो पाएंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप ने बताया कि कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी के अंतर्गत पिछले 5 सालों में केवल 11 लाख किसानों को ही लाभान्वित किया गया था किन्तु अगले 5 सालों में राज्य के 41 लाख 42 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

Overview of Keet Rog Niyantran Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 कीट रोग नियंत्रण योजना
🟠 दूसरी बार घोषित की गई🟢 सितंबर, 2022
🟠 घोषित राज्य🟢 उत्तर प्रदेश (UP)
🟠 विभाग🟢 कृषि विभाग
🟠 उद्देश्य🟢 कीटनाशक दवाइयां और उनके छिड़काव के लिए उपयोग में ली जाने वाली मशीनों पर अनुदान प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के किसान
🟠 योजना का प्रकार🟢 राज्य स्तरीय योजना
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट🟢 http://upagriculture.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश कीट रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा रखा गया 192.57 करोड़ रुपए का बजट

दोस्तों कैबिनेट बैठक में इस योजना को हाल ही में मंजूरी दी गई है जिसके अंतर्गत आने वाले 5 सालों के भीतर राज्य सरकार द्वारा 192.57 करोड (19257.75 लाख रुपए) रुपए का लाभ राज्य के किसानों को दिया जाएगा। जिसके कारण आने वाले 5 वर्षों में यानी कि 2027 तक राज्य के 40 लाख से भी ज्यादा किसानों को कीट रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत लाभ मिलने वाला है। Keet Rog Niyantran Yojana के कारण 2018 से लेकर 2022 तक 11 लाख किसानों को फायदा हुआ था। किंतु रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा साल 2022-23 के अंतर्गत 34.17 करोड का बजट तय होने से इसी साल राज्य के कई सारी किसानों को फायदा होगा।

किसानों को जैविक कृषि दवाइयों पर 75% सब्सिडी मिलेगी

कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी के अंतर्गत जो भी किसान प्राकृतिक खेती करते है और वह कीटों का नियंत्रण करने के लिए जैविक कीटनाशक जैसे की tricoderma जैसे बायोपेस्टिसाइड अथवा बायो एजेंट्स का उपयोग करते है तो उन किसानों को जैविक कीटनाशक खरीदने पर 75% सब्सिडी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। ऐसे किसानों को कृषि उपकरण लेने पर भी 75% अनुदान दिया जाएगा। यूपी निशुल्क बस सेवा योजना के बारे मे जानने के लिए क्लिक करें।

50% अनुदान रासायनिक नियंत्रण करने वाले किसानों को मिलेगा

राज्य के जो भी किसान खरपतवार, कीटों का नियंत्रण और फफूंद नियंत्रण के लिए रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करते हैं उन किसानों को कीटनाशक खरीदने पर 50% अनुदान दिया जाएगा। साथ ही साथ उन किसानों को स्प्रे पंप खरीदने पर भी 50% सब्सिडी मिल पाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि जो भी किसान अपनी फसलों का सुरक्षित संग्रह करना चाहता है उन किसानों को अनाज संग्रह के लिए 1, 2 और 5 क्विंटल के भंडारण उपकरण भी 50% अनुदान कर दिए जाएंगे।

Kit Rog Niyantran Yojana के लाभ

  • रोग नियंत्रण योजना को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2026-27 तक शुरू रखने का निर्णय ले लिया है।
  • जिसके कारण किसानों के फसलों में होती खरपतवार, फसली रोग, और कीटनाशकों का नियंत्रण करने के लिए होते खर्च से किसान बच पाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को किटनाशक, फफूंदी नाशक और खरपतवार नियंत्रण पर उपयोग में लिए जाने वाले रसायन पर 50% सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • इतना ही नहीं बल्कि इन रसायनों का छिड़काव करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले स्प्रेयर पंप के लिए भी राज्य सरकार 50% सब्सिडी प्रदान करने वाली है।
  • राज्य का जो भी किसान जैविक कीटनाशक नियंत्रण करेगा यानी कि बायोपेस्टिसाइड अथवा बायो एजेंट्स का उपयोग करेगा उन्हें 75% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • Keet Rog Niyantran Yojana UP के अंतर्गत 192.57 करोड़ों रुपए का बजट राज्य सरकार द्वारा रखा गया है। जिसके अंतर्गत साल 2022-23 में 34.17 करोड रुपए का अनुदान किसानों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश राज्य के 41 लाख 42 हजार किसानों को सब्सिडी प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी किसान जैविक कीटनाशकों का उपयोग करके कीट नियंत्रण करता है उन किसानों को पावर स्प्रेयर अथवा नैपसेक के लिए 75% सब्सिडी का लाभ मिलने वाला है।
  • इस योजना के कारण उत्तर प्रदेश राज्य के किसान आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त हो पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को भंडारण के लिए भी 50% अनुदान दिया जाएगा।

एक देश एक उर्वरक योजना

Salient features of UP Keet Rog Niyantran Yojana

  • Keet Rog Niyantran Yojana UP के कारण राज्य के किसान फसलों में होते नुकसान के कारण आने वाली आर्थिक मुसीबतों का सामना कर पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत खरपतवार एवं फसल रोग नियंत्रण के लिए 9 आईपीएम प्रयोगशाला निर्मित की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को कीट नियंत्रण के उपाय के तौर पर 50% अथवा 75% सब्सिडी प्रदान करना।
  • इस योजना के कारण उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों का मनोबल मजबूत हो पाएगा।

कीट रोग नियंत्रण योजना के लिए पात्रता

  • कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी के अंतर्गत आपकी पात्रता सिद्ध करने के लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल किसान ही पात्र होंगे।

कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • कीट रोग नियंत्रण योजना का लाभ उठाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी जिला कृषि विभाग में जाना होगा।
  • जहां पर अधिकारी को इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म के लिए पूछताछ करके वहां से आपको फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको UP Keet Rog Niyantran Yojana के आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी।
  • उसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत मांगे गए जरूरी दस्तावेज को इस आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
  • उसके बाद इस आवेदन फॉर्म को उसी अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • उसके पश्चात आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

FAQs: कीट रोग नियंत्रण योजना यूपी

प्रश्न: किट रोग नियंत्रण योजना का उदेश्य क्या है?

उतर: इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों पर रोग/कीट की वजह से हो रहे नुकसान पर किटनाशको और उनके छिड़काव करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली मशीन पर अनुदान प्रदान करके किसानों की आय में वृद्धि करना है।

प्रश्न: Keet Rog Niyantran Yojana UP में आवेदन कैसे करें?

उतर: आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में सम्पूर्ण दी गई है।

प्रश्न: Keet Rog Niyantran Yojana UP में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

उतर: रसायन द्वारा किट नियंत्रण करने वाले किसानों को 50% और जैविक किट नियंत्रण करने वाले किसानों को 75% सब्सिडी दवाईया पर भी और स्प्रे पम्प पर भी मिलेगी। और अनाज भंडारण करने के लिए उपकरण खरीदने पर भी 50% सब्सिडी मिलेगी।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now