CU Chayan Portal Website 2023: केंद्रीय विश्वविद्यालयों की भर्ती में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

( CU Chayan Portal in Hindi 2023 | CU Chayan Portal Official Website | cu चयन पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं | Online Apply/Registration | CU Chayan Portal link | CU Chayan Online Registration | How to Apply for a Job through CU Chayan Portal )

CU Chayan Portal Registration: दोस्तों, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी कि यूजीसी (UGC) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हो रही फैकल्टी की भर्तियों के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है. जिसका नाम सीयू चयन पोर्टल है। इस पोर्टल का उपयोग करके जो भी आवेदक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वह अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अब आवेदन कर सकेगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CU Chayan Portal के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि CU Chayan Portal Website Kya hai?, CU Chayan Portal Online Registration Kaise Kare? आदि।

CU Chayan Portal Website
CU Chayan in Hindi

सीयू चयन पोर्टल क्या है? (CU Chayan Portal in Hindi 2023)

दोस्तों सीयू चयन पोर्टल को यूजीसी की ओर से 2 मई के दिन शुरू किया गया है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 30% से अधिक रिक्त पद पड़े हैं। इन पदों पर नियुक्तियों के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है। ताकि जो भी फैकल्टी इस पद के लिए आवेदन करना चाहती है वह घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकें। इतना ही नहीं बल्कि CU Chayan Portal Website के माध्यम से आप भविष्य में जब भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा भर्ती जारी की जाएगी तब इस पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों को ई-मेल भी प्रदान किया जाएगा इसकी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि CU Chayan के माध्यम से ना ही केवल आवेदको को फायदा होने वाला है बल्कि इनके साथ साथ विश्वविद्यालयों को भी लाभ होने वाला है। यह सब प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से विश्वविद्यालयों को जब भी भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी तब वह डेशबोर्ड के माध्यम से आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Quick Look – CU चयन पोर्टल

पोर्टल का नामCU Chayan Portal
शुरू किया गयाUGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा)
कब शुरू हुआ02 मई, 2023 के दिन
किसके द्वारा शुरु किया गयाप्रोफेसर एम. जगदीश कुमार द्वारा
उद्देश्यकेंद्रीय विश्वविद्यालयों की भर्ती को ऑनलाइन के माध्यम से करवाना
लाभार्थीभारत के नागरिक (प्रोफेसर)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
CU Chayan Official Websitehttps://curec.samarth.ac.in/
टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें

CU Chayan Portal का उद्देश्य (Objective)

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा शुरू किया गया चयन पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य यही है कि जो भी प्रोफेसर यानी कि फैकल्टी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाए। इससे ना ही केवल उन्हे लाभ मिलेगा बल्कि इनके साथ साथ यूजीसी में मौजूद निरीक्षण टीम को भी फायदा होगा।

CU Chayan Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • चयन पोर्टल शुरू होने से अब जो भी आवेदक केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहा होगा उन्हें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्राप्त होगी।
  • आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत हमारे भारत में कुल 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय है। जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • CU Chayan Portal एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म है। यानी की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी प्राप्त करने हेतु एक ही जगह (CU Chayan) से ही आवेदन किया जा सकेगा।
  • जो कोई भी CU Chayan Registration करेगा उन्हे पर्सनल डैशबोर्ड प्राप्त होगा। जहा पर वो अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकता है।
  • इतना ही नहीं बल्कि यह पोर्टल केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी पर्सनल डैशबोर्ड प्रदान करेगी।
  • भारत में मौजूद सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को सीयू चयन पोर्टल की मदद से आवेदक द्वारा किए गए आवेदन की रियल टाइम ट्रैकिंग देखने को मिलेगी।
  • आवेदक भी उनके द्वारा की गई एप्लीकेशन ट्रैकिंग भी रियल टाइम में देख सकता है।
  • CU Chayan Website पर एक फीचर ऐसा भी जिसे सब्सक्राइब करके आप जब भी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती जारी होती है तब आपको ईमेल द्वारा नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।

सीयू चयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (CU Chayan Online Registration)

स्टेप 1: CU चयन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल की विजिट करनी होगी।

स्टेप 2: CU Chayan Portal Link आपको इस लेख के अंत में मिल जाएगी। जिस पर क्लिक करके आप सीधे आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको 3 डॉट के विकल्प में Register के विकल्प।पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

CU Chayan Online Registration
CU Chayan Online Registration

स्टेप 5: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर लेना है। जैसे की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।

स्टेप 6: सभी जानकारी दर्ज होने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप आसानी से CU Chayan Portal Online Registration कर सकते हैं।

CU Chayan Login @ curec.samarth.ac.in

  • सबसे पहले आप official website पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आप Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Login पेज खुलेगा। जिसमे आप ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लें।
  • उसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप CU Chayan Official Website पर Login कर सकते हैं।

CU चयन पोर्टल पर प्रोफाइल कैसे बनाए? (How to Create Profile On CU Chayan Portal)

  • सबसे पहले आपको चयन पोर्टल पर login कर लेना है।
  • लॉगिन होते ही आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • इस डैशबोर्ड में आपको बाई ओर Create a New Profile के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको प्रोफाइल का नाम और पोजिशन का प्रकार चुनना होगा।
  • Note: याद रहें की आप जो भी पोजिशन चुनोगे उसी तरह से आपको जॉब नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • इसके पश्चात आपको Save and Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मैन प्रोफाइल क्रिएट करने का पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको नीचे फोटो में बताए जा रहे 7 चरणों से गुजरना होगा।
Create Profile On CU Chayan Portal
Create Profile On CU Chayan Portal
  • सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप आसानी से चयन पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।

How to Apply for a Job through CU Chayan Portal

  • सबसे पहले आपको CU Chayan Portal Login कर लेना है।
  • लॉगिन होने के पश्चात डैशबोर्ड में से आपको बाई ओर Application के सेक्शन में Browse Vacancies के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
How to Apply for a Job through CU Chayan Portal
How to Apply for a Job through CU Chayan Portal
  • अब आपकी स्क्रीन पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में जितने भी वैकेंसी होगी उनकी पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
  • इसमें से आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने Apply to this Job के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप चयन पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CU चयन पोर्टल Contact Details

Email: [email protected]

होम पेजयहां क्लिक करें
CU Chayan Portal Link Official Websiteयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FAQs: CU Chayan Portal

प्रश्न: चयन पोर्टल किससे संबंधित है?

उत्तर: यह पोर्टल केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन प्रदान करता है। इससे आप केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते है।

प्रश्न: CU Chayan Portal Link?

उत्तर: https://curec.samarth.ac.in/

प्रश्न: CU चयन पोर्टल को कब शुरू किया गया?

उत्तर: 2 मई, 2023 के दिन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *