( श्रेष्ठ योजना 2023 | Shreshta Yojana in hindi | shreshta scheme details | shreshta scheme for sc students | श्रेष्ठ योजना इन हिंदी | श्रेष्ठ योजना क्या है | Shreshta Yojana pib | Shreshta Yojana Online Apply | Shreshta Yojana Official Website )
इस लेख “Shreshta Yojana in Hindi” में छात्रों को उच्चतम अभ्यास के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। यह योजना “Shrestha Yojana in Hindi” केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 में लॉन्च की गई है। भारत सरकार और राज्य सरकारे अलग-अलग योजनाओ के माध्यम से लोगों की सहायता करना चाहती है। जैसे की अभी-अभी केंद्र सरकार द्वारा पीएम विकास योजना चालू की गई है। इस लेख में आपको श्रेष्ठ योजना के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप श्रेष्ठ योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Highlights: Shreshta Yojana
🟠 योजना नाम | 🟢 श्रेष्ठ योजना |
🟠 SHRESHTA Full Form | 🟢 Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas |
🟠 किसने शुरू की | 🟢 केंद्र सरकार |
🟠 कब शुरू हुईं | 🟢 वर्ष 2022 |
🟠 लाभार्थी | 🟢 SC कास्ट के मेघावी छात्र |
🟠 उदेश्य | 🟢 मेघावी छात्रों को उच्चतम अभ्यास मिलना |
🟠 आवेदन करने की प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 ऑफिसियल वेबसाईट | 🟢 https://shreshta.nta.nic.in/ |
🟠 हेल्पलाइन नंबर | 🟢 011-40759000 |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
श्रेष्ठ योजना क्या है (Shreshta Yojana in Hindi 2023)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने श्रेष्ठ योजना की घोषणा की है। यानी कि यह योजना भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को उच्च अभ्यास के लिए स्कॉलरशिप देकर प्रेरित किया जाएगा। भारत सरकार का यह मानना है कि श्रेष्ठ योजना की वजह से अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को उच्च अभ्यास के लिए प्रेरणा मिलेगी। सूत्रों ने यह बताया कि जो भी अनुसूचित जाति के छात्र UPSC परीक्षा क्लियर करके IAS ऑफिसर अथवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं उसका सपना पूरा करने में श्रेष्ठ योजना महत्वपूर्ण योगदान देगी। जिसमें यह छात्र Private Residential School में बिना स्कूल फी दिए यानी कि मुफ्त में अपनी पढ़ाई कर पाएंगे।
Shreshta Yojana Latest News
इस सेक्शन में आपको सभी लैटस्ट अपडेट की जानकारी प्राप्त होगी।
18 जून को होगी National Entrance Test for Shreshta
वर्ष 2023: दोस्तों, यदि आप इस योजन में ऑनलाइन आवेदन करवाना चाहते है तो हम आपको बताना चाहते है की आप इस श्रेष्ठ योजना के तहत 24 मई, 2023 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उसके बाद दो दिन यानि की 25 और 26 मई को आपके आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उसके बाद 14 जून को Shreshta Yojana Admit Card वितरित किए जाएंगे और 18 जून को आप NETS की परीक्षा देंगे। आपको बता दें की यह exam 3 घंटे की होगी जो की 18 जून को दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक होगी। |
श्रेष्ठ योजना का उद्देश्य | Objective of Shreshtha Yojana
भारत सरकार द्वारा लॉन्च की जाने वाली सभी योजनाओं का कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता है। जिससे भारत के सभी लोगों को फायदा हो सके। वैसे ही श्रेष्ठ योजना का उद्देश्य भारत के अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को उत्तम पढाई मील शके इसलिए यह योजना शुरू की गई है। कई सारे छात्र मेघावी होने के बावजूद अपने आर्थिक परिस्थिति अच्छी ना होने के कारण या फिर कुछ अन्य कारणों की वजह से उनकी पढ़ाई रुक जाती है। तो ऐसे अनुसूचित जाति के छात्रों को स्कॉलरशिप देकर उसका सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्रेष्ठ योजना चालू की गई है। Shreshta Scheme में कक्षा वाइज अलग-अलग स्कॉलरशिप दी जाती है। कक्षा का विस्तार से विवरण आगे दिया गया हैं।
श्रेष्ठ योजना लाभार्थी की पात्रता | Beneficiary eligibility for Shreshta Yojana
श्रेष्ठ योजना के लिए लाभार्थी की पात्रता कैसी होनी चाहिए उसके बारे में नीचे दिया गया है।
- श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- श्रेष्ठ योजना का लाभ लेने वाला विद्यार्थी अनुसूचित जाति (sc) होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति का विद्यार्थी मेघावी होना चाहिए।
- लाभार्थी National Entrance Test for Shreshta (NETS) मैं उतिर्ण होना चाहिए।
- लाभार्थी के माता-पिता की वार्षिक इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
YUVIKA Young Scientist Program Registration करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
श्रेष्ठ योजना की विशेषताएं | Special Features of Shreshta Yojana
Shreshta Yojana की कई सारी विशेषताएं नीचे दी गई है।
- कक्षा 9 से 12वीं तक यानी कि Higher Education वाले छात्र श्रेष्ठ योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- भारत सरकार का मानना है कि Shreshta Yojana की मदद से जो भी छात्र 9 से लेकर 12वीं तक बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं वह संख्या कम हो जाएगी।
- श्रेष्ठ योजना में छात्रों को शिक्षा प्राइवेट स्कूल की मदद से दी जाएगी।
- श्रेष्ठ योजना के कारण छात्रों का भविष्य बेहतर बन पाएगा।
- कक्षा के मुताबिक स्कॉलरशिप की राशि भी अलग-अलग दी जाएगी।
- श्रेष्ठ योजना सबसे पहले अलग-अलग इलाकों में लागू की जाएगी।
- इस योजना में केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि उनके साथ साथ छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
- Shreshta Scheme के तहत फिलहाल हर वर्ष 3000 छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है।
श्रेष्ठ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Important Document for Shreshta Yojana
- आधार कार्ड
- आयु का प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पात्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
श्रेष्ठ योजना स्कॉलरशिप राशि | Scholarship Amount for Shrestha Yojana
भारत सरकार ने Shreshta Yojana के अंतर्गत अलग-अलग कक्षा के छात्रों के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि की घोषणा की है। जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।
कक्षा का विवरण | धनराशि |
---|---|
कक्षा 9 के लिए स्कॉलरशिप | 1 लाख |
कक्षा 10 के लिए स्कॉलरशिप | 1.10 लाख |
कक्षा 11 के लिए स्कॉलरशिप | 1.25 लाख |
कक्षा 12 के लिए स्कॉलरशिप | 1.35 लाख |
Shreshta Yojana Pib
Shreshta Yojana अभी-अभी पंजाब सरकार ने चालू कर दी है। पंजाब सरकार के मुताबिक हर साल लगभग 3000 सीट इस योजना में दी जाएगी। इसमें आगे पंजाब सरकार ने बोला है कि इस साल के दसवीं कक्षा के स्टूडेंट भी श्रेष्ठ योजना में लाभ ले सकते हैं। अगर आपको पंजाब राज्य के श्रेष्ठ योजना के बारे में अधिक जानना है तो यहां पर क्लिक करें।
श्रेष्ठ योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया | Shreshta Yojana Apply Online
दोस्तों, इस योजना के तहत आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Online Registration करना होता है जिसकी पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है।
Shreshta Yojana Online Registration
स्टेप 1: सबसे पहले आपको श्रेष्ठ योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। (आधिकारिक वेबसाईट की डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में आगे दी गई है।).
स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। जिसमे आप थोड़ा स स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Online Apply का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर दिशा निर्देशों वाला पेज खुलेगा जिसमे आपको टीक मार्क लगाकर Click Here to Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर Shreshta Yojana Registration Form खुल जाएगा। जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी, अड्रेस, स्थाई पता, और पासवर्ड भी क्रीऐट कर लेना है।
स्टेप 6: उसके पश्चात आपको सिक्युरिटी पिन दर्ज करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको otp वेरफाइ कर देना होगा।
जैसे ही आपका वेरीफिकेशन हो जाएगा तो आपको ईमेल या फिर एसएमएस के जरिए Application Number दिया जाएगा।
Shreshta Scheme Online Application Form
स्टेप 7: जैसे ही आपका registration हो जाएगा तो उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपको Complete Application Form का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 8: दोस्तों, अब आपको 7 चरणों में अपनी जानकारी को दर्ज करनी होगी। जैसे की
- Contact Details
- Personal Details
- Aadhaar Details
- Exam and Center Details
- Qualification Details
- Documents Upload
- Final Submit
स्टेप 9: दोस्तों यह सब जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको i Agree के विकल्प पर क्लिक करके Final Submission of Application के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 10: जैसे ही आप Submit के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल में एक otp सेन्ड किया जाएगा जिसे आपको वेरफाइ कर लेना होगा। वेरफाइ होते ही आपकी application सम्पूर्ण मानी जाएगी।
दोस्तों, यदि आपको इस तरह से समजने में कोई परेशानी हुई है तो आप नीचे दिए गए विडिओ को भी देख सकते हो।
हमे आशा है की इस विडिओ से आपको बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी।
Shreshta Yojana Helpline Number
दोस्तों, यदि आपको किसी भी तरह की समस्या का समाधान प्राप्त करना है या फिर योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
- हेल्पलाइन नंबर: 01169227700, 011-40759000
- ईमेल: [email protected]
अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें। |
होम पेज | यहां क्लीक करें |
अनुसूचित जाति के छात्रों की श्रेष्ठ योजना के ऊपर प्रतिक्रिया | Reaction of SC students about Shreshta Yojana Scheme 2023
जब केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने श्रेष्ठ योजना की घोषणा की तब वहां मौजूद छात्रों की प्रतिक्रिया Economics Times के मुताबिक निचे दी गई है।
Reaction of Student 01
अंजना नाम की लड़की ने बोला कि श्रेष्ठ स्कीम की मदद से मैं मेरे सपने पूरे कर पाऊंगी हालाकि मेरा सपना एक एंटरप्रेन्योर बनकर स्टार्टअप चलाना है। अंजना ने यह बोला की गुणवत्ता वाला एजुकेशन लेने में उसे बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। अंजना गाजियाबाद के गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाई करती थी।
अंजना गाजियाबाद में जहां पढ़ाई करती थी वहां पर ना तो कोई science के शिक्षक थे ना ही कोई लैब टीचर था। अभी अंजना Mahamaya Ballika Inter मैं इस योजना के अंतर्गत पढ़ाई कर रही है। जहां पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने इस योजना की घोषणा की है।
Reaction of Student 02
14 साल के अस्तित्व आनंद ने बोला कि उसे आशा है कि वह अपनी नई स्कूल में उत्साह पूर्वक पढ़ाई करेगा जोकि श्रेष्ठ स्कीम के अंतर्गत है। आनंद ने आगे बोला की जब वह मेरठ में अपनी अगली स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। वहां पर पढ़ाई का माहौल ही नहीं बन पा रहा था। जिसके कारण मैं यह उत्साह खो बैठा की मैं अपनी जिंदगी में कुछ कर पाऊंगा।
आनंद ने बोला कि अब मुझे पूरा कॉन्फिडेंस आ गया है कि मैं मेरा डॉक्टर बनने का सपना इस योजना के अंतर्गत पूरा कर सकता हूं।
दोस्तों यह दोनों उदाहरण The Economic Times मैं दिए गए हैं। अन्य योजनाओ के बारे मे जानने के लिए यहा पर क्लिक करें।
और भी पढे:
- Suposhit Mata Swasth Bal Yojana
- संचार साथी पोर्टल
- प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना
- Jan Samarth Portal in Hindi
- प्रयास योजना
Que: Shreshta full form in Hindi?
Ans: लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना
Que: श्रेष्ठ योजना कब शुरू हुईं?
Ans: 2022
Que: क्या श्रेष्ठ योजना पूरे भारत में लागू होंगी?
Ans: जी हां, फिलहाल कुछ विस्तार में लागू हुईं हैं।
Que: श्रेष्ठ योजना क्या है?
Ans: यह योजना भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई है। जिसका उद्देश्य देश के निजी आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे अनुसूचित जाति के लोगों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हो पाएगा।
Que: श्रेष्ठ योजना में कौन सी कक्षा के विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं?
Ans: 9 से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी