Sanchar Saathi Portal Kya hai 2023: आप भी संचार साथी पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने की नई ट्रिक जान लें।

( Sanchar Saathi Portal Kya hai | संचार साथी पोर्टल के बारे में | Sanchar Saathi Portal Benefits and Features | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | चोरी किए गए मोबाइल फोन को ब्लॉक कैसे करें? | Track Mobile Phone via Sanchar Saathi Portal | Know Your Mobile (KYM)

Sanchar Sathi Portal in Hindi 2023: दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने वाले ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन चोरी होने या फिर खो जाने के बाद पुलिस स्टेशन पर शिकायत करने के लिए गए होंगे। लेकिन क्या आपको आपका मोबाइल फोन वापस मिला? ज्यादातर किस्से में आपको आपका फोन वापस नहीं मिला होगा। किंतु अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सरकार द्वारा एक नया पोर्टल विकसित किया गया है जिसका नाम संचार साथी पोर्टल है। इस Sanchar Saathi Portal के माध्यम से आप अपने खोए हुए या फिर चोरी हो चुके फोन को ब्लॉक और ट्रैक भी कर सकते हो।

इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा अगर आप कोई पुराना फोन लेते हैं तो आप उस फोन की पूरी हिस्ट्री भी चेक कर सकेंगे कि क्या इस मोबाइल फोन का उपयोग किसी इलीगल काम के लिए तो नहीं किया गया? या फिर यह फोन चोरी का तो नहीं है? आदि। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संचार साथी वेबसाइट के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Sanchar Saathi Portal Kya hai

Table of Contents

संचार साथी पोर्टल क्या है? (Sanchar Saathi Portal in Hindi 2023)

दोस्तों आपको बता देना चाहते हैं कि 16 मई के दिन केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया है। संचार साथी वेबसाइट के माध्यम से आप इस तीन काम को बहुत आसानी से कर सकेंगे। जिस की सूची नीचे दी गई है।

  1. मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक करना
  2. पुराने मोबाइल फोन का केवाईएम करना
  3. सिम कार्ड का सत्यापन करना

इस तीनों फीचर्स की अधिक डिटेल जानकारी आपको इसी लेख के माध्यम से मिलने वाली है। दोस्तों, Sanchar Saathi Portal पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा विकसित किया गया है। इसके अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) और TAFCOP (Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection) जैसी सुविधाएं भी विकसित की गई है। दोस्तो, इन सभी शब्दो का मतलब आपको इसी लेख के माध्यम से मिल जाएगा। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Quick Look – Sanchar Sathi Portal Kya hai 2023

पोर्टल का नामसंचार साथी पोर्टल
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ16 मई, 2023 के दिन
विभागसंचार विभाग, भारत
किसने शुरू कियाकेंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा
उद्देश्यमोबाइल फोन से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करना
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
मोड ऑफ एप्लिकेशनऑनलाइन
Official Websitehttps://sancharsaathi.gov.in/
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

संचार साथी पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शुरू किया गया संचार साथी पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य यही है कि पूरे भारत में सभी लोगों को दूरसंचार और मोबाइल फोन से संबंधित सेवाएं उपलब्ध हो सके। इसीलिए ही इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने चोरी किए गए फोन को ब्लॉक भी कर सकेंगे और ट्रैक भी कर सकेंगे। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आप किस तरह से अपने मोबाइल फोन के आईएमइआई नंबर देख सकते हैं और सेफ्टी से जुड़ी कई सारी जानकारियां प्रदान की गई है। संचार साथी के माध्यम से आप सेकंड हैन्ड मोबाईल फोन ले रहे है तो उसकी हिस्ट्री भी देख सकोगे।

चोरी हो चुके या फिर खो चुके मोबाइल फोन को संचार साथी पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक कैसे करें?

स्टेप 1: अगर आप अपने मोबाइल फोन को ऑनलाइन ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (डायरेक्ट लिंक आर्टिकल के अंत में आपको दी जाएगी)

स्टेप 2: जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर Sanchar Sathi Portal का Home Page खुल जाएगा।

स्टेप 3: अब होम पेज पर मुख्य महीनों में आपको Citizen Centric Services के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

संचार साथी पोर्टल

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर नीचे दिए गए फोटो के अनुरूप दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको पहला ऑप्शन Block Your Lost/Stolen Mobile पर क्लिक कर देना है।

sanchar saathi portal in Hindi

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

block stolen/lost mobile

स्टेप 6: अब आपको इनमें से पहला विकल्प Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7: अब आपकी स्क्रीन पर Registration Form for blocking lost/stolen mobile खुल जाएगा।

request for blocking lost/stolen mobile

स्टेप 8: इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको खो चुके या फिर चोरी हो चुके मोबाइल फोन की जानकारी जैसे की मोबाइल की ब्रांड, कोन सी जगह पे फोन गुम हुआ, दिनांक क्या थी? आदि जानकारी और मोबाइल ऑनर की जानकारी दर्ज करनी होगी।

स्टेप 9: उसके पश्चात आपको Declaration को पढ़कर टीकमार्क ✅ लगा कर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

इस प्रकार से आप चोरी या फिर खो चुके मोबाइल फोन को Sanchar Saathi Website के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हो।

Sanchar Saathi Portal: मोबाइल फोन को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://sancharsaathi.gov.in/)

स्टेप 2: अब मुख्य मेनू में Citizen Centric Services के विकल्प पर क्लिक करके Block Your Lost/Stolen Mobile के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको दूसरा विकल्प Un-Block Found Mobile के विकल्प पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अब फिर से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Request ID (जो आपको ब्लॉक करते वक्त दी गई होगी), मोबाइल नंबर, अनब्लॉक करने का कारण, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज कर देना है।

मोबाइल फोन को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप Lost/Stolen Mobile Un-Block कर सकेंगे।

संचार साथी पोर्टल: Check Status of your Block/Un-Block Mobile

  • सबसे पहले संचार साथी की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जिसमे होम पेज पर आप Block Your Lost/Stolen Mobile के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो नया पेज खुला है उसमे आप तीसरा विकल्प Check Request Status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा।
Check Status of your Block/Un-Block Mobile
  • जिसमे आप Request ID दर्ज करें।
  • उसके पश्चात Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।

अब आपके मोबाइल फोन के स्टेटस से जुड़ी सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

संचार साथी पोर्टल TAFCOP: आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चालू है देखने की प्रक्रिया (Know Your Mobile Connections)

दोस्तों यह जानना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है कि हमारे नंबर पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम तो नहीं यूज कर रहा। यह जानकारी आप Know Your Mobile Connections के माध्यम से देख सकते है। जिसकी पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है।

स्टेप 1: Sanchar Saathi Official Website पर जाएं। ((https://sancharsaathi.gov.in/))

स्टेप 2: होम पेज पर Citizen Centric Services के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नई स्क्रीन पर दूसरा विकल्प Know Your Mobile Connections के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर दूसरा पेज ओपन होगा। जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी को दर्ज करें।

संचार साथी पोर्टल TAFCOP

स्टेप 5: उसके पश्चात Login के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे दिखाए गए फोटो के अनुरूप संबंधित जानकारी दिख जाएगी।

Know Your Mobile Connections

स्टेप 7: इसमें आप अगर आपका नंबर नहीं है तो Not My Number पर क्लिक करके Report कर सकते हो।

इस प्रकार से आप संचार साथी पोर्टल के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर कितने कनेक्शन है वो चेक कर सकते हैं।

Sanchar Saathi Portal: Know Your Mobile (KYM)

दोस्तों जब आप पुराना फोन लेते हैं तब आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है कि यह फोन पहले किसी अपराध में शामिल तो नहीं है? या फिर आप जो पुराना फोन ले रहे हैं वह चोरी का तो नहीं है यह सभी जानकारी आप केवाईएम यानी कि “नो योर मोबाइल” के माध्यम से जान सकेंगे। जिसकी पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है। दोस्तों यह जानकारी आप 3 तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं।

SMS के माध्यम से पुराने फोन की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने चालू फोन में एक SMS भेजना होगा।

स्टेप 2: SMS Format: KYM<IMEI Number>

स्टेप 3: अब आपको यह sms 14422 नंबर पर send कर देना है।

स्टेप 4: अब आपको Black Listed, Duplicate या फिर Already in Use का रिप्लाई मिलता है। तो आपको इस पुराने फोन को नहीं लेना चाहिए।

SMS के माध्यम से पुराने फोन की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

KYM Mobile App के माध्यम से पुराने फोन की जानकारी देखने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से KYM Mobile App को Install कर लेना होगा। (Android और Apple दोनो में उपलब्ध है)

स्टेप 2: इंस्टॉल होने के पश्चात आपको अपने मोबाइल से ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप 3: इसके पश्चात आपको जो भी पुराना फोन लेना है उसका IMEI नंबर दर्ज कर लेना है।

स्टेप 4: उसके बाद जैसे ही आप Check के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उस पुराने फोन का स्टेटस दिखाई देगा।

Web Portal के माध्यम से Know Your Mobile check करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ceir.gov.in website पर चले जाना है। या फिर आप सीधा इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हो।

स्टेप 2: अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप 3: इसके पश्चात आपको IMEI नंबर दर्ज कर देना है। (जो आप पुराना फोन ले रहे हो उसका IMEI नंबर)

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको Check के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अब उस पुराने फोन का स्टेटस आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। दोस्तो अगर आप किसी भी मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर देखना चाहते है तो आगे पढ़ें।

IMEI Number देखने की प्रक्रिया

दोस्तों ऊपर बताया जाए मेथड में आपको आईएमइआई नंबर की जरूरत होगी जिसे आप नीचे बताए गए तीन रास्तों से आईएमइआई नंबर का पता लगा सकते हैं।

  1. मोबाइल फोन का जो भी पैकिंग बॉक्स होगा उसमें भी आईएमइआई नंबर लिखा होगा।
  2. जिस भी मोबाइल का आईएमइआई नंबर देखना चाहते हैं उसमें आपको *#06# डायल कर देना है। उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आईएमइआई नंबर दिख जाएगा।
  3. इसके अलावा आप Setting > About > IMEI of the Mobile Device में आपको IMEI नंबर दिख जाएगा।

Sanchar Saathi Contact Details

दोस्तों यदि आपको संचार साथी पोर्टल पर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Email: [email protected]

Sanchar Saathi Portal: Latest Data

दोस्तों नवभारत टाइम्स के अनुसार एक केस ऐसा सामने आया है कि जिसमें नया सिम लेते हुए एक ही आवेदक का फोटो लगाकर 6800 नए सिम कार्ड अर्जित किए गए थे। आज की दिनांक में संचार साथी पोर्टल CEIR के माध्यम से कुल 4,84,518 मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया गया है जिसमें से 2,44,446 मोबाइल फोन ट्रेस हो चुके हैं। जबकि संचार साथी पोर्टल TAFCOP के माध्यम से 85,643 रिक्वेस्ट भेजी गई है जिसमे से 2993 रिक्वेस्ट को सॉल्व किया गया है।

Benefits & Features of Sanchar Sathi Portal

  • दोस्तों, इस पोर्टल पर आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।
  • आप बिल्कुल फ्री में ही अपने चोरी हो चुके मोबाईल को ट्रैक और ब्लॉक कर सकते है।
  • इस पोर्टल का उपयोग भारत का कोई भी नागरिक जिसका मोबाईल खो चुका है वह संचार साथी पोर्टल का उपयोग कर सकता है।
  • इस पोर्टल पर नीचे बताई गई सभी सुविधाए उपलब्ध है जैसे की
    • Block Your Stolen Mobile
    • Un-Block Your Lost Mobile
    • Check Status of your request
    • Know your Mobile Connections
    • Know Your Mobile Condition (KYM)
होम पेजयहां क्लिक करें
Sanchar Saathi Official Websiteयहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

FREE TIP: 👉 “Sanchaar Sathi Portal by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Sanchar Saathi Portal

प्रश्न: Sanchar Sathi Portal Kya hai?

उत्तर: इस पोर्टल को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत आप अपने खो चुके या फिर चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

प्रश्न: संचार साथी कोर्ट कब शुरू हुआ?

उत्तर: 16 मई, 2023 के दिन

प्रश्न: क्या संचार साथी पोर्टल के माध्यम से पुराने फोन की हिस्ट्री देख सकते हैं?

उत्तर: जी हां, बिल्कुल। इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दे रखी है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now