( jan samarth portal in Hindi | जन समर्थ पोर्टल 2023 | Jan Samarth Portal Registration | jan samarth portal loan apply online | जन समर्थ पोर्टल आवेदन प्रक्रिया | jan samarth portal benefits | jan samarth education loan | jan samarth business loan | jan samarth agri infrastructure loan )
Jan Samarth Portal अभी-अभी जून 2022 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करते वक्त बोला कि अब सारी समस्याओं का निदान एक ही जगह होने वाला है। इस पोर्टल की वजह से लोन लेने में आने वाली दिक्कते बहुत कम होने वाली है। जन समर्थ पोर्टल एक प्रकार से लोन देने वाला पोर्टल है। अब से कई सारी सरकारी स्कीम जो की लोन देने वाली होती है। वह सभी स्कीमें इस पोर्टल पर मौजूद होगी। जिसमें आप त्वरित ऑनलाइन आवेदन करके लोन का लाभ उठा सकते हो।
आज इस लेख Jan Samarth Portal in Hindi में जन समर्थ पोर्टल के बारे में सभी जानकारियां जैसे कि जन समर्थ पोर्टल (JSP) में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, जन समर्थ समर्थ पोर्टल में लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जैसी सभी जानकारियां देने वाले हैं। तो आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
Jan Samarth Portal Kya Hai
नाम | jan samarth portal (जन समर्थ पोर्टल) |
कब शुरू हुआ | वर्ष 2022 |
किसने शुरू किया | भारत सरकार |
लॉन्च किसने किया | प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी द्वारा |
लाभार्थी | लोन लेने वाली इच्छुक भारत के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.jansamarth.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 79690 76111 |
जन समर्थ पोर्टल क्या है | What is Jan Samarth Portal in Hindi
जन समर्थ पोर्टल (JSP) एक PM Kisan पोर्टल के बराबर है। यहाँ पर सरकार द्वारा चलाई जाती लोन की योजनाएं एक ही पोर्टल पर मिलती है जिसका नाम जन समर्थ पोर्टल(JSP) है। जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन के लिए लोन, बिजनेस के लिए लोन, खेती-बाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लोन जैसी सभी लोन के लिए एक ही जगह पर आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जन समर्थ पोर्टल को जुन 2022 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है।
भारत सरकार का यह मानना है कि जन समर्थ पोर्टल की वजह से भारत के नागरिकों को लोन लेने के लिए ज्यादा परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी। लोन लेने का सभी काम एक ही जगह पर हो जाएगा। जन समर्थ पोर्टल को A Unique One-Stop Digital Portal Linking Government Schemes भी बोला जाता है। नरेंद्र मोदी ने जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करते वक्त आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के बारे में भी बात की जो इस लेख में दी गई है। साथ ही साथ इस लेख Jan Samarth Portal in Hindi मे बेंको की लिस्ट भी दी गई है। जिसमे आप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हो।
जन समर्थ समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Jan Samarth Portal Registration
जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं। जिसका अनुसरण करके आप जन समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उसकी Official website पर जाना होगा। जैसे ही आप जन समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे वहां पर ऊपर की तरफ Register का बटन ऑरेंज कलर का दिखेगा।
- Register का बटन क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और CAPTCHA Code फील करके Get OTP वाला बटन पर क्लिक करेंगे।
- Gate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में आया हुआ ओटीपी डालना होगा।
- वैसे तो यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। अगर आप ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो अपना ईमेल आईडी डालकर उसमें भी Get OTP बटन दबाना होगा। और अगर आप ईमेल वेरिफिकेशन करना नहीं चाहते हैं तो आप यह स्टेप स्कीप कर सकते हैं।
- अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। आपके सामने Dashboard ओपन हो गया होगा।
जन संपर्क पोर्टल के फायदे | Jan Samarth Portal Benefits
जन समर्थ पोर्टल के फायदे नीचे दीऐ गए है।
- हाल में जन समर्थ पोर्टल पर 13 सरकारी योजनाओं जो भी लोन देती है वह सभी योजनाओं की सूची यहां एक प्लेटफार्म पर मिल जाती है।
- जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने की प्रक्रिया अत्यंत सरल है।
- जन समर्थ पोर्टल पर हाल में 4 केटेगरी पर लोन दी जाती है और 125 से अधिक लोन दाता मौजूद है।
- जन समर्थ पोर्टल पर सभी प्रकार की यानी कि एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन, खेती बाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर लोन और लाइवलीहुड लोन कैटेगरी मौजूद है।
- जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही जड़पी है।
जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य | Purpose of Jan Samarth Portal
जन समर्थ पोर्टल(JSP) हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि भारत के लोगों को लोन लेने की प्रक्रिया ज्यादा से ज्यादा सरल बनाई जाए। यहां पर मुख्यतवे 4 केटेगरी पर लोन की प्रक्रिया कर सकते हो। चार केटेगरी को मिलाकर भारत सरकार की कुल 13 योजनाओं की लिस्ट जन समर्थ पोर्टल पर दी गई है।
जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने के लिए बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। भारत सरकार का यह मानना है कि जन समर्थ पोर्टल सरकारी लोन योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। इस लेख Jan Samarth Portal in Hindi मे लोन की प्रोसेस भी दी गई है। जिसके लिए इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।
जन समर्थ पोर्टल लोन की सूची | List of Loans in jan Samarth Portal
जन समर्थ पोर्टल पर दी गई लोन की यादी नीचे मुजब है। यहां पर मुख्यतवे 4 केटेगरी में कुल 13 प्रकार की लोन मिल सकती है।
Education Loan
एजुकेशन केटेगरी में केन्द्र सरकार द्वारा 3 प्रकार की लोन मुहैया की जाती है। जिसकी यादी नीचे दी गई है।
- Central Sector Interest Subsidy
- Padho Pradesh
- Dr. Ambedkar Central Sector Scheme
Agri Infrastructure Loan
एग्रीकल्चर कैटिगरी में भी 3 प्रकार की लोन केंद्र सरकार द्वारा मुहैया की जाती है जिसकी यादी नीचे मूजब है।
- Agri Clinics and Agri Business Centers Scheme (ACABC)
- Agricultural Marketing Infrastructure (AMI)
- Agricultural Infrastructure Fund (AIF)
Business Activity Loan
बिजनेस लोन की केटेगरी में 6 प्रकार की लोन केंद्र सरकार द्वारा मुहैया की जाती है। जिसकी यादी नीचे मुझब है।
- Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
- Weaver Mudra Scheme (WMS)
- Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY)
- Pradhan Mantri Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Scheme (PM SVANidhi)
- Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS)
- Stand Up India Scheme (StandUpIndia)
Livelihood Loan
इस कैटेगरी में सिर्फ 1 प्रकार की लोन सरकार द्वारा मुहैया की जाती है। जिसकी यादि नीचे मुझब दी गई है।
- Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM)
यह 4 केटेगरी को मिलाकर कुल 13 प्रकार की लोन केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है।
जन समर्थ पोर्टल पर लोन कैसे लें | Loan Process
जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल बनाई गई है। जिसे कोइ भी भारत का लोन इच्छुक व्यक्ति आसनी से लोन के लिए apply कर सकता है। जन समर्थ पोर्टल पर 4 स्टेप्स में लोन की process होती है। जो नीचे मुजब है।
Jan Samarth Portal Loan Apply
- Check Eligibility
इस सेक्शन में 13 में से जिस भी लोन के लिए आप apply करना चाहते हैं। उसके सम्बन्धित आपको कुछ प्रश्न के उतर देने होते है। जैसे ही आपके दिए गए उतर cut off से मैच हो जाते है वैसे ही आप इस स्टेप के लिए एलिजिबल हो जाते है।
- Apply Online
इस सेक्शन में आपको आपकी कुछ सामान्य माहिती एवं जरूरी दस्तावेज upload करने होते है। जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करते ही कुछ जरूरी माहिती ऑटोमैटिक एनालिसिस हो जाएगी।
- Get Digital Approval
इस सेक्शन में 125 से ज्यादा लोन देने वाली बैंक और एजेन्सी से अलग-अलग ऑफर दी जाती है। आप जिस भी ऑफर का चयन करना चाहते है उस ऑफर के लिए बैंक या फिर एजेन्सी से डिजिटल अप्रूवल लेना होता है।
- Track your Application
इस सेक्शन में आपने जीस भी लोन के लिए apply किया है उसका स्टेटस चेक कर सकते है।
लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स | Required Documents for a Loan in Jan Samarth Portal
जरूरी डॉक्युमेंट्स की यादी नीचे दी गई है। वैसे तो अलग अलग स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज भी अलग होते है। लेकीन फिर भी कुछ सामान्य दस्तावेज की यादी इस तरह है।
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Voter ID
- Bank Statement
- Mobile No.
- Passport Photo etc…
बैंक की यादी | List of Banks for a Loan in Jan Samarth Portal
- jan Samarth Portal SBI Bank
- jan Samarth Portal Bank of Baroda
- jan Samarth Portal Punjab National Bank
- jan Samarth Portal Canara Bank
- jan Samarth Portal Union Bank
- jan Samarth Portal Bank of India
- jan Samarth Portal Central Bank of India
- jan Samarth Portal Maharashtra Bank
- jan Samarth Portal Indian Bank
- jan Samarth Portal Indian Overseas Bank
- jan Samarth Portal Punjab & Sind Bank
- jan Samarth Portal UCO Bank
- jan Samarth Portal Sidbi
- jan Samarth Portal HDFC Bank
- jan Samarth Portal Kotak Bank
- jan Samarth Portal ICICI Bank
- jan Samarth Portal HDFC BANK
- jan Samarth Portal Axis Bank
- jan Samarth Portal IDBI Bank
- JSP National Bank for Agriculture and Rural development
जन समर्थ पोर्टल कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने 1, 2, 5, 10 और ₹20 के सिक्के की एक शृंखला जारी की। यह सभी सिक्के दिव्यांग लोगों (दृष्टि बाधित) के लिए अनुकूल रहेंगे। इन सभी सिक्कों की थीम आजादी का अमृत महोत्सव(AKAM) के ऊपर है। यह सिक्के सभी लोगों के लिए आसानी से पहचाने जा सकते है।
सारांश | Summery of Jan Samarth Portal
मित्रो हमने इस लेख Jan Samarth Portal in Hindi में जन समर्थ पोर्टल के बारे में सभी जानकारियां ग्रहण की। अगर आपको फीर भी कुछ समस्या है तो आप हमें बेजिजक comments कर सकते हो। जितनी हो सके उतना जल्दी प्रत्युत्तर देंगे। और दोस्तों इस लेख को आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में दूसरों तक जरूर पहुंचाए। ताकी हम दूसरों की मदद कर सके।
अन्य योजनाओ के बारे मे जानने के लिए यहा पर क्लिक करें।
जय हिन्द।
और भी पढे:
FAQs: Jan Samarth Portal 2023
Que: जन समर्थ पोर्टल (JSP) क्या है?
Ans: जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है। जहा पर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाती 13 प्रकार की लोन की योजनाएं एक ही जगह पर मौजुद है।
Que: क्या भारत का कोई भी व्यक्ति जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए Apply कर सकता है?
Ans: जी हां बिल्कुल।
Que: जन समर्थ पोर्टल कब शुरू हुआ?
Ans: जुन 2022 में
Que: क्या हम अपनी Aplication का स्टेटस मन चाहे तब चेक कर सकते है?
Ans: जी हां।
Que: जन समर्थ पोर्टल पर कुल कितनी लोन मुहैया की जाती है?
Ans: जन समर्थ पोर्टल पर टोटल 13 प्रकार की लोन केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है।
Que: jan samarth portal kisne launch kiya?
Ans: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च कीया।
Que: Jan Samarth Portal under which Ministry?
Ans: जन समर्थ पोर्टल मिनिस्ट्री ऑफ फाइनैन्स और मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेरस के तहत है।