( UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana Online Apply | झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना के बारे में | योगी सरकार SC/ST बुनकरों के देगी सब्सिडी कैसे करें रजिस्ट्रेशन | Jhalkari Bai Kori Handloom and Powerloom Development Yojana | पात्रता | जरूरी दस्तावेज | हेल्पलाइन नंबर | ऑफिशियल वेबसाइट | ऑनलाइन आवेदन )
UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana 2023: दोस्तों योगी सरकार निरंतर आर्थिक रूप से निर्भर लोगों के लिए सरकारी योजनाएं चलाती रहती है। ऐसे में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के लिए भी योजना शुरू की गई है। असल में बात यह है कि एससी, एसटी के बुनकरों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए योगी सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम उत्तर प्रदेश झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावर लूम विकास योजना है। दोस्तों नाम से ही पता चलता है कि इस योजना के तहत एससी एसटी के लोगों को जो हथकरघा से जुड़े हैं उनके विकास के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
अगर आप भी यूपी के रहने वाले हैं और एससी एसटी से ताल्लुक रखते हैं तो आपके लिए यह योजना बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है इसीलिए हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से Jhalkari Bai Kori Handloom and Powerloom Development Yojana के बारे में ए टू जेड जानकारी देने जा रहे हैं तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप भी लाभ उठा सके।
UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana 2023 | यूपी में एससी एसटी के बुनकरों के लिए शुरू हुई योजना
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में यानी कि गत रविवार के दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया था। जिसमें यह फैसला लिया गया है कि राज्य के जो एससी/एसटी के बुनकर है उनके विकास के लिए उनको बैंक से लोन एवं सब्सिडी प्रदान की जाए। इसीलिए बुनकरो के लिए राज्य सरकार झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना की शुरुआत करने जा रही है। UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य सरकार अपने पुराने हथकरघा को विकसित करके नया पावरलूम्स लगाने के लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी।
दोस्तों इस योजना के तहत योगी आदित्यनाथ जी की सरकार एससी एसटी के बुनकरों को 80% तक अनुदान प्रदान करेगी। ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव हो सके। और वह भी राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार दो हैंडलूम खरीदने पर प्रति हैंडलूम मशीन पर 80% तक सब्सिडी प्रदान करेगी।
Quick Look – झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana |
🟠 लेख का नाम | 🟢 योगी सरकार SC/ST बुनकरों के देगी सब्सिडी |
🟠 शुरू की गई | 🟢 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
🟠 कब निर्णय लिया गया | 🟢 22 जनवरी, 2023 |
🟠 उद्देश्य | 🟢 एससी/एसटी बुनकरों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति प्रदान करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 यूपी के एससी एसटी जाति के बुनकर |
🟠 लाभ | 🟢 पावर लूम खरीदने पर 80% सब्सिडी |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 जल्द शुरू होगी |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).
UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana
यूपी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना का उद्देश्य
दोस्तों योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य यूपी में रहने वाले sc-st के बुनकरों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना है। इस योजना से केवल उनका विकास ही नहीं बल्कि इनके साथ-साथ यूपी का विकास भी संभव हो सकेगा। क्योंकि बुनकर इस योजना से अपने हथकरघा को पावर लूम्स में बदल कर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन कर सकेंगे जिसका अंत में फायदा यूपी राज्य का ही होगा। इसके लिए योगी सरकार दो हैंडलूम खरीदने पर प्रति हैंडलूम 80% की सब्सिडी प्रदान करेगी इतना ही नहीं बल्कि इनके साथ साथ 20% के लिए बैंक से लोन लेने में भी सहायता प्रदान करेंगी।
#YogiAdityanath government in Uttar Pradesh will give subsidy and technical training to handloom and power loom weavers belonging to Scheduled Caste and Scheduled Tribe categories to improve their economic and social conditions.@UPGovt pic.twitter.com/vdaYkTAZvY
— IANS (@ians_india) January 23, 2023
UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana को 3 चरणों में बांटा गया
दोस्तों यूपी झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना के तहत बुनकरों को लाभ प्रदान करने हेतु योजना को 3 चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में एससी एसटी के बुनकरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में पुराने हथकरघा एवं पावर लूम को बदलकर नई तकनीकी वाले पावर लूम की स्थापना हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी। और तीसरे चरण में हथकरघा एवं पावर लूम कार्यशाला का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार से योगी सरकार एससी एसटी के बुनकरों को उनके विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
योजना के अंतर्गत एससी एसटी के बुनकरों को 80% सब्सिडी दी जाएगी
दोस्तों अगर कोई भी एससी एसटी के लोग हैंडलूम खरीदना चाहते हैं तो उन्हें अधिकतम 2 हैंडलूम की खरीद पर प्रति हैंड लोग 80% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यानी कि मान लो कि एक हैंडलूम ₹40000 का आता है तो उन्हें एक हैंडलूम केवल ₹8000 में प्राप्त हो जाएगा।
इसी प्रकार से कोई नई आधुनिक पावर लूम खरीदना चाहता है तो उन्हें 60% या फिर अधिकतम देढ़ लाख रुपए की सब्सिडी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी। मान लो कि एक पावर लूम की कीमत ₹300000 है तो योगी सरकार उन्हें 60% सब्सिडी यानी कि ₹180000 की सब्सिडी होती है किंतु सरकार अधिकतम डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान करेंगे। और बुनकर को केवल ₹150000 का पेमेंट की करना पड़ेगा।
उसमें से भी योगी सरकार एससी एसटी के बुनकरों को ₹50000 तक का बैंक लोन भी प्रदान करने में सहायता करेगा। यानी कि बुनकरों को पावरलूम खरीदने पर अधिकतम ₹100000 ही चाहिए होंगे। यह गिनती अगर नई पावर लूम ₹300000 की आती है तब लागू की जाएगी।
यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- दोस्तों झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना के बारे में हाल ही में 22 जनवरी 2023 के दिन उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत दो हैंडलूम की खरीदी पर एससी एसटी के बुनकरों को 80% प्रति हैंडलूम सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इसके अलावा अगर sc-st के बुनकर नई तकनीकी के पावर लूम खरीदना चाहते हैं तो उन्हें अधिकतम डेढ़ लाख रुपये या फिर 60% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha and Powerloom Vikas Yojana के कारण अनुसूचित जाति व जनजाति के बुनकरों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास संभव हो सकेगा।
- इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 3 चरणों में बांटा है पहले चरण में बुल करो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा दूसरे चरण में नहीं पावर लूम या फिर हैंडलूम खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी और तीसरे चरण में कार्यशाला की स्थापना भी की जाएगी।
- इस योजना के कारण हथकरघा एवं पावर लूम इंडस्ट्री में बूस्ट देखने को मिलेगा जिसके कारण उत्तर प्रदेश राज्य का विकास संभव हो सकेगा।
- Jhalkari Bai Kori Handloom and Powerloom Development Yojana Uttar Pradesh एससी एसटी के बुनकरों को स्वावलंबी बनाने में कारगर साबित होगी।
यूपी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा।
- इसमें भी जो लोग अनुसूचित जाति व जनजाति के हैं और बुनकर हैं उन्हें ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माना गया है।
- इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी अनिवार्य है।
- पावर लूम या फिर हैंडलूम इकाई की स्थापना हेतु दी जाने वाली सब्सिडी तब ही प्रदान की जाएगी जब भूमि आपके नाम पर होगी।
- यानी कि किराए पर पावर लूम या फिर हैंडलूम इकाई की स्थापना हेतु किसी भी प्रकार की सब्सिडी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदान नहीं की जाएगी।
- आवेदक के पास बुनाई का अनुभव या फिर प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज की सूची
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- बुनाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
- इकाई के लिए जमीन का जरूरी दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- मोबाइल नंबर
- कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
उत्तर प्रदेश झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना में आवेदन कैसे करें?
दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजित की गई उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना के बारे में निर्णय लिया गया है। यह ने हाल ही में यानी 22 जनवरी, 2023 के दिन लिया गया है इसलिए अभी हम आपको इस योजना के तहत आवेदन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए असमर्थ है। किंतु आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी राज्य सरकार द्वारा योजना के आवेदन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी उसी वक्त हम आपको इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे। इसलिए हमारा आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को बुकमार्क करके जरूर रखें।
यूपी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करने के लिए आप हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
अन्य पढ़ें:
- यूपी में न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं
- यूपी सरकार शुरू करेगी पत्रकार आवास योजना
- मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना
- उत्तर प्रदेश ई सेवा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- मुखबिर योजना से ₹200000 कैसे कमाए यूपी
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “UP Jhalkari Bai Kori Hathkargha Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना यूपी
प्रश्न: यूपी में बुनकरों को कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी?
उत्तर: दोस्तों यूपी में बुनकरों को नई हैंडलूम खरीदने पर 80% सब्सिडी और पावर लूम खरीदने पर 60% सब्सिडी प्रदान की जाती है।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश में बुनकरों की आर्थिक विकास के लिए कौन सी योजना शुरू की गई?
उत्तर: दोस्तों उत्तर प्रदेश में बुनकरों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए योगी सरकार द्वारा झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना की शुरुआत की गई है।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश में नई पावर लूम खरीदने पर कितनी लोन प्रदान की जाती है?
उत्तर: अगर आप यूपी के निवासी है और एससी एसटी जाति से ताल्लुक रखते हैं तो आपको नहीं पावर लूम खरीदने पर योगी सरकार 60% की सब्सिडी प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।