पंजाब सीएम की योगशाला योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | CM Di Yogshala Program Punjab in Hindi 2023

( CM Di Yogshala Program Punjab Online Registration 2023 | सीएम की योगशाला पंजाब | Official Website | CM Yogshala Program Mobile Number Punjab | मुख्यमंत्री योगशाला प्रोग्राम क्या है | सीएम योगशाला योजना पंजाब | CM Di Yogshala Cities Mobile Number )

CM Di Yogshala Program Punjab Online Registration 2023: दोस्तों कोरोना समय के दौरान हम अच्छी तरह से देख चुके हैं कि आखिर में हमारा स्वास्थ्य ही सब कुछ है। और हमारा अच्छा स्वास्थ्य योग करने से बनता है। इसीलिए पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली की AAP सरकार की तरह एक नई योजना शुरू की जा रही है इसका नाम सीएम की योगशाला योजना है। Punjab CM Ki Yogshala Program के अंतर्गत पंजाब के जो भी लोग योग एवं मेडिटेशन सीखना चाहते हैं उनके लिए पंजाब सीएम योगशाला योजना के तहत योग इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।

दोस्तों अगर आप इस योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। क्योंकि खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से हम आपको CM Yogshala Yojana Punjab के बारे में मुझे जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

CM  Di Yogshala Program Punjab Online Registration in Hindi
CM Ki Yogshala Program

सीएम की योगशाला योजना क्या है? (CM Yogshala Program Punjab in Hindi 2023)

दोस्तों सीएम की योगशाला योजना को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में 3 फरवरी के दिन मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के कारण पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य और भी मजबूत हो सकेगा जो आने वाले कठिन परिस्थितियों में कारगर साबित होगा। अगर आप भी CM Ki Yogshala Program Punjab का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एक ग्रुप बनाना होगा जिनमें मिनिमम 25 लोग होने चाहिए। अगर आप कम से कम 25 लोग इकट्ठा होकर पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देंगे तो पंजाब राज्य सरकार द्वारा आपके ग्रुप के लिए एक योग इंस्ट्रक्टर प्रदान करेंगे जो आपको योग एवं मेडिटेशन के बारे में जानकारी देंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सीएम योगशाला प्रोग्राम को मंजूरी देते वक्त यह बात बताई गई है कि पंजाब के लोगों को हफ्ते में 6 दिन योग इंस्ट्रक्टर प्रदान किए जाएंगे। जो भी लोग CM Ki Yogshala Yojana Punjab का लाभ उठाना चाहते हैं वे हफ्ते में 6 दिन योग एवं मेडिटेशन का प्रशिक्षण ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। CM Yogshala Program बिलकुल दिल्ली की योगशाला की तरह ही काम करेगा।

Quick Look – CM Ki Yogshala 2023

🟠 योजना का नाम🟢 CM Yogshala Program
🟠 कब मंजूरी मिली🟢 3 फरवरी, 2023
🟠 किसने आरंभ की🟢 मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा
🟠 राज्य🟢 पंजाब
🟠 उद्देश्य🟢 लोगों को योग एवं मेडिटेशन का लाभ प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 पंजाब के नागरिक
🟠 CM Yogshala Mobile No.🟢 जल्द ही जारी होगा
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://cmdiyogshala.punjab.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Business Blaster Scheme

सीएम योगशाला योजना पंजाब का उद्देश्य (Objective)

पंजाब में भगवंत मान द्वारा शुरू की जाने वाली सीएम योगशाला योजना का मुख्य उद्देश्य पंजाब के लोगों को योग एवं मेडिटेशन का प्रशिक्षण प्रदान करना है। CM Yogshala Program Punjab के तहत राज्य सरकार पंजाब के लोगों को योग इंस्ट्रक्टर भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगी। आपको केवल यह ध्यान में रखना होगा कि आप 25 लोगों के ग्रुप में होने चाहिए।

Punjab CM Di Yogshala Mobile Number

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि पंजाब राज्य सरकार पंचायत के नागरिकों को योग एवं मेडिटेशन का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग इंस्ट्रक्टर प्रदान करेगा। इसके लिए पंजाब राज्य सरकार द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जो कोई भी 25 के ग्रुप में एकत्रित हो जाते है तो वह इस सीएम दी योगशाला मोबाइल नंबर +91 7669 400 500 पर कॉल कर सकते है। और योगा टीचर प्राप्त कर सकते है।

CM di Yogshala Cities

दोस्तों फिलहाल पंजाब सरकार द्वारा सीएम दी योगशाला प्रोग्राम को पंजाब के चार मुख्य शहरों में ही शुरू किया गया है। इन शहरों के लोग यदि योगा टीचर प्राप्त करना चाहते हैं तो वह ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इन शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Amritsar
  • Ludhiana
  • Patiala
  • Phagwara

CM Di Yogshala का तीसरा चरण शुरू, इन 15 शहरों को मिलेगा लाभ

सीएम दी योगशाला पंजाब के तहत पहला चरण 5 अप्रैल को, दूसरा चरण 20 जून को और अब तीसरा चरण 5 अक्टूबर से शुरू हो गया है। आपको हम बातदेना चाहते है CM Di Yogshala 3rd Phase के तहत 15 शहरों को शामिल किया गया है जिसमे मालेरकोटला, नवांशहर, तरनतारन, पठानकोट, मनसा, मोगा, रूपनगर, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर, फिरोजपुर, बरनाला, फरीदकोट, फाजिल्का, कपूरथला और फतेहगढ़ साहिब को शामिल किया गया है।

Punjab Ashirwad Yojana

CM Yogshala Program Punjab के लाभ एवं विशेषताएं

  • CM Di Yogshala Program Punjab को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से पहले शुरू किया जा सकता है।
  • CM Ki Yogshala Yojana के माध्यम से पंजाब के नागरिकों को Yog और Meditation का ज्ञान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के शुरू होने से पंजाब के लोगो के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
  • सीएम की योगशाला योजना पंजाब के तहत पंजाब के सभी लोगो को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Chief Minister Yogshala Program के तहत आपको केवल एक मिस्ड कॉल देना होगा उसके पश्चात आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Yog Instructor प्रदान किया जाएगा।
  • CM Yogshala Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको 25 लोगों का ग्रुप बनाकर आसानी से योग सिख सकते है।

पंजाब मुख्यमंत्री योगशाला योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल पंजाब के लोगो को ही मिलेगा।
  • अगर आप सीएम की योगशाला योजना पंजाब का लाभ उठाना चाहते है तो पंजाब राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देना आवश्यक है।
  • किसी भी आयु वाले लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।

School Of Eminence Yojana

CM Di Yogshala Program Punjab Online Registration (मुख्यमंत्री योगशाला योजना पंजाब में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

दोस्तों पंजाब राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट शुरू की गई है अब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

स्टेप 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। (आधिकारिक वेबसाईट की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है)

स्टेप 2: आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलने के पश्चात आप Register के विकल्प पर क्लिक करें।

cm di yogshala punjab mobile number

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ साथ अपनी जरूरी जानकारी को दर्ज करें।

cm di yogshala registration

स्टेप 4: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप Mukhyamantri Yogshala Program Punjab में Online Registration कर सकते हैं।

CM Ki Yogshala Program Login Procedure

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आप Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  • उसके पश्चात आप कैपचा कोड दर्ज करें।
  • अंत में। सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आप Login के विकल्प पर क्लिक करके CM Yogshala Program Punjab के तहत Login कर सकते हैं।

Punjab e Timber Portal

CM Yogshala Program Punjab in Hindi 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
CM Di Yogshala Official Websiteयहाँ क्लिक करें
पंजाब की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “CM Yogshala Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “CM Yogshala Program by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: CM Yogshala Yojana 2023

प्रश्न: सीएम की योगशाला योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: पंजाब

प्रश्न: CM Yogshala Program की Official website क्या है?

उत्तर: दोस्तो पंजाब राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई।

प्रश्न: Punjab CM Yogshala Program के तहत कितने लोगो का ग्रुप होना अनिवार्य है?

उत्तर: इस योजना के तहत 25 लोगों का ग्रुप होना अनिवार्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *