महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC) 2023: ऑनलाइन आवेदन व शर्ते | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi

( Mahila Samman Bachat Patra Yojana Online Apply | महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi | महिला सम्मान बचत योजना के लाभ एवं विशेषताएं | महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आवेदन कैसे करें (MSSC)

Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi 2023: दोस्तों हम सब जानते हैं कि आखिरकार महिलाओं को ही घर का कारोबार संभालना होता है। महिलाओं को ही सब्जी के लिए पैसे जुटाने पड़ते हैं या फिर अन्य घर खर्चे के लिए पैसों का इंतजाम करना होता है। ऐसे में वर्ष 2023 के बजट घोषणा करते वक्त महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है जिसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। जिसका शार्ट नाम MSSC (Mahila Samman Saving Certificate) है। इस योजना के तहत महिलाएं अपने लिए बचत आसानी से कर सकेगी।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से Mahila Samman Bachat Yojana से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि महिला सम्मान बचत योजना से महिलाओं को कितनी ब्याज दर मिलेगी?, कितने समय तक महिलाएं यह यह योजना का लाभ उठा सकती है? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi | महिला सम्मान बचत पत्र योजना ऑनलाइन आवेदन
Mahila Samman Bachat Yojana

Table of Contents

Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi (महिला सम्मान बचत योजना क्या है?)

दोस्तों यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि 1 फरवरी, 2023 बुधवार के दिन बजट घोषणा करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा है कि इस बजट में 7 मुख्य प्राथमिकताओं पर ध्यान दिया जाएगा जिसमें से एक है समावेशी विकास। इसके जरिए महिलाओं को Mahila Samman Bachat Patra Yojana का तोहफा देकर उच्चतम ब्याज (High ROI) मिल सके इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

महिला सम्मान बचत योजना नवीनतम समाचार (Latest News)

इस विभाग के जरिए या इस योजना से जुड़ी अपडेट को प्राप्त कर सकेंगे।

MSSC on TDS: योजना में अर्जित ब्याज पर नहीं कटेगा TDS

16th May, 2023: दोस्तों, कई दिनों से सभी के मन में यह समस्या हो रही थी की, क्या महिला सम्मान बचत पात्र योजना से अर्जित ब्याज पर टिडीएस (Tax Deducted at Source) कटेगा या नहीं? तो हम आपको बता देना चाहते है की हाल ही में CBDT (Central Board of Direct Tax) द्वारा नोटफकैशन जारी कर दी गई है। उसमे यह बताया गया है की अगर किसी फाइनैन्शल वर्ष के दौरान 40 हजार का ब्याज अर्जित होता है तब ही उस ब्याज पर 10% TDS काटा जाता है। और यह लिमिट सीनियर सिटिज़न के लिए 50 हजार होती है। जब की Mahila Samman Saving Certificate के तहत एक फाइनैन्शल वर्ष के दौरान अधिकतम 2 लाख का निवेश करने पर केवल 15 हजार रुपए ही अर्जित किए जाते है। इसलिए यह MSSC Scheme के तहत TDS नहीं कटेगा।

महिला सम्मान बचत योजना का खाता अब सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी खुलेगा

28th June, 2023: दोस्तों हम आपको यह अपडेट देना चाहते हैं कि अब कोई भी महिला महिला सम्मान बचत पत्र योजना अकाउंट (MSSC Account) डाकघर के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकती है। इसके लिए सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि महिलाएं सभी सरकारी बैंकों के साथ-साथ चुनी गई निजी बैंकों में भी MSSC Account खुलवा सकती है। इन प्राइवेट बैंकों में सरकार ने केवल एचडीएफसी, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक को ही मंजूरी दी है। किन्तु इन बैंकों में सेविंग खाता का संचालन करने हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अलग से होना अनिवार्य होगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 15 लाख खाते खोले गए

31st July, 2023: लोकसभा में मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। जिसमे MSSC यानि की महिला सम्मान बचत पत्र योजना से जुड़ी एक अपडेट सरकार ने दी है। आपको बात दें की वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा सत्र के दौरान यह जानकारी दी है की अब तक इस योजना के तहत लगभग 14 लाख 83 हजार बचत पत्र खाते खोले जा चुके है। और इन खातों को मिलाकर कुल 8630 करोड़ रुपए MSSC Yojana में भारत की महिलाओ द्वारा निवेश किए जा चुके है।

Quick Look – Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC)
🟠 घोषणा की गई🟢 फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा
🟠 कब घोषणा हुई🟢 वर्ष 2023 के बजट भाषण में
🟠 उद्देश्य🟢 महिलाओं को सेविंग योजना का लाभ प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 देश की महिलाएं एवं युवतियां
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 फिलहाल शुरू नहीं हुई
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता है साथ ही साथ आपको जीवन बीमा भी मिलता है।

महिला सम्मान बचत पत्र नवीनतम समाचार: देश की 1.59 लाख पोस्ट ऑफिस पर मिलेगा महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

प्यारे देशवासियों जैसे की हम सबको मालूम है कि महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान की है। घोषणा के समय यह बताया गया था कि 1 अप्रैल से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम शुरू हो जाएगी। उसी प्रकार केंद्र सरकार ने देश की 1.59 लाख पोस्ट ऑफिसों में इस योजना की शुरुआत कर दी गई है। अगर आप भी इस योजना के तहत अपना खाता खुलवाना चाहती है तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर MSSC (Mahila Samman Bachat Patra) प्राप्त कर सकती है।

Mahila Samman Bachat Yojana का उद्देश्य (Objective)

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली महिला सम्मान बचत पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बचत स्कीम में निवेश करके उच्चतम ब्याज प्रदान करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahila Samman Bachat Patra Yojana के अंतर्गत महिलाओं को 7.5 फिसदी ब्याज मिल सकेगा। महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर खर्चे आराम से निकाल सकेगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के मुख्य बिंदु

  • महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 के बजट भाषण में की गई है।
  • इस योजना के जरिए महिलाओं को बचत खाते में 7.5 फ़ीसदी ब्याज मिल सकेगा।
  • Mahila Samman Bachat Patra Yojana का लाभ देश की सभी महिलाएं उठाने के लिए पात्र होगी।
  • महिलाओं को इस योजना के जरिए निवेश करने के पश्चात जो रिटर्न मिलेगा उस पर उन्हें टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी।
  • महिला सम्मान पत्र योजना की शुरुआत इसी वर्ष 2023 में की जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना pdf

महिलाएं कब तक उठा सकेगी योजना का लाभ

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि घोषणा तो इस साल की गई है लेकिन इसकी शुरुआत भी इसी वर्ष 2023 में की जाएगी। और पूरे देश भर की महिलाएं इस योजना का लाभ 2 वर्षों तक उठाने के लिए पात्र होगी। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना को आगामी मार्च 2025 तक शुरू रखा जाएगा। इसलिए जो भी महिलाएं इस योजना के तहत निवेश करना चाहती है वह जल्द से जल्द निवेश करके 7.5 फ़ीसदी ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत की गई निवेश राशि को महिलाएं आंशिक रूप से निकासी भी कर सकेगी।

महिला सम्मान बचत योजना की पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल भारत की महिलाएं ही उठाने के लिए पात्र होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाएं अधिक से अधिक ₹200000 तक का ही निवेश कर सकेंगी।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाओं को एक फिक्स्ड 7.5 फ़ीसदी ब्याज ही प्राप्त होगा इससे अधिक नहीं।
  • इस योजना का लाभ महिलाएं 31 मार्च 2025 तक ही उठाने के लिए पात्र होंगी।

भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के तहत पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम भी चलाई जा रही है। जिसमे निवेश करने पर कुछ ही वर्ष में आपका पैसा डबल हो जाता है।

किन परिस्थिति में आप महिला सम्मान बचत खाता बंद कर सकते हैं?

दोस्तों यदि आप किसी भी समस्या के चलते महिला सम्मान बचत पत्र खाता बंद करना चाहते हैं तो किन परिस्थितियों में आप खाता बंद कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • जिसके नाम पर महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोला गया है अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में रखा था आप बंद कर सकते हो और इस खाते में जितना भी ब्याज जमा हुआ होगा वह सब आपको बिना किसी पेनल्टी से वापस प्रदान किया जाएगा।
  • जिसके नाम से महिला सम्मान बचत पत्र खाता (Mahila Samman Bachat Patra Account) खुला हुआ है उन्हें या फिर उनके परिवार में से किसी सदस्य को गंभीर बीमारी हो जाती है जिसमें मृत्यु की संभावना है तब आवेदक डॉक्टर से सर्टिफिकेट प्राप्त करके इस योजना के अंतर्गत खाता बंद करवा सकता है। इस परिस्थिति में भी लाभार्थी को जितना ब्याज इस योजना के अंतर्गत इकट्ठा हुआ होगा वह सब बिना पेनल्टी लिए प्रदान किया जाएगा।
  • यदि आपके पास कोई भी ठोस सबूत नहीं है फिर भी यह खाता बंद करवाना चाहते हैं तो जिस दिन आपने यह खाता खोला होगा उसके 6 महीने पश्चात आप महिला सम्मान बचत पत्र अकाउंट बंद करवा सकते हो। किंतु इसके लिए आपको दो पर्सेंट ब्याज का भुगतान करना होगा यानी कि आपने जितनी भी राशि जमा की होगी उस पर 7.5% की बजाए आपको केवल 5.5% ब्याज ही प्रदान किया जाएगा।

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप इस अभियान के बारे में अधिक पढ़ सकते हो।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर (Calculator)

दोस्तों हम आपको इस टेबल के जरिए यह जानकारी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपको 200000 रुपए निवेश करने पर इस योजना के अंतर्गत 2 वर्ष के पश्चात कितनी धनराशि प्राप्त हो सकेगी।

क्रमांकडिपॉजिट राशि (₹)ब्याज (%)टेन्योरअर्जित ब्याज (₹)कुल धनराशि (₹)
0110,0007.52 वर्ष150011,500
0230,0007.52 वर्ष450034,500
0350,0007.52 वर्ष750057,500
0470,0007.52 वर्ष10,50080,500
0590,0007.52 वर्ष13,5001,03,500
061,10,0007.52 वर्ष16,5001,26,500
071,30,0007.52 वर्ष19,5001,49,500
081,50,0007.52 वर्ष22,5001,72,500
091,70,0007.52 वर्ष25,5001,95,500
101,90,0007.52 वर्ष28,5002,18,500
112,00,0007.52 वर्ष30,0002,30,000

Mahila Samman Bachat Patra Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत देश की महिलाएं ₹200000 तक का निवेश करके उनसे अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकती है।
  • मान लो कि अगर कोई महिला ₹200000 का निवेश Mahila Samman Bachat Yojana के तहत करती है तो उसे ₹15000 की राशि का ब्याज मिल सकेगा।
  • इन पैसों का उपयोग महिलाएं अपने घर को चलाने के लिए कर सकेगी।
  • इस योजना को केवल महिलाओं के लिए बचत योजनाओं में शामिल किया गया है।
  • महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) से आप 2 वर्षों तक अधिक से अधिक रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट ले सकेगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में पोस्ट ऑफिस से आवेदन कैसे करें? (Mahila Samman Bachat Patra Yojana Online Apply/Post Office)

हमारी प्यारी बहनों एवं माताओं जिससे कि हमने आपको पहले ही अपडेट प्रदान कर दिया कि इस योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खुल सकता है। अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना का हिस्सा बनना चाहती है तो आप नीचे दिए थे स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस यानी कि डाक घर में जाना होगा।

स्टेप 2: वहां पर आपको अधिकारी से महिला सम्मान बचत पत्र योजना में खाता खुलवाने के लिए बताना होगा।

स्टेप 3: उसके पश्चात वह आपको Mahila Samman Bachat Patra Yojana का आवेदन फॉर्म देगा और साथ ही साथ आपकी जानकारी को ऑनलाइन भी पब्लिश करेगा।

स्टेप 4: आपको जो आवेदन फॉर्म (Form-1) दिया जाएगा उसमे आपको आपकी सामान्य जानकारी दर्ज कर लेनी होगी।

स्टेप 5: उसके पश्चात आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को भी जोड़ देना है।

स्टेप 6: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस में जमा करा देना है।

इस प्रकार से आप Mahila Samman Bachat Patra Yojana Application Form भरकर आवेदन कर सकती हैं।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi: के बारे में हमने आपको सभी जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहती है तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चली जाए। जहां पर आपको “Govt Yojana” सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
केन्द्र सरकार की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

अन्य पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Mahila Samman Bachat Patra Yojna by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Mahila Samman Bachat Yojana (MSSC)

प्रश्न: महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा कब व किसके द्वारा की गई?

उत्तर: इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 के बजट भाषण के दौरान की गई।

प्रश्न: महिलाओं के लिए बजट सत्र में कौन सी योजना शुरू की गई?

उत्तर: Mahila Samman Bachat Patra Yojana (MSSC)

प्रश्न: MSSC योजना का लाभ महिलाओं को कब तक प्राप्त होगा?

उत्तर: 31 मार्च, 2025 तक ही प्राप्त होगा।

प्रश्न: Mahila Samman Bachat Patra Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 में बजट सत्र में भाषण के दौरान की गई। जिसमे महिलाओं को एक निश्चिंत निवेश पर 7.5% ब्याज दिया जाता है। अधिक जानने के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें।

प्रश्न: Mahila Samman Bachat Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी सरकार द्वारा जब आधिकारिक वेबसाइट शुरू होगी उसके पश्चात ही हम आपको दे सकते हैं।

प्रश्न: महिला सम्मान बचत योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: अभी सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया गया। किंतु आप बेफिक्र रहें जब भी सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले जानकारी देंगे।

प्रश्न: महिला सम्मान सैविंग सर्टिफिकेट आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: 1 अप्रैल, 2023

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now