एलआईसी धन वृद्धि योजना 2023: LIC Plan No 869 दे रहा है डबल फायदा | LIC Dhan Vriddhi Yojana in Hindi Policy Calculator

( LIC Dhan Vriddhi Yojana Policy Calculator in Hindi | एलआईसी धन वृद्धि योजना | Eligibility | Online Registration | LIC Dhan Vriddhi Policy Buy Online | LIC Dhan Vriddhi Benefits and Features | Official Website | हेल्पलाइन नंबर )

LIC धन वृद्धि योजना 2023: दोस्तों भारत की सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी कि एलआईसी समय-समय पर अधिक से अधिक लोगों को जीवन बीमा प्रदान करने हेतु नई नई योजना शुरू करती है। कुछ इसी प्रकार ही हाल ही में उन्होंने एक नई जीवन बीमा योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत भारत के नागरिक अपने पैसों का निवेश करके खुद के साथ-साथ अपने परिवारों को भी वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते है। इस योजना का नाम एलआईसी धन वृद्धि योजना है। जिसे LIC Plan No 869 भी बोला जाता है।

तो क्या आप भी LIC Dhan Vriddhi Policy Buy करना चाहते हो या नहीं इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख इस योजना की डिटेल जानकारी प्रदान करेगा। जिसकी मदद से आप इस योजना के बारे में सुक्ष्म में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
LIC Dhan Vriddhi Yojana in Hindi Policy Calculator | एलआईसी धन वृद्धि योजना

Table of Contents

एलआईसी धन वृद्धि योजना क्या है? (LIC Dhan Vriddhi Yojana in Hindi 2023)

एलआईसी धन वृद्धि योजना भारत के लोगों को बचत के साथ साथ जीवन सुरक्षा भी प्रदान करती है। एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि यह LIC Dhan Vriddhi Plan एक non-linked, नोन पार्टिसिपेटिंग, बचत और सिंगल प्रीमियम प्लान है। जिसमें निवेश करके भारत के नागरिक डबल फायदे के रूप में बचत के साथ-साथ निवेश की सुरक्षा भी प्राप्त कर सकते है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि LIC Dhan Vriddhi Yojana निवेशक के परिवार को आर्थिक सपोर्ट प्रदान करती है खास करके तब जब निवेशक की मृत्यु हो जाती है।

LIC Plan No 869 जीवित बीमित व्यक्ति के लिए मैच्योरिटी की तारीख पर एकमुश्त राशि की गारंटी भी प्रदान करता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से एलआईसी धन वृद्धि प्लान ₹1000 के निवेश पर अधिकतम ₹75 तक की गारंटी प्रदान करता है।

Quick Look – Dhan Vriddhi Policy Plan 2023

🟠 प्लान का नाम🟢 धन वृद्धि योजना
🟠 शुरू की गई🟢 LIC द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 23 जून, 2023
🟠 उद्देश्य🟢 सिंगल प्रीमियम पर जीवन बीमा प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 भारत के नागरिक
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://licindia.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

LIC धन वृद्धि योजना का उद्देश्य (Objective)

एलआईसी द्वारा धन वृद्धि योजना शुरू की गई है जिसका एकमात्र यही उद्देश्य है कि भारत के लोगों को एक सिंगल प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ उपलब्ध करवाना है। जिसके चलते यदि निवेशक कि किसी कारणवश मृत्यु होती है उनके परिवारों को आर्थिक कटौती का सामना ना करना पड़े।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी में मिलेगा टैक्स बेनेफिट

जी हा दोस्तों, यदि आप LIC धन वृद्धि स्कीम के तहत पैसों का निवेश करते हो तो आपको भी सेक्शन 80 C के तहत टैक्स का बेनेफिट मिलने वाला है। आपको बताना चाहते है की आपको इस पॉलिसी के तहत 1.50 लाख रुपए का टैक्स बेनेफिट मिल सकता है।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी के लाभ (Benefits)

  • धन वृद्धि पॉलिसी का एक बहुत बड़ा फायदा यह है की इसके तहत आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  • इनकम टैक्स की कलम 80C के मुताबिक निवेशक को डेढ़ लाख रुपए तक की छूट इनकम टैक्स में मिलती है।
  • इसके अलावा बीमित जीवित व्यक्ति की मैच्योरिटी की तिथि पर एकमुश्त भुगतान का लाभ भी दिया जाता है।
  • यदि निवेशक बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को LIC Dhan Vriddhi Yojana का लाभ मिलता है।
  • एलआईसी धन वृद्धि प्लान के तहत निवेशक पॉलिसी के दौरान कभी भी सरेंडर भी कर सकता है।
  • LIC Dhan Vriddhi Policy के तहत आपको मिनिमम 1 लाख 25 हजार का निवेश करना होता है उसके पश्चात आवेदक 5000 के गुणांक में निवेश कर सकता है।
  • यदि कोई भी निवेशक धन वृद्धि योजना में निवेश करता है तो निवेश के पश्चात जब 3 महीने पूरे हो जाते हैं तो वह लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकता है।

दोस्तों, यदि आप Sidbi बैंक से लोन लेना चाहते हो तो आप Sidbi Saath Loan Yojana का लाभ उठा सकते हो।

Dhan Vriddhi Plan (869) Eligibility

  • इस योजना के तहत भारत के नागरिक ही निवेश करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की आयु 32 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से कनेक्ट होने अनिवार्य है।

LIC धन वृद्धि पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (JPEG Format)
  • सिग्नेचर (JPEG Format)
  • पैन कार्ड (PDF File)
  • Cancelled Cheque

LIC Dhan Vriddhi Plan 869 Details in Hindi

जो भी निवेशक धनवृद्धि प्लान के तहत निवेश करना चाहता है उनके लिए एलआईसी द्वारा दो ऑप्शन दिए जाते हैं। निवेशक दोनों में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर सकता है। इन दोनों ऑप्शन की जानकारी नीचे दी गई है।

  1. पहला ऑप्शन:- मूल बीमा राशि के लिए प्रीमियम का 1.25 गुना
  2. दूसरा ऑप्शन:- मूल बीमा राशि के लिए प्रीमियम का 10 गुना
  • देश का कोई भी निवेशक धन वृद्धि पॉलिसी में 10, 15 और 18 वर्ष के लिए निवेश कर सकता है।
  • पहले ऑप्शन में यदि निवेशक द्वारा निवेश किया जाता है तो प्रति ₹1000 पर 10 वर्ष के लिए ₹60 से लेकर ₹70, 15 वर्ष के लिए ₹65 से लेकर ₹75 और 18 वर्ष के लिए भी प्रति ₹1000 पर ₹65 से लेकर ₹75 का रिटर्न मिलता है।
  • इसी प्रकार से दूसरे ऑप्शन में प्रति ₹1000 पर 10 वर्ष के लिए 25 रुपए से लेकर ₹35 का रिटर्न 15 वर्ष के लिए ₹30 से लेकर ₹40 का रिटर्न और 18 वर्ष के लिए ₹30 से लेकर 40 रुपया का रिटर्न निवेशक प्राप्त कर सकता है।
  • आवेदक कम से कम 90 दिन से लेकर 8 वर्ष तक धन वृद्धि योजना में निवेश कर सकता है।

धन वृद्धि पॉलिसी ऑफलाइन खरीदने की प्रक्रिया (How to Register Offline for LIC Dhan Vriddhi Yojana)

  • यदि आप एलआईसी का धन वृद्धि प्लान खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एलआईसी ऑफिस में या फिर एलआईसी के एजेंट की मुलाकात करनी होगी।
  • यदि आप ऑफिस या फिर एजेंट के पास जा रहे हैं तो एलआईसी के अधिकारी से Dhan Vriddhi Yojana Application Form प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर लेना है और साथ ही साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इस प्रकार से जब आपका आवेदन को पूरी तरह से तैयार हो जाए तो आपको उसी कार्यालय या फिर उसी एजेंट के पास फॉर्म को जमा करा देना है।
  • उसके पश्चात आपके आवेदन फॉर्म की पूरी तरह से जांच की जाएगी और सही होने पर धन वृद्धि प्लान का लाभ दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से LIC धन वृद्धि पॉलिसी के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं।

Dhan Vriddhi Policy Last Date

दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले ही यह जानकारी दे दी की इस पॉलिसी को एलआईसी द्वारा 23 जून को शुरू किया गया है। यदि आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हो तो 30 सितंबर, 2023 से पहले निवेश जरूर कर लें। क्योंकि उसके पश्चात एलआईसी द्वारा यह पॉलिसी बंद कर दी जाएगी।

How to Buy Online LIC Dhan Vriddhi Policy? (ऑनलाइन एप्लिकेशन)

स्टेप 1: Dhan Vriddhi Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे दी गई है)

स्टेप 2: जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको Dhan Vriddhi Yojana का पोस्टर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

How to Buy Online LIC Dhan Vriddhi Policy

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको इस योजना की डिटेल जानकारी मिलेगी। जिसमे सबसे नीचे Click to Buy Online के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

LIC'S Dhan Vriddhi 869 plan

स्टेप 5: इसके पश्चात आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखेगी जिसे आपको रेडी कर लेना है। उसके बाद आपको जो जो प्रश्न पूछे जाते है उसका जवाब देते जाना है। जैसे की Contact Details, Bank Account Details आदि।

स्टेप 6: सबसे लास्ट में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप Dhan Vriddhi Yojana Online Apply कर सकते हो।

Lic Dhan Vriddhi plan Policy Calculator

दोस्तों, यदि आप 40 की उम्र में 15 वर्षों के लिए 10 लाख का सम अशुर्ड करते हो। तो आपको सिंगगल प्रीमियम 8 लाख 63 हजार 800 रुपए का भरना होता है। और जब 15 वर्षों के पश्चात आपका धन वृद्धि प्लान Mature हो जाता है तो आपको Sum Assured प्लस Guaranteed Addition का लाभ मिलता है। यानि की इस केस में आपको 10 लाख प्लस 11 लाख 25 हजार मिलाकर कुल 21 लाख 25 हजार रुपए मिल सकते है। फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी एजेंट का कान्टैक्ट जरूर करें। या फिर एलआईसी की ऑफिस की विज़िट करें।

Dhan Vriddhi Yojana Helpline Number

दोस्तों, यदि आपको इससे अधिक जानकारी या फिर कोई समस्या दर्ज करना चाहते है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कॉन्टैक्ट कर सकते हो।

  • Helpline Number:- 022-26545016
होम पेजयहां क्लिक करें
LIC Official Websiteयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Dhan Vriddhi Yojana (Plan 869)

प्रश्न: धन वृद्धि योजना किसके द्वारा शुरु की गई है?

उत्तर: LIC द्वारा

प्रश्न: LIC Dhan Vriddhi Policy में कितना निवेश करना होता है?

उत्तर: मिनिमम 1 लाख 25 हजार

प्रश्न: LIC Dhan Vriddhi Plan कोन खरीद सकता है?

उत्तर: भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 32 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक है।

प्रश्न: क्या lic धन वृद्धि पॉलिसी में टैक्स बेनेफिट मिलता है?

उत्तर: जी हा, आपको 1.50 लाख रुपए तक का टैक्स बेनेफिट मिल सकता है।

प्रश्न: एलआईसी धन वृद्धि योजना की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 30 सितंबर, 2023

Disclaimer: दोस्तों, यहां पर हमने आपको LIC द्वारा शुरू की गई Dhan Vriddhi Yojana (Policy) की जानकारी दी है। यदि आप इसमें निवेश करना चाहते है तो कृपया करके आप पहले एलआईसी (LIC) की ऑफिस या फिर किसी ट्रस्टेड lic agent से मुलाकात करने के बाद ही निवेश करें। क्योंकि आपको निवेश करने से पहले सारी जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर निवेश करते है तो इसमें संपूर्ण रिस्पांसिबिलिटी आपकी होगी।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now