सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है? 2023: रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम | Cent Surakshit Samriddhi Scheme in Hindi

( Cent Surakshit Samriddhi Scheme Online Apply in Hindi | सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम | Eligibility Criteria | Benefits and Features | Cent Surakshit Samriddhi Life Insurance Scheme Kya hai )

Cent Surakshit Samriddhi Yojana 2023: दोस्तों भारत की जानी-मानी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने ग्राहकों को बेहतर रिटर्न के साथ साथ लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान करने हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना है। Central Bank of India – Cent Surakshit Samriddhi Scheme के माध्यम से आप जो भी पैसे निवेश कर रहे हैं उसका सिक्योर रिटर्न तो प्राप्त कर ही सकते हो साथ ही साथ लाइफ इंश्योरेंस यानी कि जीवन बीमा (Jeevan Bima) भी प्राप्त कर सकेंगे।

तो चलिए आज आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है?, इस योजना की पात्रता क्या है?, क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे? आदि की जानकारी आपको इस लेख से प्राप्त होने वाली है। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Cent Surakshit Samriddhi Scheme in Hindi | सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है? (Cent Surakshit Samriddhi Scheme in Hindi)

दोस्तों इस योजना को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया है। सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के माध्यम से आप जितनी भी धनराशि का निवेश करते हो उसका एक सुरक्षित रिटर्न तो प्राप्त होता ही है उनके साथ साथ हर महीने जितनी राशि जमा करते हो उनका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर भी प्राप्त होगा। यानी कि दोस्तों Cent Surakshit Samriddhi Scheme डिपाजिट योजना के अलावा लाइफ इंश्योरेंस योजना भी है। यह एक रिकरिंग डिपॉजिट योजना है जिसके अंतर्गत हर महीने ₹10000 से लेकर ₹100000 तक निवेश कर सकेंगे।

Highlights – Cent Surakshit Samriddhi Yojana 2023

योजना का नामसेंट सुरक्षित समृद्धि स्कीम
शुरू की गईसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
कब शुरू हुई12 मई, 2023 के दिन
स्कीम का प्रकाररिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
उद्देश्यलाभार्थियों को रिकरिंग डिपॉजिट के साथ साथ जीवन बीमा (Life Insurance) भी प्रदान करना
लाभार्थीसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खातेदार
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.centralbankofindia.co.in/en
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

सेंट सुरक्षित समृद्धि स्कीम का उद्देश्य (Objective)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई रिकरिंग डिपॉजिट जिसका नाम सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना है उसका एकमात्र उद्देश्य यही है कि उनके खातेदारों को रिकरिंग डिपॉजिट के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान की जाए। इस योजना के अंतर्गत हर महीने आप जितने भी पैसे की किस्त का भुगतान करते हैं उनका 100 गुना रिटर्न और 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस भी प्राप्त कर सकते हैं।

एक इसी प्रकार की स्कीम एलआईसी द्वारा भी शुरू की गई है जिसका नाम एलआईसी धन वृद्धि प्लान है। जिसके अंतर्गत भी आपको लाइफ इन्श्योरेन्स के साथ साथ अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।

Cent Surakshit Samriddhi Scheme के मुख्य बिंदु

  • सेंट सुरक्षित समृद्धि स्कीम के अंतर्गत आप ₹10000 से लेकर ₹100000 तक की राशि हर महीने किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं।
  • आप जो भी राशि हर महीने किस्त के रूप में जमा करेंगे उनका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर आपको प्राप्त होगा।
  • इसके साथ साथ जब मैच्योरिटी स्टेज आएगा तब आपने जितना भी हर महीने इंस्टॉलमेंट जमा किया होगा उनका 100 गुना रिटर्न भी प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं किंतु इसके लिए जब आप सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना में खाता खुलवाने हो उसके 6 महीने बाद लोन का लाभ उठा सकते हैं।
  • Cent Surakshit Samriddhi Scheme की मैच्योरिटी स्टेज 7 वर्ष है। यानी की आप जो भी अमाउंट हर महीने किस्त के रूप में जमा करेंगे वह आपको 84 महीनों तक जमा कराना होगा।

Cent Surakshit Samriddhi Scheme Calculator

दोस्तों जिस प्रकार से हमने आपको यह जानकारी दी कि आप इस योजना के अंतर्गत हर महीने ₹10000 से लेकर ₹100000 तक की धनराशि का निवेश कर सकते हैं। नीचे दिए गए टेबल से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि आप कितनी राशि का निवेश करते हैं तो उनके सामने आपको कितना फायदा प्राप्त होता है। इस टेबल को आप ध्यान पूर्वक जरूर देखें।

क्रमांकनिवेश राशि प्रति महीना (₹)मैच्योरिटी स्टेज (वर्ष)टोटल इन्वेस्टमेंटलाइफ इंश्योरेंस (₹)7 साल के बाद मिलने वाला अमाउंट (₹)
0110,000078,40,00010,00,00010,00,000
0220,0000716,80,00020,00,00020,00,000
0330,0000725,20,00030,00,00030,00,000
0440,0000733,60,00040,00,00040,00,000
0550,0000742,00,00050,00,00050,00,000
0660,0000750,40,00060,00,00060,00,000
0770,0000758,80,00070,00,00070,00,000
0880,0000767,20,00080,00,00080,00,000
0990,0000775,60,00090,00,00090,00,000
101,00,0000784,00,0001,00,00,0001,00,00,000

Cent Surakshit Samriddhi Scheme Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना के तहत भारत के केवल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खातेदार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से लेकर 50 साल होनी अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत आप हर महीने 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए ही जमा करवा सके है। ना ही इससे कम और ना ही इससे ज्यादा।

Cent Surakshit Samriddhi Account Opening के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट खाता नंबर
  • ब्लैंक चेक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Note: इसके अलावा भी अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। जिसे आप बैंक जाकर पता लगा सकते है।

सेन्ट सुरक्षित समृद्धि स्कीम के लाभ (Benefits & Features)

  • 100 Times Return: इस योजना में आप निवेश करके महीने में निवेश किए गए अमाउन्ट का 100 गुना रिटर्न प्राप्त कर सकते हो।
  • 100 Times Life Insurance: इस योजना के तहत आपको 100 गुना जीवन बीमा भी प्राप्त होता है।
  • Maturity Stage: इस योजना के तहत आप 7 वर्ष के लिए जीवन बीमा यानि की Life Insurance Claim कर सकते है।
  • Monthly Installment: आप इस स्कीम के अंतर्गत 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का इन्स्टॉल्मेन्ट अपने हिसाब से सुनिश्चित कर सकते हो।

सेंट सुरक्षित समृद्धि खाता कैसे खोले? (Cent Surakshit Samriddhi Scheme Online Apply)

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर चले जाना है।
  • वहा पर आपको बैंक कर्मचारी को सेंट सुरक्षित समृद्धि स्कीम के अंतर्गत खाता खोलने के लिए बोलना होगा।
  • उसके बाद वह आपको Cent Surakahit Samriddhi Scheme Application Form देगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज कर देनी है। उसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को भी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को उसी बैंक शाखा में जमा करवा देना है।
  • उसके पश्चात हर महीने आपको इंस्टॉलमेंट जमा करते रहना होगा। और मैच्योरिटी स्टेज आने पर आपको लाभ प्राप्त हो जाएगा।

इस प्रकार से आप Central Bank of India – Cent Surakshit Samriddhi Scheme Online Apply कर सकते हैं।

Cent Surakshit Samriddhi Yojana Last Date

दोस्तों, अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको बता देना चाहते है की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसलिए आप इस योजना के तहत फिलहाल तो अकाउंट खुलवा सकते हो। यदि last date बैंक की ओर से जारी की जाती है तो हम आपको इसी लेख के जरिए जानकारी प्रदान करेंगे।

Helpline Number

दोस्तों, अगर आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या फिर किसी समस्या का सोल्यूशंस प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

  • Cent Surakshit Samriddhi Scheme Helpline Number:- +91 922 390 1111

Conclusion:

दोस्तों हमने आपको सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के बारे में सभी जानकारी इस लेख के जरिए उपलब्ध करवा दी है। इस योजना के तहत आंशिक निकासी करने के भी नियम बनाए गए है। जिसे आप बैंक जाकर पता लगा सकते है। और यदि आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो पहले बैंक जाकर सम्पूर्ण नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद ही आप निवेश करें।

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

Also Read:

FREE TIP: 👉 “Cent Surakshit Samriddhi Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Cent Surakahit Samriddhi Recurring Deposit Scheme

प्रश्न: Cent Surakahit Samriddhi Yojana Kya hai?

उत्तर: इस स्कीम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया है। यह स्कीम एक रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के अलावा लाइफ इंश्योरेंस स्कीम भी है। जिसके अंतर्गत आप मुनाफा तो प्राप्त कर ही सकेंगे साथ साथ आपको जीवन बीमा भी प्राप्त होगा।

प्रश्न: Cent Surakshit Samriddhi Scheme Maturity Stage Kya hai?

उत्तर: 7 years.

प्रश्न: सेंट सुरक्षित समृद्धि स्कीम के तहत कितना जीवन बीमा मिलता है?

उत्तर: निवेश राशि का 100 गुना।

प्रश्न: Cent Surakshit Samriddhi Yojana किस बैंक द्वारा शुरू की गई है?

उत्तर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now